ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : एलपीजी गैस से भरे ट्रक में लगी आग, कोई हताहत नहीं

होशंगाबाद जिले के तवा नदी के पास देर रात एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे हुए ट्रक में आग लगने का मामला सामने आया है, जिसमें सिलेंडरों में विस्फोट होने से ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

fire
fire
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 11:46 AM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में तवा नदी के पास देर रात बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे हुए ट्रक में आग लग गई. वहीं हादसे के बाद तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

गैस से भरे ट्रक में लगी आग

स्टेट हाइवे 22 पर तवा पुल और आंचल खेड़ा गांव के पास रात करीब 2 से 3 बजे के बीच एलजीपी सिलेंडर से भरे ट्रक में धमाके के बाद आग लग गई. सिलेंडर में हुए धमाके के बाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना अभी नहीं मिली है, लेकिन ट्रक ड्राइवर और क्लीनर घटना के बाद से लापता है.

मौके पर पहुंची बाबई पुलिस ने दमकल की सहायता से बमुश्किल आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

अधिकारियों के मुताबिक सोमवार रात 2 बजे के बाद ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि एलपीजी से भरा ट्रक भोपाल से पिपरिया की ओर जा रहा था, तभी अज्ञात कारणों से ट्रक में आग लग गई.

पढ़ें :- बाहरी दिल्ली के नरेला में जूता कारखाने में लगी आग, कोई घायल नहीं

आग इतनी फैली की एलपीजी के सिलेंडर आग की चपेट में आ गया और देखते देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद ट्रक में रखे सिलेंडर में तेज विस्फोट हुआ और ट्रक में भरे सिलेंडर आसपास के खेतों में जा गिरे.

हालांकि पुलिस के मुताबिक कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सिलेंडर में आग के बाद उनके फटने से आसपास के रहवासी सहम गए, सिलेंडरों में विस्फोट से बम फटने जैसे तेज आवाज आ रही थी.

भोपाल : मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में तवा नदी के पास देर रात बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे हुए ट्रक में आग लग गई. वहीं हादसे के बाद तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

गैस से भरे ट्रक में लगी आग

स्टेट हाइवे 22 पर तवा पुल और आंचल खेड़ा गांव के पास रात करीब 2 से 3 बजे के बीच एलजीपी सिलेंडर से भरे ट्रक में धमाके के बाद आग लग गई. सिलेंडर में हुए धमाके के बाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना अभी नहीं मिली है, लेकिन ट्रक ड्राइवर और क्लीनर घटना के बाद से लापता है.

मौके पर पहुंची बाबई पुलिस ने दमकल की सहायता से बमुश्किल आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

अधिकारियों के मुताबिक सोमवार रात 2 बजे के बाद ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि एलपीजी से भरा ट्रक भोपाल से पिपरिया की ओर जा रहा था, तभी अज्ञात कारणों से ट्रक में आग लग गई.

पढ़ें :- बाहरी दिल्ली के नरेला में जूता कारखाने में लगी आग, कोई घायल नहीं

आग इतनी फैली की एलपीजी के सिलेंडर आग की चपेट में आ गया और देखते देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद ट्रक में रखे सिलेंडर में तेज विस्फोट हुआ और ट्रक में भरे सिलेंडर आसपास के खेतों में जा गिरे.

हालांकि पुलिस के मुताबिक कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सिलेंडर में आग के बाद उनके फटने से आसपास के रहवासी सहम गए, सिलेंडरों में विस्फोट से बम फटने जैसे तेज आवाज आ रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.