कोलकाता : ममता बनर्जी ने कोरोना महामारी के बीच होने वाली दुर्गा पूजा को कहा है कि श्रद्धालुओं को पूजा पंडालों में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं दुर्गा पूजा समितियों से अनुरोध करती हूं कि वे पंडालों में बिना मास्क के आने वाले लोगों को न जाने दें.' ममता ने भाजपा पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा की दिलचस्पी केवल सत्ता हासिल करने में है.
आगामी दुर्गा पूजा समारोहों को लेकर किए जाने वाले उपायों को लेकर ममता ने कहा है कि बिना मास्क के आने वाले लोगों को एक अलग क्षेत्र में रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'यदि पूजा समितियाँ फेस मास्क दे सकती हैं तो यह ठीक है, लेकिन हम सभी से ऐसा करने की उम्मीद नहीं कर सकते.'
ममता ने कहा कि दिल्ली में सिर्फ सीआर पार्क में दुर्गा पूजा मनाने की इजाजत दी गई है. उत्तर प्रदेश ने तो इजाजत ही नहीं दी. लेकिन मैं ऐसा नहीं करुंगी. हमने जश्न मनाने की आजादी दी है. मेरी शर्त सिर्फ एक है कि आप सभी मास्क पहनकर निकलें और जो भी एहतियात बरतने को कहा जाता है, उसका पालन करें.
दुर्गा पूजा के उद्घाटन से जुड़े एक सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि वह राज्य के सचिवालय से डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगी. उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न पंडालों के उद्घाटन के लिए उन्होंने 15, 16 और 17 अक्टूबर की तारीख तय की है.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं नवन्ना (राज्य सचिवालय) से डिजिटल माध्यम से दुर्गा पूजा का उद्घाटन करूंगी. शहर के उत्तरी भाग के पंडालों का उद्घाटन 15 अक्टूबर को किया जाएगा. बेहला और यादवपुर क्षेत्रों के पंडाल उसके अगले दिन उद्घाटित किए जाएंगे और दक्षिण कोलकाता के पंडालों का उद्घाटन उसके अगले दिन (17 अक्टूबर) को होगा.'
बनर्जी ने कहा कि जो पूजा समितियां उन्हें आमंत्रण देना चाहती हैं उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय को ई-मेल लिखना होगा और तदनुसार व्यवस्था की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इन तीन दिनों में शाम पांच बजे के आसपास पंडालों का अनावरण करेंगी.
पूजा के आयोजन को लेकर ममता बनर्जी भाजपा पर निशाना साधने से भी नहीं चूकीं. उन्होंने भाजपा को 'बुरी ताकत' और देश में 'सबसे बड़ी महामारी' करार दिया.
उन्होंने दावा किया कि भगवा पार्टी अपने राजनीतिक फायदे के लिए राज्य में 'तनाव भड़काने' की कोशिश कर रही है. ममता ने यह भी दावा किया कि भाजपा की दिलचस्पी लोगों की भलाई में नहीं बल्कि सिर्फ सत्ता हासिल करने में है.
उन्होंने कहा, 'एक ओर आपके सामने कोविड-19, डेंगू है और दूसरी तरफ आपके सामने सबसे बड़ी महामारी भाजपा है. यह एक बुरी ताकत है. बंगाल में, यदि आप राजनीति में हैं, तो आपको कुछ मानदंडों का पालन करना होगा जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा हैं.'
ममता ने अपनी पार्टी के मुखपत्र जागो बांग्ला' द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'भाजपा को इससे मतलब नहीं है कि लोग मृत हैं या जीवित. उनकी दिलचस्पी सिर्फ सत्ता हासिल करने में है. मैं उनसे कहना चाहती हूं, यह आसान नहीं होगा."
उन्होंने दुर्गा पूजा समितियों से कोविड-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, 'कई राज्यों में, प्रशासन ने या तो इस साल के समारोह को रद्द कर दिया है या इसे सिर्फ एक या दो (स्थानों) तक सीमित कर दिया है.'
इस मौके पर उन्होंने 'जागो बांग्ला' के विशेष संस्करण का विमोचन किया. उन्होंने 'सृष्टि' नामक एक संगीत एल्बम को भी जारी किया. इसमें सात गाने हैं, जिन्हें ममता ने लिखा है.