नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हाल में हुए लोकसभा चुनावों में ईवीएम में 'गड़बड़ी' की गई थी. उन्होंने कहा कि चुनाव कराने के लिए मतपत्रों का इस्तेमाल होना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'सिर्फ इसलिए कि वे (भाजपा) ईवीएम में गड़बड़ी करके कुछ सीटें जीत गए, इसका मतलब यह नहीं कि वे बंगालियों और अल्पसंख्यकों को पीट सकते हैं. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.'
उन्होंने कहा, 'पुलिस हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. अगर कोई बंगाल में रह रहा है तो उसे बांग्ला (भाषा) सीखनी पड़ेगी.'
पढ़ें: ममता का फरमानः बंगाल में हो, तो बांग्ला बोलना ही होगा
ममता ने दावा किया है कि भाजपा ने हाल में हुए चुनावों के दौरान कई EVM मशीनों में गड़बड़ी की थी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले से ही इन मशीनों में अपने हिसाब से प्रोग्रामिंग कर रखी थी.
इसके अलावा ममता ने कहा कि इस बारे में हमने कांग्रेस से भी बात की है. ममता ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम इसके लिए कोर्ट तक भी जाएंगे और चुनावों में भाजपा द्वारा की गई इस धांधली को चुनौती देंगे.
ममता बनर्जी ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि भाजपा ने चुनाव के नतीजे सामने आने के पहले ही वास्तविक आंकड़ों का अनुमान कैसे लगा लिया था? उन्होंने सवाल किया कि भाजपा ने ये अंदाजा कैसे लगाया कि उन्हें देश में 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और बंगाल में वह 23 सीटों पर कब्जा करेंगे?
बता दें, ममता ने एक बांग्ला मीडिया घराने से बातचीत के दौरान ये बात कही है.