जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर में एक कार में सवार बदमाश फिल्मी स्टाइल में दिन दहाड़े फायरिंग और आंखों में मिर्ची डालकर 60 लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं जिले में नाकाबंदी कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
शहर के सदर पुलिस थानांतर्गत रिहायशी इलाका प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में कंपनी के दो कर्मचारी राशि डालने के लिए पहुंचे. उस दौरान पीछे से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार 4-5 बदमाशों ने दोनों की आखों में मिर्ची डालकर नगदी से भरे बैग छीनते हुए 3 हवाई फायर कर बदमाश कार में बैठकर फरार हो गए. फायर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए.
यह भी पढ़ें : अब तो पूर्व मंत्रियों को सरकारी आवास खाली करना ही होगा : मंत्री भाटी
इसके बाद सभी को लूट की वारदात का पता चला. लेकिन तब तक बदमाश बहुत दूर निकल चुके थे. वहीं सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लूट के शिकार दोनों कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए आस-पास के दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस ने शहर से बाहर निकलने वाले मार्गों पर नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश प्रारम्भ कर दी है.
यह भी पढ़ें : संसद की तरह बनी राजस्थान हाइकोर्ट की नई इमारत...इस माह शुरू होने की संभावना
लोजिकेश कम्पनी के दोनों कर्मचारियों की गतिविधि को संदिग्ध मानते हुए पुलिस उनसे भी गहनता से पूछताछ कर रही है. वहीं शहर में चंद मिनट में हुई इस वारदात की सूचना आग की तरह फैल गई. जिसके चलते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
चश्मदीदों के मुताबिक कार में सवार बदमाशों द्वारा फायर के दौरान लगा कि कोई आपसी लड़ाई झगड़े का मामला था, लेकिन मौके पर पहुंच कर लूट की वारदात का पता चला. बदमाशों के फायर करने के बाद उनका पीछा करने की किसी में हिम्मत नहीं हुई.