ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र पुलिस के अनुरोध के बाद ओवैसी की सीएए विरोधी रैली टली - एआईएमआईएम

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गुरुवार की शाम एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) और नेशनल पॉपलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में सार्वजनिक रैली को संबोधित करने वाले थे, लेकिन पुलिस के अनुरोध पर यह रैली टाल दी गई है.

etvbharat
असदुद्दीन ओवैसी
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:40 PM IST

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गुरुवार की शाम एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) और नेशनल पॉपलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में सार्वजनिक रैली को संबोधित करने वाले थे, लेकिन पुलिस के अनुरोध पर इसे टाल दिया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि देश में मौजूदा हालात को देखते हुए पुलिस ने आयोजकों से रैली रद करने का अनुरोध किया था.

ओवैसी भिवंडी के धोबी तलाव इलाके में परशुराम तावड़े स्टेडियम में शाम छह बजे के बाद रैली को संबोधित करने वाले थे. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की स्थानीय इकाई इस रैली की आयोजक थी.

हालांकि भोईवाड़ा पुलिस थाने ने बुधवार को पार्टी की स्थानीय इकाई को पत्र भेजकर कार्यक्रम रद करने का अनुरोध किया था.

डीसीपी (जोन II) राजकुमार शिंदे ने बताया, 'देश में मौजूदा स्थिति पर गौर करते हुए पुलिस ने आयोजकों को पत्र भेजकर उनसे जनसभा को टालने का अनुरोध किया था और आयोजक इस अनुरोध पर राजी हो गए.'

यह भी पढ़ें- नवजोत सिद्धू ने कांग्रेस हाईकमान से की मुलाकात, अपना पक्ष रखा

औरंगाबाद से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने ट्वीट किया, 'एआईएमआईएम प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी मुंबई के भिवंडी में गुरुवार शाम को जनसभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन पुलिस के इसकी इजाजत नहीं देने और इसे बाद में आयोजित करने के अनुरोध के बाद इसे टाल दिया गया है. हम आश्वस्त करते हैं कि यही कार्यक्रम खालिद गुड्डू की अगुवाई में मार्च के दूसरे हफ्ते में आयोजित होगा.'

गौरतलब है कि मोहम्मद खालिद मुख्तार शेख (गुड्डू) पार्टी की भिवंडी नगर इकाई के अध्यक्ष हैं।

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गुरुवार की शाम एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) और नेशनल पॉपलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में सार्वजनिक रैली को संबोधित करने वाले थे, लेकिन पुलिस के अनुरोध पर इसे टाल दिया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि देश में मौजूदा हालात को देखते हुए पुलिस ने आयोजकों से रैली रद करने का अनुरोध किया था.

ओवैसी भिवंडी के धोबी तलाव इलाके में परशुराम तावड़े स्टेडियम में शाम छह बजे के बाद रैली को संबोधित करने वाले थे. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की स्थानीय इकाई इस रैली की आयोजक थी.

हालांकि भोईवाड़ा पुलिस थाने ने बुधवार को पार्टी की स्थानीय इकाई को पत्र भेजकर कार्यक्रम रद करने का अनुरोध किया था.

डीसीपी (जोन II) राजकुमार शिंदे ने बताया, 'देश में मौजूदा स्थिति पर गौर करते हुए पुलिस ने आयोजकों को पत्र भेजकर उनसे जनसभा को टालने का अनुरोध किया था और आयोजक इस अनुरोध पर राजी हो गए.'

यह भी पढ़ें- नवजोत सिद्धू ने कांग्रेस हाईकमान से की मुलाकात, अपना पक्ष रखा

औरंगाबाद से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने ट्वीट किया, 'एआईएमआईएम प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी मुंबई के भिवंडी में गुरुवार शाम को जनसभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन पुलिस के इसकी इजाजत नहीं देने और इसे बाद में आयोजित करने के अनुरोध के बाद इसे टाल दिया गया है. हम आश्वस्त करते हैं कि यही कार्यक्रम खालिद गुड्डू की अगुवाई में मार्च के दूसरे हफ्ते में आयोजित होगा.'

गौरतलब है कि मोहम्मद खालिद मुख्तार शेख (गुड्डू) पार्टी की भिवंडी नगर इकाई के अध्यक्ष हैं।

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.