मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. यहां देर रात से लगातार भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में रहने वाले लोग जलभराव की समस्या का सामना कर रहे हैं. पालघर में जल जमाव के कारण चार ट्रेनों को रद्द और पांच ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. मौसम विभाग ने आज दिन में भी मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है.
पूणे के मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अधिकारी अनुपम कश्यपी ने कहा है 4-5 दिन में महाराष्ट्र, विशेष रूप से राज्य के उत्तरी भागों में जोरदार मानसून बरसेगा, यह राज्य के दक्षिणी हिस्सों में भी सक्रिय होगाकोंकण गोआ में इन 5 दिनों के दौरान व्यापक बारिश होगी
पिछले दो दिनों से मुंबई में बारिश हो रही है. इस कारण गली-गली पानी के सिवा कुछ नहीं दिख रहा है. सड़कों पर खड़ी गाड़ियां खड़ी हैं. कई जगहों पर गाड़ी में पानी घुसने से बंद पड़ गई हैं. लोगों को पैदल उतरकर गाड़ी को धक्का देना पड़ रहा है, जिसकी वजह से ट्रैफिक की रफ्तार सुस्त पड़ गई है. आने जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को लगातार जारी बारिश के कारण एक आवासीय परिसर की 22 फुट ऊंची एक दीवार उससे सटी झोपड़ियों पर गिर गई. इस घटना में चार बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गये. रात को झोपड़ियों में सो रहे कई लोग इसके चपेट में आ गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
बता दें, महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते लोगों की परेशानिया बढ़ रही हैं. जोरदार बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव की समस्या खड़ी हो गई है. महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, काल्याण, पालघर और आस पास के जिले में बारिश नें बीएमसी के नाला सफाई और बारिश को लेकर सजगता के दिखावे की पोल खोल दी है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
पढ़ें: राहुल सोमवार को कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि काफी तेजी से पश्चिमी खाड़ी में मॉनसून से जुड़ी गतिविधियां हो रही हैं. इसी के चलते चलते मुंबई, ठाणे और पश्चिमी खाड़ी से सटे इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है.
महाराष्ट्र के ठाणे के शिव चौक के पास की एक घटना में 3 लोग घायल हो गए है. इस घटना में एक पेड़ रिक्शा स्टैंड पर खड़े रिक्श पर खिर गया. ठाणे की ही दूसरी घटना में एक बिल्डिंग पर बड़ा पेड़ गिर गया. दोनों ही मामलों में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.
वहीं पुणे में एक बड़ा हदसा हो गया. सोसाइटी की दीवार गिरने से की घटना में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है. सोसाइटी की दीवार झुग्गियों पर गिर गई. अभी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
वहीं मुंबई के चेंबुर में दीवार गिर गई. इस घटना में भी किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. मलबे को साफ किया जा रहा है.महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक कई लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार तक आठ लोगों की मौत हो गयी थी और पांच अन्य घायल हो गये.
पढ़ें: मुंबई में 'आफत की बारिश', मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें कि बीते शुक्रवार को महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. हालांकि उत्तर भारत में शुष्क मौसम बना रहा.वहीं, मुंबई में बारिश की एक घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. शहर में इस बार के मॉनसून में पहली बार भारी बारिश हुई. 45 साल में इस बार शहर में मॉनसून सबसे अधिक देरी से पहुंचा.
मुंबई में शुक्रवार की सुबह भारी बारिश हुई जिससे सूखे का लंबा दौर खत्म हो गया, हालांकि कुछ घंटे की लगातार बारिश ने देश की वित्तीय राजधानी के लोगों को जलजमाव, ट्रेनों के देरी से चलने, यातायात जाम और नाला जाम की समस्या से जूझने के लिये छोड़ दिया.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के प्रवक्ता ने बताया कि करंट लगने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि पश्चिमी उपनगरीय इलाके में दो अलग-अलग घटनाओं में दो अन्य घायल हो गये. निकाय अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की पहचान अंधेरी (पूर्व) की रहने वाली काशिमा युदियार (60), गोरेगांव (पूर्व) के रहने वाले संजय यादन (24) और राजेंद्र यादव (60) के तौर पर हुई है.
उन्होंने बताया कि गोरेगांव में बारिश जनित घटनाओं में दो अन्य घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उन्होंने कहा कि दादर (पूर्व) में बारिश के दौरान दीवार का एक हिस्सा ढह जाने से तीन लोग घायल हो गये. उन्हें सरकारी केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महाराष्ट्र के पालघर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि अकोला में दो किसानों की मौत हो गयी. नासिक जिले में बारिश जनित घटनाओं में एक किशोर लड़की समेत दो लोगों की मौत हो गयी.