देहरादून : महामंडलेश्वर गोल्डन पुरी महाराज का देहांत हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे. गोल्डन पुरी महाराज 3 किलोग्राम से भी ज्यादा सोना पहनने के लिए चर्चित थे.
कांवड़ यात्रा के दौरान गोल्डन पुरी महाराज को देखने के लिए सड़कों पर भारी भीड़ जमा होती थी. बाबा को लेकर कई विवाद भी थे.
महामंडलेश्वर गोल्डन पुरी महाराज उर्फ गोल्डन बाबा का बीमारी के चलते आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में देहांत हो गया. वो लगभग 3 महीने से वेंटिलेटर पर थे. गोल्डन बाबा जूना अखाड़े से निष्कासित भी थे.
गोल्डन बाबा पूर्वी दिल्ली स्थित गांधी नगर में रहते थे. वह मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले थे. उनका असली नाम सुधीर कुमार मक्कड़ था. गोल्डन बाबा हरिद्वार के कई अखाड़ों से जुड़े थे और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे.
बताया जाता है कि संन्यासी बनने से पहले सुधीर कुमार मक्कड़ दिल्ली में गारमेंट्स का कारोबार करते थे. अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए सुधीर कुमार मक्कड़ गोल्डन बाबा बन गए. गांधी नगर के अशोक गली में गोल्डन बाबा का आश्रम है.