नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान वह रोड शो भी करेंगे. केजरीवाल ने लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की है. इससे पहले रविवार को दिन में केजरीवाल ने अपनी पार्टी का 'गारंटी कार्ड' जारी किया, जिसमें 10 गारंटी दी गई हैं. 'आप' के इस 'गारंटी कार्ड' को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए इसे झूठा करार दिया है.
गौरतलब है कि केजरीवाल ने आठ फरवरी को प्रस्तावित चुनाव से पहले, रविवार को अपनी पार्टी का 'गारंटी कार्ड' जारी किया, जिसमें 10 गारंटी दी गई हैं. 'आप' के गारंटी कार्ड में छात्रों को नि:शुल्क सार्वजनिक यात्रा और कच्ची कॉलोनियों को आधारभूत सुविधाएं देने के साथ पानी और बिजली मुफ्त देने की बात कही गई है.
केजरीवाल का 'गारंटी कार्ड' झूठा
इस बीच मनोज तिवारी ने केजरीवाल द्वारा जारी किए जाने वाले 'गारंटी कार्ड' को झूठ का कार्ड बताया है. उन्होंने इसे अगले 5 साल के लिए दिल्ली की जनता को बोले जाने वाला 10 झूठ बताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता अपने मुख्यमंत्री से जानना चाहती है कि वे 10 कामों की गारंटी देने से पहले उन 70 वादों का हिसाब दें. क्या 5 साल बिना गारंटी वाली सरकार अरविंद केजरीवाल ने चलाई?
वादे करना और उन्हें पूरा करना अलग बात
मनोज तिवारी ने कहा कि वादे करना और उन्हें पूरा करने में अंतर होता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता से 70 वादे तो किए, लेकिन जब पूरा करने की बारी आई तो और नए वादे करके वह जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
पढे़ं : विस्तार से जानिए, क्या-क्या हैं 'केजरीवाल की 10 गारंटी'
AAP की कथनी और करनी में अंतर
आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में कितना बड़ा फर्क है. वह इस बात से समझा जा सकता है कि वह घोषणा पत्र जारी करने से पहले उन कामों की गारंटी दे रही है, जो उसने अपने 5 साल के कार्यकाल में किए ही नहीं. इससे स्पष्ट होता है कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में अपनी हार को सामने देखकर डर रही हैं.
200 यूनिट बिजली मार्च तक ही मुफ्त क्यों?
तिवारी ने कहा कि केजरीवाल के गारंटी कार्ड में बिजली का मुद्दा सबसे पहले है. मुख्यमंत्री जनता को बताएं कि 200 यूनिट मुफ्त बिजली वाली बात कहने के बाद उन्होंने बिजली कम्पनियों को मार्च तक ही बिजली मुफ्त देने की गारंटी क्यों दी है? तारों के जंजाल को हटाने की गारंटी देने वाले केजरीवाल बताएं कि यह काम 5 सालों में क्यों नहीं हुआ? यदि तारों के जंजाल समय रहते हटा दिए जाते तो दिल्ली में हो रही आग लगने की दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती थी.
भाजपा जल्द शुरू करेगी प्रचार प्रसार
आपको बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा का भी प्रचार अभियान जल्द ही शुरू होने वाला है. इस अभियान में पार्टी के सभी दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. इसके लिए पार्टी ने 100 से ज्यादा दिग्गज नेताओं से सम्पर्क साधा है.
दिल्ली भाजपा को अब तक प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, नित्यानंद राय, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और शाहनवाज हुसैन की तरफ से प्रचार करने की सहमति मिल चुकी है.
प्रधानमंत्री पार्टी को राष्ट्रीय राजधानी में जिताने के लिए तीन बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे. अमित शाह 6 और राजनाथ सिंह 7 से 10 रैलियों को संबोधित करेंगे.
जरूरत पड़ने पर बढे़ंगी रैलियां
सूत्रों ने यह भी बताया कि जरूरत पड़ने पर इन नेताओं की रैलियों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है. दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रचार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इन दोनों नेताओं की सभा मांग के अनुसार तय की जाएगी.