मुंबई: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश प्रमुख जयंत पाटील ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि 'अर्बन लैंड सीलिंग' (यूएलसी) के तहत 2,808 हेक्टेयर जमीन बिल्डरों को 'उपहार' स्वरूप दे दी गयी.
उन्होंने दावा किया कि यह '20,000 करोड़ रुपये का घोटाला' है.
पढ़ें: अन्य देशों से रिश्तों पर ट्रंप को भारत से मिले स्पष्ट संकेत : पूर्व राजदूत
पूरक मांगों पर विधानसभा में पाटील ने दावा किया कि पिछले साल 16 नवंबर को मंत्रिमंडल की बैठक में कई फैसले किये गये, जिनमें एक फैसला गरीबों के किफायती घर के लिये इस्तेमाल होने वाली यूएलसी के तहत जमीन को मामूली शुल्क में कई उद्योगपतियों को दे दिया गया.