कोलकाताः पश्चिम बंगाल में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने दुर्गा पूजा समितियों पर आयकर की नोटिस नहीं भेजा है. इसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयकर अधिकारियों की आलोचना की है.
मुख्मंत्री ने कहा कि आयकर अधिकारी इससे लोगों के बीच में संशय पैदा करना चाहते हैं.
ममता का यह बयान सीबीडीटी द्वारा जारी एक बयान के बाद आया है. इस बयान में बोर्ड ने कहा कि कुछ खबरों में कोलकाता में पूजा समितियों को नोटिस जारी करने की बात कही गई है जो सही नहीं है.
बनर्जी ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, मुझे अभी यह पता चला कि सीबीडीटी पूजा कर को लेकर दुर्गा पूजा समितियों को जारी नोटिस पर स्पष्टीकरण दे रहा है. यह पूजा कर लोकप्रिय रूप से 'पूजा जजिया कर' के रूप में प्रचलित है.
भारत में कुछ मुस्लिम शासकों के समय जजिया कर गैर-मुस्लिमों से वसूला जाता था.