रायगंज: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि मोदी दंगों और हिंसा के रास्ते राजनीति में आए हैं. वह फासीवाद के राजा हैं.
ममता ने कहा कि एडोल्फ हिटलर जिंदा होता, तो मोदी की गतिविधियों को देखकर खुदकुशी कर लेता.
ममता बनर्जी ने कांग्रेस पार्टी पर भी खूब प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमजोरी की वजह से ही भाजपा मजबूत हुई है. कांग्रेस भाजपा के सामने कड़ी चुनौती पेश नहीं कर सकी.
पढ़ें:शिक्षा संबंधित नीतियों में अभिभावकों ने की भागीदारी की मांग
उन्होंने कहा कि कांग्रेस केन्द्र में अकेले सत्ता में नहीं आएगी. बनर्जी ने कहा, ‘‘अगर राहुल गांधी केंद्र में सरकार बनाना चाहते हैं, तो उन्हें दूसरों से मदद मांगनी होगी.’’
उन्होंने दावा किया कि हर राज्य में मोदी को हटाने के लिए गठबंधन बनाया गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘एक बार मोदी सत्ता से बाहर हो जाएं, तो हम सभी एक नये भारत के निर्माण के लिए काम करेंगे’’