मुंबई : महाराष्ट्र के रायगड में एक पांच मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. यह घटना महाड तहसील में हुई है. इमारत के मलबे में 18 लोगों के फंसे होने की आशंका है. इमारत का नाम तारिक गार्डन है. राहत और बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच चुकी है. हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है.
घटना को लेकर महाराष्ट्र की राज्यमंत्री अदिति एस तटकरे ने कहा है कि रायगड जिले के महाड में एक पांच मंजिला इमारत की तीन मंजिलें ढह गईं. इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, जबकि 15 लोगों को बचाया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक इमारत के हिलने पर उसमें रहने वाले लोग बाहर की ओर निकल भागे.
पुलिस ने बताया कि इमारत दस साल पुरानी थी और मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.
उन्होंने बताया कि यह इमारत महाड तहसील के काजलपुरा में बनी थी.
अधिकारी ने बताया कि इमारत में 40 फ्लैट थे. उन्होंने बताया कि 25 लोगों को इमारत के मलबे से निकाला गया है और उन्हें महाड के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर है.
बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर मौजद हैं.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जिले के अधिकारियों से बात कर बचाव एवं राहत कार्य तेज करने का निर्देश दिया है.