मुंबई : महाराष्ट्र में शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. छह सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को केवल एक सीट पर ही जीत हासिल हुई है. वहीं, महा विकास आघाड़ी (एमवीए) को चार सीटे मिली हैं.
नागपुर की सीट 58 साल बाद गंवाई
भाजपा का गढ़ माने जाने वाले नागपुर स्नातक सीट पर कांग्रेस ने 58 साल बाद जीत हासिल की है. बता दें कि यह सीट भाजपा लगातार जीतती आ रही थी, लेकिन इस बार कांग्रेस ने उसमें सेंध लगा दी. यहां कांग्रेस के अभिजीत वंजारी ने जीत हासिल की. कांग्रेस की जीत के बाद नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बड़ा झटका लगा है. नागपुर इन दोनों नेताओं का गढ़ माना जाता है.
पुणे की सीट भी गंवाई
पुणे की स्नातक सीट पर भी भाजपा का कब्जा था, लेकिन यह सीट भी भाजपा ने बड़े अंतर से गंवा दी है. यहां एनसीपी के अरुण लाड ने जीत का परचम लहराया है. पिछली बार इसी सीट से भाजपा के विद्यमान प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल चुनाव जीते थे. वहीं, शिक्षक सीट पर कांग्रेस ने कब्जा किया है, उसकी घोषणा बाकी है.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: डीडीसी चुनाव के तीसरे चरण में अनंतनाग इलाके में फायरिंग
एनसीपी एक बार फिर मराठवाडा स्नातक सीट जीतने में कामयाब रही. लगातार तीसरी बार यहां से एनसीपी के सतीश चव्हाण विजयी हुए हैं. वहीं, अमरावती शिक्षक सीट की मतगणना शुरू हो गई है. यहां शिवसेना के विद्यमान विधायक पीछे हैं, जबकि विपक्ष प्रत्याशी आगे है.