कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को एक मोबाइल एप को पेश किया जो दस्तावेजों को स्कैन कर सकता है. एप को पेश करते हुए बनर्जी ने कहा यह देशभक्ति की पहचान है.
यह एप राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बनाया गया है.
चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने के आह्वान के बीच केंद्र सरकार द्वारा 59 चीनी एप पर प्रतिबंध लगाए जाने के कुछ दिन बाद ही पश्चिम बंगाल सरकार ने 'सेल्फ स्कैन' एप शुरू किया है.
पढ़ें : प. बंगाल में बेरोजगारी की दर 6.5 प्रतिशत, देश की तुलना में कहीं बेहतर : ममता
एप की शुरुआत करने के बाद बनर्जी ने कहा, 'मैं हमेशा अपने देश में बना ऐप इस्तेमाल करना चाहूंगी. यह देशभक्ति की पहचान है. जो आज पश्चिम बंगाल सोचता है वह कल दुनिया सोचती है.'