किन्नौर : तिब्बत में भारत और चीन के बीच पैदा हुए तनाव के बावजूद फिलहाल हालात स्थिर हैं. दोनों पक्षों ने संयम बरतने और बातचीत को तरजीह देने की पहल की है. हालांकि, सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों देशों की सेनाएं सतर्क हैं.
ताजा घटनाक्र में पश्चिमी सैन्य कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से लगती हुई भारत-चीन सीमा पर मौजूद अग्रिम चौकियों का दौरा किया. सीमा पर पहुंचे आरपी सिंह ने वहां तैनात सैनिकों की ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया.
इस दौरान सेना कमांडर ने जमीनी स्थिति का आकलन किया. सीमाओं पर सतर्कता बनाए रखने में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के सैनिकों उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उनके साथ बातचीत की.
पढ़ें-सीमा विवाद : एलएसी पर बढ़ीं चीनी हेलीकॉप्टरों की गतिविधियां
लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह का यह दौरा पूर्वी लद्दाख को लेकर चीन और भारत के बीच जारी तनातनी के बीच देखने को मिला है. उन्होंने इस दौरान सभी सैनिकों को कोरोना से बचने के सभी एहतियात बरतने के लिए भी निर्देश दिए.