कोलकाता : दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता ने कहा कि इसके लिए केंद्र के असंवेदनशील रवैया जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा कि केंद्र को किसानों से बातचीत करनी चाहिए और 'तानाशाही' कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन कानूनों को किसानों को विश्वास में लिए बिना लागू किया गया.
पढ़ें- ट्रैक्टर रैली हिंसा पर बोले शरद पवार, बवाल के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि किसान दो महीने से दिल्ली में डेरा डाले हैं, लेकिन सरकार किसानों के प्रति उदासीनता है. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहिए.