तिरुवनंतपुरम: तिरुवनंतपुरम के इलाके में नेदुमंगद पुलिस ने 38 वर्षीय मदरसा शिक्षक ताजुद्दीन को संस्था में पढ़ने वाले नाबालिग लड़कों से यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
ताजुद्दीन तिरुवनंतपुरम के कलारा में पैंगोड गांव का मूल निवासी है.
यह घटना दो साल पहले की है जहां उन्होंने मदरसे के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया था. इस घटना के समाने आने को बाद शिक्षक छिप गया था.
पुलिस से बचने के लिए ताजुद्दीन अक्सर अपने मोबाइल नंबर बदलता रहता था. लेकिन साइबर सेल की मदद से आरोपियों को कड़ाक्कल से गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- ओडिशा सामूहिक बलात्कार प्रकरण : पीड़िता के नए दावे के बाद बस चालक गिरफ्तार
फिलहाल नेदुमंगद अदालत ने आरोपी को रिमांड पर भेज दिया है.