जींद : हरियाणा विधानसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान उतरे नेताओं के बयान भी तीखे होते जा रहे हैं. इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पीछे नहीं रहे हैं. सीएम खट्टर ने बीते दिनों अपनी एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था और अब भी अपने बयान पर वह कायम हैं.
क्या है पूरा मामला?
सीएम मनोहर लाल विधानसभा चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अपनी बात रखी. सीएम ने कहा था कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने तीन महीने तक टॉर्च लेकर नया अध्यक्ष ढूंढा, लेकिन आखिर में अध्यक्ष बनाया सोनिया गांधी को.
इसी पर मनोहर लाल ने कहा, 'खोदा पहाड़ निकली चूहिया, वो भी मरी हुई'. खट्टर के इस बयान के बाद कांग्रेस आक्रामक दिखी. कांग्रेस ने हरियाणा समेत पूरे देश में मनोहर लाल के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसी बीच मनोहर लाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं आने लगीं. ट्विटर पर भी 'मनोहर लाल माफी मांगो' ट्रेंड करने लगा.
ये भी पढ़ें - हरियाणा में गरजे पीएम मोदी, बोले- राष्ट्रहित के लिए डंके की चोट पर होंगे फैसले
विवादित बयान पर कायम हैं मनोहर लाल
इतना कुछ हो जाने के बाद भी सीएम मनोहर लाल ने अपने बयान के लिए कोई माफी नहीं मांगी. वहीं, जींद के उकलाना में रैली के दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि 'खोदा पहाड़, निकली चूहिया' वाले बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.
मुहावरों और कहावतों को संजीदगी से लेना चाहिए - सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुहावरों और कहावतों को संजीदगी से लेने की जरूरत है. सीएम ने विपक्षी दलों से कहा कि वो भी उनके ऊपर मुहावरे कह सकते हैं. इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है. अब कुल मिलाकर सीएम ने एक बार फिर अपने बयान को सही बताकर सियासी पारा बढ़ा दिया है. वहीं कांग्रेस इस बयान को अब चुनावी मुद्दा बना रही है.
ये भी पढ़ें - सोनिया पर खट्टर के विवादित बयान का सोशल मीडिया पर भारी विरोध, ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा 'माफी मांगो खट्टर'