नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार 26 अक्टूबर को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव को राजकीय समारोह के रूप में मनाने जा रही है. सरकार के इस फैसले पर विपक्ष लगातार हमला बोल रहा है. इस मुद्दे पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि आलोचना करना विपक्ष की आदत है. कमलेश तिवारी मामले में भी जिस तरह से प्रशासन ने कार्रवाई की है, वह सराहनीय है.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'कानून व्यवस्था एक अलग पक्ष है, वह भी बहुत दुरुस्त और व्यवस्थित चल रही है. उत्तर प्रदेश में किसी प्रकार के अपराधियों को कोई संरक्षण नहीं है. बड़ा राज्य है दुर्भाग्यवश कहीं कोई घटना घटी है तो प्रशासन ने जितनी तत्परता से कार्रवाई की है, वह अपने आप में प्रशंसनीय है.'
उन्होंने कहा, 'अयोध्या में श्रीराम जी के अयोध्या आगमन पर दीपोत्सव मनाने की पुरानी परम्परा है. सीएम योगी और भाजपा सरकार का इस लिए अभिनंदन है कि उन्होंने जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए इसे भव्य रूप दिया है. यह उत्सव सभी का है सरकार बस इसमें उत्साहवर्धन कर रही है. इसमें सब लोग भागीदारी कर रहे हैं और सबको भागीदारी करनी भी चाहिए.'
महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि समाजवादी पार्टी को हमारे कार्यों से प्रेरणा मिल रही है.
पढ़ें : जेपी की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि, समाजसेवियों का हुआ सम्मान
राम मंदिर के मामले पर उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है. फैसले का सभी को इंतजार है और हमें भी इंतजार है. न्यायालय का निर्णय सर्वमान्य है.
कमलेश तिवारी की हत्या के बारे में उन्होंने कहा, 'उनकी हत्या को लेकर हमें बहुत दुख है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और आगे भी रहेगी. लेकिन जिस तत्परता से मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस और गुजरात एटीएस ने जो कार्रवाई की है और आरोपियों को धर दबोचा है, यह अपने आप में सराहनीय है.'