ईटानगर : मूसलाधार बारिश के कारण अरूणाचल प्रदेश के पापुमपारे जिले में भूस्खलन से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है.
शुक्रवार तड़के हुए भूस्खलन से एक परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो गई.
भूस्खलन की यह घटना के पापुमपारे जिले में हुई. मृतकों में टिन मार्टिन, ताना जॉन, ताना यासम और याबुंग लिंग्डम शामिल हैं.
बता दें कि इससे पहले पूर्वोत्तर के ही मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
मिजोरम में बीते 24 जून को 48 घंटों के भीतर तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर 5.5 की तीव्रता वाला भूकंप आज तड़के 4:10 बजे मिजोरम के 27 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में चम्फाई में आया.
इसके पहले 22 जून को भी पूर्वी मिजोरम के चंफई इलाके में और म्यांमार से लगे अन्य पूर्वोत्तर के राज्यों में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कारण इमारतों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों सहित 31 ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए थे.