ETV Bharat / bharat

श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनवाएगी मध्य प्रदेश सरकार - cm kamal nath on sita temple in sri lanka

श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनाने की योजना के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए हैं. जानें इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने क्या कुछ कहा...

madhya-pradesh-cm-kamal-nath-on-sita-temple-construction-in-sri-lanka
श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनवाएगी मध्यप्रदेश सरकार
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 10:18 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:17 AM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनवाएगी. इसके लिए उन्होंने शीघ्र ही योजना बनाने और उसका क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं.

मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार 'मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनवाया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इसके लिए शीघ्र ही एक समिति बनाएं, जिसमें मध्य प्रदेश एवं श्रीलंका सरकार के अधिकारियों के साथ महाबोधि सोसायटी के सदस्य भी शामिल हों.'

उन्होंने कहा कि यह समिति मंदिर निर्माण के कार्यों पर सतत् निगरानी रखेगी, जिससे समय सीमा के अंदर मंदिर का निर्माण हो सके.

कमलनाथ ने कहा कि मंदिर के डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाए और इसके लिये इसी वित्त वर्ष में आवश्यक धन राशि भी उपलब्ध करवाई जाए.

कमलनाथ सोमवार को मंत्रालय में मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में चर्चा कर रहे थे. बैठक में महाबोधि सोसायटी के अध्यक्ष बनागला उपतिसा भी उपस्थित थे.

पढे़ं : कटासराज मंदिर के दर्शन के लिए पाकिस्तान पहुंचे 80 से अधिक भारतीय हिंदू

मुख्यमंत्री ने भोपाल के निकट सांची में बौद्ध संग्रहालय, अध्ययन एवं प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए आवश्यक भूमि आवंटित करने के साथ ही यहाँ पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाने को कहा. उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही कार्य योजना बनाई जाए.

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने हाल ही में श्रीलंका यात्रा के दौरान सीता मंदिर के निर्माण के संबंध में वहां की सरकार से हुई चर्चा की जानकारी दी.

शर्मा ने कहा कि अगर बेहतर वायु सेवा उपलब्ध हो, तो श्रीलंका सहित बौद्ध धर्म को मानने वाले अन्य देशों में रह रहे श्रद्धालुओं को सांची आने में सुविधा होगी.

गौरतलब है कि 2012 में जब शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे मध्य प्रदेश के सांची में बौद्ध यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने आए थे. इस दौरान चौहान ने राजपक्षे से चर्चा कर श्रीलंका में सीता मंदिर बनाने का प्रस्ताव रखा था.

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनवाएगी. इसके लिए उन्होंने शीघ्र ही योजना बनाने और उसका क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं.

मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार 'मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनवाया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इसके लिए शीघ्र ही एक समिति बनाएं, जिसमें मध्य प्रदेश एवं श्रीलंका सरकार के अधिकारियों के साथ महाबोधि सोसायटी के सदस्य भी शामिल हों.'

उन्होंने कहा कि यह समिति मंदिर निर्माण के कार्यों पर सतत् निगरानी रखेगी, जिससे समय सीमा के अंदर मंदिर का निर्माण हो सके.

कमलनाथ ने कहा कि मंदिर के डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाए और इसके लिये इसी वित्त वर्ष में आवश्यक धन राशि भी उपलब्ध करवाई जाए.

कमलनाथ सोमवार को मंत्रालय में मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में चर्चा कर रहे थे. बैठक में महाबोधि सोसायटी के अध्यक्ष बनागला उपतिसा भी उपस्थित थे.

पढे़ं : कटासराज मंदिर के दर्शन के लिए पाकिस्तान पहुंचे 80 से अधिक भारतीय हिंदू

मुख्यमंत्री ने भोपाल के निकट सांची में बौद्ध संग्रहालय, अध्ययन एवं प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए आवश्यक भूमि आवंटित करने के साथ ही यहाँ पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाने को कहा. उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही कार्य योजना बनाई जाए.

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने हाल ही में श्रीलंका यात्रा के दौरान सीता मंदिर के निर्माण के संबंध में वहां की सरकार से हुई चर्चा की जानकारी दी.

शर्मा ने कहा कि अगर बेहतर वायु सेवा उपलब्ध हो, तो श्रीलंका सहित बौद्ध धर्म को मानने वाले अन्य देशों में रह रहे श्रद्धालुओं को सांची आने में सुविधा होगी.

गौरतलब है कि 2012 में जब शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे मध्य प्रदेश के सांची में बौद्ध यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने आए थे. इस दौरान चौहान ने राजपक्षे से चर्चा कर श्रीलंका में सीता मंदिर बनाने का प्रस्ताव रखा था.

Intro:Body:

मध्यप्रदेश सरकार श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनवाएगी



भोपाल, (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रदेश सरकार श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनवाएगी. इसके लिए उन्होंने शीघ्र ही योजना बनाने और उसका क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये हैं.



मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार ‘‘मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनवाया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिये हैं कि इसके लिए शीघ्र ही एक समिति बनाएं, जिसमें मध्यप्रदेश एवं श्रीलंका सरकार के अधिकारियों के साथ महाबोधि सोसायटी के सदस्य भी शामिल हों.’’ उन्होंने कहा कि यह समिति मंदिर निर्माण के कार्यों पर सतत् निगरानी रखेगी, जिससे समय सीमा के अंदर मंदिर का निर्माण हो सके.



कमलनाथ ने कहा कि मंदिर के डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाए और इसके लिये इसी वित्त वर्ष में आवश्यक धन राशि भी उपलब्ध करवाई जाए.



कमलनाथ सोमवार को मंत्रालय में मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा के नेतृत्व में पहुँचे प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में चर्चा कर रहे थे. बैठक में महाबोधि सोसायटी के अध्यक्ष बनागला उपतिसा भी उपस्थित थे.



मुख्यमंत्री ने भोपाल के निकट साँची में बौद्ध संग्रहालय, अध्ययन एवं प्रशिक्षण केन्द्र बनाने के लिए आवश्यक भूमि आवंटित करने के साथ ही यहाँ पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाने को कहा. उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही कार्य योजना बनायी जाए.



जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने हाल ही में श्रीलंका यात्रा के दौरान सीता मंदिर के निर्माण के संबंध में वहाँ की सरकार से हुई चर्चा की जानकारी दी.



शर्मा ने कहा कि अगर बेहतर वायु सेवा उपलब्ध हो, तो श्रीलंका सहित बौद्ध धर्म को मानने वाले अन्य देशों में रह रहे श्रद्धालुओं को साँची आने में सुविधा होगी.



गौरतलब है कि 2012 में जब शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे मध्यप्रदेश के सांची में बौद्ध यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने आये थे. इस दौरान चौहान ने राजपक्षे से चर्चा कर श्रीलंका में सीता मंदिर बनाने का प्रस्ताव रखा था.


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.