बेंगलुरु: कर्नाटक में लोकसभा की 28 में से 23 सीटों पर भाजपा अपने प्रतिद्वंद्वियों को हरा दिया है. निर्वाचन आयोग के अनुसार जद(एस) और कांग्रेस के गठबंधन को 2 सीटों मिली हैं. अभी तक प्राप्त रुझान संकेत दे रहे हैं कि दोनों दलों का गठबंधन संभवत: काम नहीं कर पाएगा. बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में बीजेपी को 25 सीटें मिलती दिख रही हैं.
वहीं, नतीजों के रूझान आने के बाद जेडीएस नेताओं की पार्टी अध्यक्ष एचडी देवेगौडा के निवास पर बैठक है. बैठक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी, सा रा महेश, केएम शिवलिंगे गौडा और अन्य नेता मौजूद रहेंगे.
एक निर्दलीय उम्मीदवार मांड्या में आगे चल रही हैं. जद(एस) सुप्रीमो एच डी देवगौड़ा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के जी एस बासवराज से तुमकुर में 5,026 मतों से पीछे हैं.
कभी हार का स्वाद नहीं चखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे गुलबर्गा में भाजपा के उमेश जाधव से 10,299 मतों से पीछे चल रहे हैं.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम केरल : कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ को सभी सीटों पर बढ़त
मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी मांड्या से भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुमलता अंबरीश से 1,084 मतों से पीछे चल रह हैं.
प्रज्वल रेवन्ना हासन सीट पर आगे चल रहे है.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम तमिलनाडु: DMK 22 सीटों पर आगे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली और के एच मुनियप्पा भाजपा उम्मीदवारों से क्रमश: चिकबलपुर और कोलार में पीछे चल रहे है.