ETV Bharat / bharat

सोनभद्र घटना: ममता ने भाजपा पर साधा निशाना - Uttar Pradesh government

ममता बनर्जी ने प्रियंका गांधी को सोनभद्र के पीड़ितों से न मिलने देने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भगवा पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल के भाटपारा क्षेत्र का दौरा उस समय किया था जब वहां निषेधाज्ञा लागू थी. जानें क्या है पूरा मामला ...

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 9:48 AM IST

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा की निंदा की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए सोनभद्र जाने की अनुमति नहीं दी है लेकिन भगवा पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल के भाटपारा क्षेत्र का दौरा उस समय किया था जब वहां निषेधाज्ञा लागू थी.

आपको बता दें कि इस सप्ताह भूमि विवाद को लेकर सोनभद्र में 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी. प्रियंका गांधी को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हिरासत में ले लिया गया था और उन्हें सोनभद्र जाने से रोका गया था.

सोनभद्र जिले में CRPC की धारा 144 लागू थी.

पढे़ं: TMC विधायक घर-घर जाकर गलतियों की माफी मांगें : ममता बनर्जी

बनर्जी ने यहां पत्रकारों से कहा, 'मैं इस घटना (प्रियंका गांधी को हिरासत में लिये जाने) की निंदा करती हूं. जो भी हुआ वह गलत है. दलितों पर अत्याचार होने की घटनाएं हुई हैं और अगर कोई इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है, तो उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि भाजपा के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को CRPC की धारा 144 लागू होने के बावजूद भाटपारा जाने दिया गया था. लेकिन पार्टी ने प्रशासन की सलाह पर कोई ध्यान नहीं दिया और कानून का उल्लंघन करते हुए 50 वाहनों के साथ वहां गये.

बनर्जी ने कहा, 'प्रियंका ने क्या किया कि वह चार लोगों को अपने साथ ले गई थीं और मुझे लगता है कि तीन या चार लोगों को हमेशा अनुमति दी जानी चाहिए. हमने भाटपारा में ऐसा ही किया था. हम लोगों को रोकते नहीं हैं लेकिन वे (भाजपा) ऐसा करते हैं और फिर हमारे बारे में झूठ फैलाते हैं.

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति 'बहुत खराब' बताते हुए बनर्जी ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि 1,100 से अधिक मुठभेड़ (उत्तर प्रदेश में) हुई हैं और हर रोज पीट पीटकर मार डालने की घटनाएं होती हैं. इन पर गौर किया जाना चाहिए.'

पढे़ं: मुठभेड़ वाली टिप्पणी के लिए पुलिस को भाजपा नेताओं के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेना चाहिए : ममता

बनर्जी ने अब तक सोनभद्र घटना के पीड़ितों के पास नहीं जाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, 'मैंने सुना कि आदित्यनाथ सोनभद्र (रविवार को) जा रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें जल्द ही जाना चाहिए था. सोनभद्र में जो हुआ है, वह सही नहीं है.

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा की निंदा की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए सोनभद्र जाने की अनुमति नहीं दी है लेकिन भगवा पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल के भाटपारा क्षेत्र का दौरा उस समय किया था जब वहां निषेधाज्ञा लागू थी.

आपको बता दें कि इस सप्ताह भूमि विवाद को लेकर सोनभद्र में 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी. प्रियंका गांधी को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हिरासत में ले लिया गया था और उन्हें सोनभद्र जाने से रोका गया था.

सोनभद्र जिले में CRPC की धारा 144 लागू थी.

पढे़ं: TMC विधायक घर-घर जाकर गलतियों की माफी मांगें : ममता बनर्जी

बनर्जी ने यहां पत्रकारों से कहा, 'मैं इस घटना (प्रियंका गांधी को हिरासत में लिये जाने) की निंदा करती हूं. जो भी हुआ वह गलत है. दलितों पर अत्याचार होने की घटनाएं हुई हैं और अगर कोई इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है, तो उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि भाजपा के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को CRPC की धारा 144 लागू होने के बावजूद भाटपारा जाने दिया गया था. लेकिन पार्टी ने प्रशासन की सलाह पर कोई ध्यान नहीं दिया और कानून का उल्लंघन करते हुए 50 वाहनों के साथ वहां गये.

बनर्जी ने कहा, 'प्रियंका ने क्या किया कि वह चार लोगों को अपने साथ ले गई थीं और मुझे लगता है कि तीन या चार लोगों को हमेशा अनुमति दी जानी चाहिए. हमने भाटपारा में ऐसा ही किया था. हम लोगों को रोकते नहीं हैं लेकिन वे (भाजपा) ऐसा करते हैं और फिर हमारे बारे में झूठ फैलाते हैं.

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति 'बहुत खराब' बताते हुए बनर्जी ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि 1,100 से अधिक मुठभेड़ (उत्तर प्रदेश में) हुई हैं और हर रोज पीट पीटकर मार डालने की घटनाएं होती हैं. इन पर गौर किया जाना चाहिए.'

पढे़ं: मुठभेड़ वाली टिप्पणी के लिए पुलिस को भाजपा नेताओं के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेना चाहिए : ममता

बनर्जी ने अब तक सोनभद्र घटना के पीड़ितों के पास नहीं जाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, 'मैंने सुना कि आदित्यनाथ सोनभद्र (रविवार को) जा रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें जल्द ही जाना चाहिए था. सोनभद्र में जो हुआ है, वह सही नहीं है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL10
UP-CLASH-MAMATA
BJP said no to Priyanka Gandhi, but party delegation visited Bhatpara after clashes: Mamata
         Kolkata, Jul 20 (PTI) TMC chief Mamata Banerjee Saturday slammed the BJP, saying the Uttar Pradesh government did not allow Congress leader Priyanka Gandhi Vadra to visit Sonbhadra citing law and order problems, but a saffron party delegation had toured West Bengal's Bhatpara area when prohibitory orders were in place.
         Priyanka Gandhi was Friday detained in Uttar Pradesh's Mirzapur district and prevented from going to Sonbhadra, where 10 people were gunned down over a land dispute this week.
         Section 144 of the CrPC, which prohibits assembly of more than four persons in an area, has been imposed in Sonbhadra district.
         "I condemn this incident (Priyanka Gandhi's detention). What has happened is not right. There have been incidents of Dalits being tortured and if someone is raising voice against it, they should be allowed to do that," Banerjee told reporters here.
         She said a three-member central BJP delegation was allowed to visit Bhatpara after clashes in the area despite imposition of section 144 of the CrPC. But the party did not pay heed to the administration's advice and went there with 50 vehicles, violating the law.
         "What Priyanka did that she had taken four people along with her and I think three or four people should always be allowed. We had done it in Bhatpara. We do not stop people but they (the BJP) do and then spread lies about us," she added.
         One person was killed and three injured in clashes between two groups in Bhatpara in June. A BJP delegation, led by former Union minister and Bardhaman-Durgapur MP S S Ahluwalia, had visited the area days after the violence.
         Describing the law and order situation in Uttar Pradesh as "very bad", the Trinamool Congress (TMC) supremo said, "I have been told that over 1,100 encounters have taken place (in UP) and everyday there are incidents of lynching. These should be looked into."
         Banerjee also attacked Adityanath for not having visited the Sonbhadra clash victims so far.
         "I heard Adityanath is going to visit Sonbhadra (on Sunday). I think he should have visited sooner. What has happened in Sonbhadra is not right," she said.
         Earlier in the day, a three-member TMC delegation, which was going to meet the families of Sonbhadra clash victims, was stopped at the Varanasi airport by Uttar Pradesh police.
         After being denied permission to proceed, the delegation sat on a dharna at the airport. PTI SCH NN
DIV
DIV
07202328
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.