ETV Bharat / bharat

ममता बनर्जी की वोटर्स से अपील: ढोये जा रहे रंगीन बक्सों पर ध्यान दें - लोकसभा चुनाव 2019

ममता बनर्जी ने लोगों से विभिन्न रंगों के बक्सों को लाये जाने पर नजर रखने का आह्वान किया. उन्होंने पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर से काले रंग के बक्से पर जमकर हमला करते हुए कहा कि ना जाने कितने रंगों के बक्से में रुपये आ रहे हैं और यह सब लोगों को लालच देने के लिये है.

पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी.
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 8:04 PM IST

इटाहार/बुनियादपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से विभिन्न रंगों के बक्सों को लाये जाने पर कड़ी नजर रखने का मंगलवार को आह्वान किया. उनका परोक्ष इशारा कर्नाटक में प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर से एक काले बक्से के उतारे जाने के आरोपों की ओर था.

उन्होंने बालूरघाट निर्वाचन क्षेत्र में दो रैलियों में यह कहते हुए RSS पर हमला किया कि उसने 'शॉपिंग मॉल संस्कृति' अपना ली है.

उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा, 'मैं लोगों से अपनी आंखें एवं कान खुला रखने की अपील करती हूं, क्योंकि चुनाव के दौरान विभिन्न रंगों- लाल, नीले और अन्य रंगों के चुनावी बक्से आ रहे हैं.'

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के सिलसिले में चित्रदुर्ग की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर से 'एक संदिग्ध काला बक्सा' कथित रूप से उतारे जाने की की जांच की मांग रविवार को की थी.

मोदी ने नौ अप्रैल को चित्रदुर्ग में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था.

ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने एक वीडियो क्लिप भी दिखाया जिसमें कथित रूप से नजर आ रहा है कि प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर से उतार कर एक बक्सा एक कार की ओर ले जाया जा रहा है. पार्टी का आरोप है कि यह एसपीजी काफिले का हिस्सा नहीं था और उसे ले जाया गया.

RSS पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा, 'जो लोग खाकी निक्कर पहनते थे अब उन्होंने 'शॉपिंग माल संस्कृति' अपना ली है.'

RSS ने अपने स्वयंसेवकों के लिए 90 साल पुराना अपना गणवेष बदल दिया है. अब खाकी निक्कर की जगह भूरी पैंट ने ले ली है.

बनर्जी ने अपना यह आरोप दोहराया कि कांग्रेस जंगीपुर और बहरामपुर संसदीय क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए RSS की सहायता ले रही है.

जंगीपुर से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी और बहरामपुर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

भाजपा पर धर्म के आधार पर लोगों की बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपनी जान दांव पर लगा देंगी लेकिन विभाजन की राजनीति नहीं होने देगी.

उन्होंने कहा, 'वह (भाजपा) हिंदू धर्म का चैंपियन होने का दावा करती है. क्या हम हिंदू नहीं हैं?'

उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें सभी धर्मों का सम्मान करने और सभी के साथ समान बर्ताव करने की सीख दी है.

ममता ब्राह्मण हैं और हर सुबह चंडी मंत्र का जाप करती हैं.

इटाहार/बुनियादपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से विभिन्न रंगों के बक्सों को लाये जाने पर कड़ी नजर रखने का मंगलवार को आह्वान किया. उनका परोक्ष इशारा कर्नाटक में प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर से एक काले बक्से के उतारे जाने के आरोपों की ओर था.

उन्होंने बालूरघाट निर्वाचन क्षेत्र में दो रैलियों में यह कहते हुए RSS पर हमला किया कि उसने 'शॉपिंग मॉल संस्कृति' अपना ली है.

उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा, 'मैं लोगों से अपनी आंखें एवं कान खुला रखने की अपील करती हूं, क्योंकि चुनाव के दौरान विभिन्न रंगों- लाल, नीले और अन्य रंगों के चुनावी बक्से आ रहे हैं.'

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के सिलसिले में चित्रदुर्ग की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर से 'एक संदिग्ध काला बक्सा' कथित रूप से उतारे जाने की की जांच की मांग रविवार को की थी.

मोदी ने नौ अप्रैल को चित्रदुर्ग में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था.

ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने एक वीडियो क्लिप भी दिखाया जिसमें कथित रूप से नजर आ रहा है कि प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर से उतार कर एक बक्सा एक कार की ओर ले जाया जा रहा है. पार्टी का आरोप है कि यह एसपीजी काफिले का हिस्सा नहीं था और उसे ले जाया गया.

RSS पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा, 'जो लोग खाकी निक्कर पहनते थे अब उन्होंने 'शॉपिंग माल संस्कृति' अपना ली है.'

RSS ने अपने स्वयंसेवकों के लिए 90 साल पुराना अपना गणवेष बदल दिया है. अब खाकी निक्कर की जगह भूरी पैंट ने ले ली है.

बनर्जी ने अपना यह आरोप दोहराया कि कांग्रेस जंगीपुर और बहरामपुर संसदीय क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए RSS की सहायता ले रही है.

जंगीपुर से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी और बहरामपुर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

भाजपा पर धर्म के आधार पर लोगों की बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपनी जान दांव पर लगा देंगी लेकिन विभाजन की राजनीति नहीं होने देगी.

उन्होंने कहा, 'वह (भाजपा) हिंदू धर्म का चैंपियन होने का दावा करती है. क्या हम हिंदू नहीं हैं?'

उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें सभी धर्मों का सम्मान करने और सभी के साथ समान बर्ताव करने की सीख दी है.

ममता ब्राह्मण हैं और हर सुबह चंडी मंत्र का जाप करती हैं.

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.ITAHAR ELN47
WB-MAMATA-BOX
Mark colour of boxes being transported: Mamata
         Itahar/Buniyadpur (WB), Apr 16 (PTI) West Bengal Chief
Minister Mamata Banerjee Tuesday asked the people to keep
vigil about transportation of boxes of various colours, in an
oblique reference to allegations of a black trunk having been
offloaded from the prime minister's helicopter in Karnataka.
         Speaking at two rallies in Balurghat constituency,
Banerjee attacked the RSS saying that it has imbibed the
"shopping mall culture".
         "I urge the public to keep their eyes and ears open as
during elections boxes of various colours - red, blue and
other colours - are coming," Banerjee said without naming
anyone.
         The Congress had on Sunday demanded a probe into the
alleged transportation of a "suspicious black trunk" in Prime
Minister Narendra Modi's helicopter during his visit to
Chitradurga in Karnataka for poll campaign.
         Modi had addressed an election rally in Chitradurga on
April 9.
         The party also played a video clip purportedly showing
that the trunk, after being unloaded from the PM's helicopter,
was carried to a private car that, it alleged, was not a part
of the SPG carcade and was taken away.
         Taking on the RSS, the Trinamool Congress supremo
said, "Those who used to wear khaki shorts have now imbibed
the shopping mall culture."
         The RSS have shed its 90-year-old dress code and
knee-length khaki shorts were replaced by brown trousers.
         She reiterated her allegation that the Congress is
taking assistance of the RSS to help its Jangipur and
Baharampur candidates win.
         While Abhijit Mukherjee, the son of former President
Pranab Mukherjee, is the Congress candidate at Jangipur,
former West Bengal Pradesh Congress Committee president Adhir
Chowdhury is the the party's candidate from Baharampur.
         Claiming that the BJP was indulging in politics of
dividing people on religious lines, Banerjee said she was
ready to risk her life but would not allow politics of
division.
         "It (BJP) claims to be champion of Hinduism. Are we
not Hindus?" she asked, saying that her parents had taught her
to respect all religions and to treat them equally.
         The firebrand TMC supremo, who is a Brahmin, said she
chants Chandi mantra every morning.
         "The BJP is imposing on us a religion which has no
relation to Hinduism or our country. We believe in
togetherness of different faiths and languages," she said.
         Claiming that the BJP-led NDA government at the Centre
has worked against the interest of the general public of the
country, she alleged that prices of petroleum products were
increased everyday when crude oil rates were low in the
international market.
         "The LPG price has touched Rs 800 per cylinder. If a
poor person has to buy gas at such a high price, he will be
left with no money to buy food," she said.
         Claiming that the NRC in Assam has left lakhs of Hindu
and Muslim Bengalis stateless, she asserted that she will not
allow it in West Bengal.
         BJP president Amit Shah has said in various rallies
in West Bengal that the saffron party would implement the NRC
in the state if voted to power again. PTI AMR
NN
NN
04161658
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.