कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते कहा कि शनिवार को हुई हिंसा भाजपा का पांच लोगों के मारे जाने का दावा झूठा है. इस हिंसा में केवल दो लोग मारे गए थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हिंसा भड़काने की और फर्जी खबरें फैलाकर उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है तथा तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल को एक और गुजरात नहीं बनने देगी.
बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रालय द्वारा भेजे गए परामर्श पर कहा कि परामर्श की आड़ में पर्दे के पीछे से खेल खेला जा रहा है. उन्होंने कहा कि परामर्श को लेकर राज्य के मुख्य सचिव इसका जवाब दे चुके हैं.
मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से बात करते हुए ममता ने कहा, वे (भाजपा) सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी खबरें फैलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं.केंद्र सरकार और (भाजपा) पार्टी के कार्यकर्ता राज्य में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. हम बंगाल को एक और गुजरात नहीं बनने देंगे.
ममता ने मीडिया पर निशाने साधते हुए भाजपा के इशारे पर गलत जानकारी प्रसारित करके राज्य का अपमान करने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने राज्य विधानसभा चुनाव 2021 से पहले होने की अटकलों को भी खारिज कर दिया.
पढ़ें- जानें, ममता ने नीतीश कुमार का क्यों किया धन्यवाद
बनर्जी ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कुछ केंद्रीय नेताओं के इशारे पर भाजपा एक साजिश के तहत पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग और जंगलमहल इलाकों में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ' भाजपा को आग से नहीं खेलना चाहिए.'
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा यह सुनियोजित खेल है. उनकी योजना मेरी आवाज दबाने की है क्योंकि उन्हें पता है कि देश में उनके खिलाफ आवाज उठाने वाली एक मात्र शख्सियत ममता बनर्जी है. हमारी सरकार को गिराने की यह साजिश सफल नहीं होगी.