ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त, प्रशासन की कार्रवाई सराहनीय : महेंद्र नाथ पांडे

उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या दीपोत्सव को राजकीय समारोह घोषित कर दिया है. सरकार के इस निर्णय और हाल ही में कमलेश तिवारी की हत्या को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है. इन मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा सरकार की अलोचना करना विपक्ष की आदत है. प्रदेश में कानून व्यवस्था सही ढंग से चल रही है. पढ़ें पूरी खबर...

महेंद्र नाथ पांडेय
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 6:45 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार 26 अक्टूबर को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव को राजकीय समारोह के रूप में मनाने जा रही है. सरकार के इस फैसले पर विपक्ष लगातार हमला बोल रहा है. इस मुद्दे पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि आलोचना करना विपक्ष की आदत है. कमलेश तिवारी मामले में भी जिस तरह से प्रशासन ने कार्रवाई की है, वह सराहनीय है.

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'कानून व्यवस्था एक अलग पक्ष है, वह भी बहुत दुरुस्त और व्यवस्थित चल रही है. उत्तर प्रदेश में किसी प्रकार के अपराधियों को कोई संरक्षण नहीं है. बड़ा राज्य है दुर्भाग्यवश कहीं कोई घटना घटी है तो प्रशासन ने जितनी तत्परता से कार्रवाई की है, वह अपने आप में प्रशंसनीय है.'

ईटीवी भारत से बात करते केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय.

उन्होंने कहा, 'अयोध्या में श्रीराम जी के अयोध्या आगमन पर दीपोत्सव मनाने की पुरानी परम्परा है. सीएम योगी और भाजपा सरकार का इस लिए अभिनंदन है कि उन्होंने जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए इसे भव्य रूप दिया है. यह उत्सव सभी का है सरकार बस इसमें उत्साहवर्धन कर रही है. इसमें सब लोग भागीदारी कर रहे हैं और सबको भागीदारी करनी भी चाहिए.'

महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि समाजवादी पार्टी को हमारे कार्यों से प्रेरणा मिल रही है.

पढ़ें : जेपी की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि, समाजसेवियों का हुआ सम्मान

राम मंदिर के मामले पर उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है. फैसले का सभी को इंतजार है और हमें भी इंतजार है. न्यायालय का निर्णय सर्वमान्य है.

कमलेश तिवारी की हत्या के बारे में उन्होंने कहा, 'उनकी हत्या को लेकर हमें बहुत दुख है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और आगे भी रहेगी. लेकिन जिस तत्परता से मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस और गुजरात एटीएस ने जो कार्रवाई की है और आरोपियों को धर दबोचा है, यह अपने आप में सराहनीय है.'

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार 26 अक्टूबर को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव को राजकीय समारोह के रूप में मनाने जा रही है. सरकार के इस फैसले पर विपक्ष लगातार हमला बोल रहा है. इस मुद्दे पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि आलोचना करना विपक्ष की आदत है. कमलेश तिवारी मामले में भी जिस तरह से प्रशासन ने कार्रवाई की है, वह सराहनीय है.

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'कानून व्यवस्था एक अलग पक्ष है, वह भी बहुत दुरुस्त और व्यवस्थित चल रही है. उत्तर प्रदेश में किसी प्रकार के अपराधियों को कोई संरक्षण नहीं है. बड़ा राज्य है दुर्भाग्यवश कहीं कोई घटना घटी है तो प्रशासन ने जितनी तत्परता से कार्रवाई की है, वह अपने आप में प्रशंसनीय है.'

ईटीवी भारत से बात करते केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय.

उन्होंने कहा, 'अयोध्या में श्रीराम जी के अयोध्या आगमन पर दीपोत्सव मनाने की पुरानी परम्परा है. सीएम योगी और भाजपा सरकार का इस लिए अभिनंदन है कि उन्होंने जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए इसे भव्य रूप दिया है. यह उत्सव सभी का है सरकार बस इसमें उत्साहवर्धन कर रही है. इसमें सब लोग भागीदारी कर रहे हैं और सबको भागीदारी करनी भी चाहिए.'

महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि समाजवादी पार्टी को हमारे कार्यों से प्रेरणा मिल रही है.

पढ़ें : जेपी की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि, समाजसेवियों का हुआ सम्मान

राम मंदिर के मामले पर उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है. फैसले का सभी को इंतजार है और हमें भी इंतजार है. न्यायालय का निर्णय सर्वमान्य है.

कमलेश तिवारी की हत्या के बारे में उन्होंने कहा, 'उनकी हत्या को लेकर हमें बहुत दुख है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और आगे भी रहेगी. लेकिन जिस तत्परता से मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस और गुजरात एटीएस ने जो कार्रवाई की है और आरोपियों को धर दबोचा है, यह अपने आप में सराहनीय है.'

Intro: उत्तर प्रदेश सरकार कि 26 अक्टूबर को किया जाने वाला भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम को राजकीय समारोह का नाम दे दिया गया है और अब इस कार्यक्रम की आलोचना विपक्ष जमकर कर रहा है विपक्षी पार्टियों का कहना है एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को संभाल नहीं पा रही कमलेश तिवारी जैसे जघन्य हत्याकांड हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दीपोत्सव का कार्यक्रम बनाकर उसे जातिगत और सांप्रदायिक दिया जा रहा है


Body: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के उत्तर प्रदेश के नेता महेंद्र नाथ पांडे ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा उत्तर प्रदेश में दीपोत्सव का कार्यक्रम तब से ही मनाया जा रहा है जब से योगी सरकार वहां सत्ता में आई है मगर विपक्ष को आदत है सभी मुद्दों पर बखेड़ा खड़ा करने की और यही वजह है कि दीपोत्सव जैसे कार्यक्रम को राजकीय समारोह का नाम देने पर उसकी आलोचना की जा रही है उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी भी दीपावली पर अयोध्या में घर-घर जाकर दीप जलाने के कार्यक्रम की घोषणा कर चुकी है उस पर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि यह अच्छी बात है हिंदू भावनाएं और मान्यताओं को सर जी अब समाजवादी पार्टी दे रही है साथी कमलेश तिवारी हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि इसमें उत्तर प्रदेश की सरकार ने सराहनीय भूमिका इसके अभियुक्तों को पकड़ने में की है और सरकार की वजह से ही एटीएस को भी सफलता मिल पाई है जहां तक प्रियंका गांधी के आरोप लगाने की बात है तो प्रियंका गांधी अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए भाजपा के ऊपर और राज्य की सरकार के ऊपर दोष
मढ़कर अपनी राजनीति चला रही है


Conclusion:उत्तर प्रदेश के महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ ही कुछ सीटों पर उपचुनाव भी हुए हैं और उस पर भी विपक्षी पार्टियां यह आरोप लगा रहे हैं कि इन उप चुनाव में सत्ताधारी पार्टी भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी मगर भाजपा का यह दावा है कि उनकी पार्टी उपचुनाव में भी अच्छा करके दिखाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.