नोएडा: पशु अधिकारों के प्रति सजग रहने वाली बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने शुक्रवार देर रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर भेड़-बकरियों से भरा ट्रक देखा, तो पुलिस को फौरन सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने देर रात खुद दनकौर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई.
यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली जा रही थीं मेनका गांधी
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीजेपी सांसद मेनका गांधी शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे सुल्तानपुर से सड़क मार्ग से यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली जा रही थीं. उन्हें एक ट्रक में भेड़-बकरियां भरी दिखाई दी. उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे की एटीएस सोसाइटी के सामने ट्रक को रोक कब्जे में ले लिया और उनको गिरफ्तार किया.
पीएफए संस्था के पदाधिकारी को भी बुलाया
उन्होंने बताया कि एक ट्रक में 50 से ज्यादा भेड़-बकरियां नहीं भरी जा सकतीं, लेकिन उस ट्रक में 110 भेड़-बकरियां भरी थीं. सिंह ने बताया कि बीजेपी सांसद भेड़-बकरियों से भरे ट्रक के साथ खुद थाना दनकौर पहुंचीं तथा पशु-पक्षियों के हित के लिए काम करने वाली अपनी संस्था पीएफए के पदाधिकारी गौरव गुप्ता को थाना दनकौर बुलवाया. गौरव गुप्ता की तहरीर पर थाना दनकौर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर ट्रक चालक अरब सिंह, राजू तथा दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: महाराष्ट्र: अपराधियों का पीछा कर रहे पुलिसकर्मी पर तलवार से हमला
जेवर पुलिस ने भी 500 भेड़-बकरियों से भरे ट्रक को पकड़ा
गांधी थाना दनकौर में करीब 40 मिनट तक रुकीं. वह रात ढाई बजे के करीब थाने से दिल्ली के लिए निकलीं. इसके बाद जनपद पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रकों में भरकर भेड़-बकरी ले जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. इसी क्रम में थाना जेवर पुलिस ने पांच ट्रकों में भरकर ले जाई जा रही 500 भेड़-बकरियों को पकड़ा तथा 12 लोगों को गिरफ्तार किया.