नई दिल्लीः देश के कई नेता अनुच्छेद 370 को अच्छा और बुरा साबित करने में लगे हैं. केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद अलगाववादियों का प्रभुत्व खत्म होगा.
गुजरात से राज्यसभा सदस्य मंडाविया ने कहा कि राजनीतिक हितों से प्रभावित लोग और अलगावादी चाहते थे कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बना रहे ताकि उनका एजेंडा चलता रहे.
उन्होंने कहा, प्रत्येक भारतीय हमेशा से चाहता था कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बने. अंतत: उनका उनकी इच्छा पूरी करना हमारा कर्तव्य है.
मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से अनुच्छेद 35 ए और अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों के समाप्त होने के साथ पूरी हुई.
पढ़ेंः 370 हटाना देशहित का मुद्दा है, धर्म से इसे ना जोड़ें: रिजिजू
मंड़ाविया ने कहा कि जम्मू कश्मीर से का विशेष दर्जा खत्म हो गया है. अब अलगाववादियों का प्रभुत्व खत्म होगा.
जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाए जाने से दोनों जगह का विकास होगा.