ETV Bharat / bharat

मनोज कुमार बने त्रिपुरा के मुख्य सचिव - त्रिपुरा के मुख्य सचिव मनोज कुमार

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को त्रिपुरा सरकार में नया सचिव नियुक्त किया गया है. जानें विस्तार से....

etv bharat
विप्लव कुमार
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 9:38 AM IST

अगरतला : त्रिपुरा सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को नया सचिव नियुक्त किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सन् 1990 बैच के त्रिपुरा कैडर के आईएएस अधिकारी और मौजूदा अवर मुख्य सचिव (बिजली, वित्त एवं विन विभाग) मनोज कुमार 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे उसुरूपति वेंकटेश्वरलु का स्थान लेंगे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि मनोज कुमार पहली दिसंबर को कार्यभार ग्रहण करने के बाद सामान्य प्रशासन (गोपनीय, कैबिनेट, कार्मिक एवं प्रशिक्षण), वित्त व गृह (जेल व अग्निशमन छोड़कर) विभाग का दायित्व संभालेंगे.

मुगल त्रिपुरा की सांस्कृतिक विरासत को नष्ट करना चाहते थे : बिप्लव देव

मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव प्रशासनिक फेरबदल में अवर मुख्य सचिव एस.के. राकेश और कुमार आलोक, प्रधान सचिव शशि रंजन कुमार व लैहलिया डारलोंग तथा विशेष सचिव शैलेंद्र सिंह के प्रभार बदले हैं.

अगरतला : त्रिपुरा सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को नया सचिव नियुक्त किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सन् 1990 बैच के त्रिपुरा कैडर के आईएएस अधिकारी और मौजूदा अवर मुख्य सचिव (बिजली, वित्त एवं विन विभाग) मनोज कुमार 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे उसुरूपति वेंकटेश्वरलु का स्थान लेंगे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि मनोज कुमार पहली दिसंबर को कार्यभार ग्रहण करने के बाद सामान्य प्रशासन (गोपनीय, कैबिनेट, कार्मिक एवं प्रशिक्षण), वित्त व गृह (जेल व अग्निशमन छोड़कर) विभाग का दायित्व संभालेंगे.

मुगल त्रिपुरा की सांस्कृतिक विरासत को नष्ट करना चाहते थे : बिप्लव देव

मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव प्रशासनिक फेरबदल में अवर मुख्य सचिव एस.के. राकेश और कुमार आलोक, प्रधान सचिव शशि रंजन कुमार व लैहलिया डारलोंग तथा विशेष सचिव शैलेंद्र सिंह के प्रभार बदले हैं.

Intro:Body:

मनोज कुमार त्रिपुरा के मुख्य सचिव बने

अगरतला, (आईएएनएस)| त्रिपुरा सरकार ने गुरुवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को नया सचिव नियुक्त किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सन् 1990 बैच के त्रिपुरा कैडर के आईएएस अधिकारी और मौजूदा अवर मुख्य सचिव (बिजली, वित्त एवं विन विभाग) मनोज कुमार 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे उसुरूपति वेंकटेश्वरलु का स्थान लेंगे.



एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मनोज कुमार पहली दिसंबर को कार्यभार ग्रहण करने के बाद सामान्य प्रशासन (गोपनीय, कैबिनेट, कार्मिक एवं प्रशिक्षण), वित्त व गृह (जेल व अग्निशमन छोड़कर) विभाग का दायित्व संभालेंगे.



मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव प्रशासनिक फेरबदल में अवर मुख्य सचिव एस.के. राकेश और कुमार आलोक, प्रधान सचिव शशि रंजन कुमार व लैहलिया डारलोंग तथा विशेष सचिव शैलेंद्र सिंह के प्रभार बदले हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.