श्रीनगर : लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने मंगलवार को लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह के बाद 'फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' की कमान संभाली. जनरल मेनन का भारतीय सेना में एक विशिष्ट कैरियर रहा है. वह कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके हैं.
वह सिख रेजिमेंट के कर्नल भी हैं. जनरल मेनन कश्मीर घाटी में राष्ट्रीय राइफल्स की इकाई, जम्मू-कश्मीर में नित्रंण रेखा के साथ इन्फैंट्री ब्रिगेड और पूर्वी सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाल चुके हैं. 'फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' की कमान की कमान संभालने से पहले वह नई दिल्ली में भर्ती महानिदेशक के पद पर तैनात थे.
पढ़ें-ले. जनरल एम वी सुचिंद्र ने जम्मू में 16वीं कोर की कमान संभाली
विदाई के दौरान अपने संदेश में, लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने 'फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' के सभी रैंकों के लिए अपनी कृतज्ञता और गहरी प्रशंसा व्यक्त की.
पदभार संभालने के बाद, लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के सभी रैंकों को हर खतरे का सामना करते हुए प्रतिबद्धता और उत्साह के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा. करना जारी रखा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें.
लेफ्टिनेंट जनरल मेनन ने लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह का स्थान लिया है. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने अपने विदाई संदेश में फायर और फ्यूरी कोर के सभी सैन्यकर्मियों के प्रति कृतज्ञता जतायी और उनकी सराहना की जो सर्वाधिक प्रतिकूल क्षेत्र में देश की सेवा में जुटे हुए हैं.