ETV Bharat / bharat

NDA की ऐतिहासिक जीत पर दुनियाभर से मिली बधाइयां, PM मोदी ने भी भेजे बधाई संदेश

author img

By

Published : May 23, 2019, 6:27 AM IST

Updated : May 23, 2019, 5:40 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

2019-05-23 17:29:53

पाकिस्तान से भी मिली PM मोदी को बधाई

imran wished modi on victory
इमरान खान ने ट्वीट कर PM मोदी को दी बधाई

इमरान खान ने पीएम मोदी और बीजेपी के सहयोगियों को अपना बधाई संदेश दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे दक्षिण एशिया में शांति और समृद्धि के लिए काम करेंगे.

2019-05-23 16:40:14

ओडिशा में जीत के लिए नवीन बाबू को बधाई, आंध्र में YS जगन को भविष्य की शुभकामनाएं

pm wished jagan and cm patnaik
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और आंध्र में जीत दर्ज करने वाले वाईएस जगनमोहन रेड्डी को पीएम का संदेश

चुनाव परिणाम आने के बाद पीएम मोदी ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को बधाई दी. उन्होंने अगले कार्यकाल के लिए पटनायक ोक शुभकामनाएं भी दी.

आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ तेलगु देशम पार्टी (TDP) को मात देने के बाद पीएम मोदी ने वाईएस जगन मोहन रेड्डी को भी बधाई दी. पीएम ने ट्विटर पर लिखा 'एक सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.'

2019-05-23 16:38:00

पीएम मोदी को रूस, जापान और भूटान से मिले बधाई संदेश

congratulations to modi
पीएम मोदी को मिले बधाई संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के राष्ट्रपति ने बधाई दी है. भूटान नरेश जिग्मे केएन वांगचुक ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है.

जापान के समकक्ष शिंजो आबे ने पीएम मोदी को फोन कर चुनावी सफलता पर बधाई दी.

2019-05-23 16:36:40

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 350 प्लस का भरोसा जताया

yogi wished modi
बीजेपी की सफलता पर सीएम योगी ने पीएम मोदी को बधाई दी

योगी ने कहा कि वे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और नरेंद्र मोदी को इस सफलता के लिए बधाई देते हैं.

2019-05-23 16:34:49

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने भी पीएम मोदी को दी बधाई

ghani congratulates modi
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति का बधाई संदेश

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को एक मजबूत जनादेश की बधाई. गनी ने कहा कि उनके देश के लोग और अफगान सरकार, दोनों लोकतंत्र के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर आशावादी है.

2019-05-23 16:33:41

नेपाल के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को भेजा बधाई संदेश

kp sharma oli wished modi on victory
पीएम को नेपाल से भी बधाई मिली

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार ने कहा है कि वे जनादेश को स्वीकार करते हैं. हालांकि पवार ने ईवीएम को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि जनता के मन में अभी भी कई संदेह हैं.

2019-05-23 16:31:43

जनादेश स्वीकार, लेकिन लोगों के मन में EVM को लेकर संदेह अब भी हैं : NCP

pawar on evm and election result
शरद पवार ने ईवीएम को लेकर उठाए सवाल. जीत की बधाई भी दी.

वाराणसी संसदीय सीट पर पीएम मोदी ने तीन लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. अमित शाह को भी गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से जीत हासिल हुई है. शाह के पक्ष में लगभग पांच लाख से ज्यादा वोट पड़े  हैं.

2019-05-23 16:28:25

वाराणसी सीट पर पीएम मोदी, और गुजरात में अमित शाह को मिली जीत

modi and amit shah
पीएम मोदी और अमित शाह (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी के स्वामी साक्षी जी महाराज ने जीत दर्ज की है.

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर सीट पर बीजेपी के जितेंद्र कुमार, जबकि श्रीनगर संसदीय सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने जीत दर्ज की है.

केरल की दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. राज्य में कुल 20 लोकसभा सीटें हैं.

हिमाचल की कांगड़ा सीट से बीजेपी के किशन कपूर ने जीत दर्ज की है. लुधियाना संसदीय सीट से कांग्रेस की रवनीत बिट्टू विजयी हुई हैं.

बिहार की वाल्मिकी नगर संसदीय सीट से जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने जीत दर्ज की है. दरभंगा संसदीय सीट से बीजेपी कैंडिडेट गोपालजी ठाकुर को विजयी घोषित किया गया है.

हरियाणा की हिसार संसदीय सीट से बीजेपी कैंडिडेट बृजेंद्र सिंह को सफलता मिली है.

कोलकाता दक्षिण संसदीय सीट पर तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार माला रॉय सफल हुई हैं.

2019-05-23 15:05:54

दोपहर तीन बजे तक बीजेपी के 82 कैंडिडेट जीते, कांग्रेस के 11 को मिली जीत

bjp celebrates
बीजेपी मुख्यालय में जश्न मनाने जुटे समर्थक

नेतन्याहू ने लिखा 'मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं. हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे. बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त.'

बता दें कि पिछले दिनों नेतन्याहू ने भी इजरायल के आम चुनाव में जीत दर्ज की है.

2019-05-23 15:05:02

इजरायल के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को दी बधाई

netnyahu wished modi on victory
PM नेतन्याहू ने नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी है.

2019-05-23 15:03:53

PM मोदी को चीन से भी मिली बधाई

xi jinping wished modi
चीन के राष्ट्रपति ने दी पीएम मोदी को शुभकामनाएं

श्रीलंका में पीएम मोदी के समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने भविष्य में साथ काम करने की उम्मीद जताई है.

2019-05-23 15:02:18

चुनावी नतीजे सामने आने पर श्रीलंका से मिली PM मोदी को बधाई

pm of sri lanka congratulates modi
श्रीलंका के पीएम ने पीएम मोदी को दी बधाई

गुजरात में बीजेपी के 10 कैंडिडेट सफल हुए हैं. राज्य में कुल 26 संसदीय सीटें हैं.

2019-05-23 15:01:33

गुजरात में बीजेपी के आठ उम्मीदवारों की जीत

election result of gujarat
गुजरात के चुनाव परिणाम

राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में बीजेपी ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की है.

2019-05-23 15:00:03

राजस्थान में क्लीन स्वीप की ओर बीजेपी, अब तक 15 कैंडिडेट जीते

election result in rajasthan
राजस्थान के चुनाव परिणाम

2019-05-23 14:59:12

जेडीएस-कांग्रेस के किले में BJP ने लगाई सेंध, कर्नाटक में जीते 10 कैंडिडेट

election result in karnataka
कर्नाटक के चुनाव परिणाम

2019-05-23 14:58:31

उत्तराखंड में बीजेपी ने परचम लहराया

election result in uttrakhand
उत्तराखंड के चुनाव परिणाम

तेलंगाना में महबूबनगर संसदीय सीट समेत सत्तारूढ़ पार्टी TRS के चार उम्मीदवार सफल हुए हैं. 

2019-05-23 14:57:41

तेलंगाना में चार सीटों पर TRS की फतह

election result in telangana
तेलंगाना के चुनाव परिणाम

2019-05-23 14:56:49

तेलंगाना में निजामाबाद सीट से CM की बेटी पिछड़ीं, BJP को मिली लीड

k kavitha trailing in telangana
CM केसी राव की बेटी पिछड़ीं

2019-05-23 14:56:01

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद को 1.44 लाख वोटों से ज्यादा की बढ़त

shatrughna sinha trailing
पटनासाहिब सीट पर पिछड़े 'बिहारीबाबू' शत्रुघ्न सिन्हा

महाराष्ट्र की औरंगाबाद सीट से AIMIM प्रत्याशी इम्तियाज जलील लीड कर रहे हैं.

2019-05-23 14:54:01

महाराष्ट्र में AIMIM के प्रत्याशी को मिली बढ़त

aimim leads in maharashtra
महाराष्ट्र में AIMIM प्रत्याशी को बढ़त

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राफेल मुद्दे पर केंद्रित रहने के लिए 'चौकीदार चोर है' का नारा सही था, लेकिन कई बेरोजगारी और आर्थिक मंदी जैसे अन्य मुद्दों पर भी काम किया जा सकता था.

2019-05-23 14:47:52

कई मुद्दों पर कर सकते थे बेहतर काम, चुनावी नतीजे के बाद बोले उमर अब्दुल्ला

omar abdullah on election result
चुनावी नतीजे पर उमर अब्दुल्ला का बयान

आंध्रप्रदेश- में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी को बड़ी जीत की ओर बढ़ गई है. वह 30 मई को वह सीएम पद की शपथ ल सकते हैं. 

2019-05-23 13:03:36

30 मई को आंध्रप्रदेश के CM पद की शपथ ले सकते हैं जगन मोहन रेड्डी

ysrcp sweeps andhra pradesh
आंध्र में वाईएसआर कांग्रेस बना सकती है सरकार

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले बीजेपी समर्थक चुनाव परिणाम के शुरुआती आंकड़ों से काफी उत्साहित देखे गए.

2019-05-23 12:29:06

चुनाव परिणाम से ऑस्ट्रेलिया तक उत्साह, जश्न का माहौल

celebration in australia after election result
ऑस्ट्रेलिया में जश्न मनाते भारतीय लोग

आज शाम बीजेपी संसदीय दल की बैठक आयोजित की जा सकती है. पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी कार्यकर्ताओं से मिल सकते हैं.

2019-05-23 12:24:11

आज शाम बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिल सकते हैं PM मोदी

modi etv bharat
पीएम मोदी की डिजाइन फोटो

हिमाचल की हमीरपुर संसदीय सीट पर बीजेपी के अनुराग ठाकुर ने जीत दर्ज की है. मतों का अंतर अभी घोषित नहीं किया गया है.

बीजेपी कैंडिडेट लालू भाई पटेल ने दमन और दीव संसदीय सीट से जीत दर्ज की है.

गुजरात के राजकोट संसदीय सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मोहनभाई कुंडारिया ने जीत दर्ज की है.

2019-05-23 12:11:08

बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की, हिमाचल से फिर चुने गए अनुराग ठाकुर

anurag thakur wins in himachal
बीजेपी कैंडिडेट अनुराग ठाकुर को मिली जीत

लद्दाख संसदीय सीट के बीजेपी कैंडिडेट जामयांग तेश्रृंग नामग्याल ने छठे चरण की मतगणना के बाद बढ़त बना ली है. उन्हें 2000 से ज्यादा मतों की बढ़त मिली है.

2019-05-23 12:03:44

छठे चरण की मतगणना के बाद लद्दाख में BJP को बढ़त

counting for ladakh seat
लद्दाख संसदीय सीट से बीजेपी कैंडिडेट को बढ़त

जम्मू-कश्मीर की ऊधमपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट डॉ जितेंद्र सिंह ने 1.13 लाख से ज्यादा वोटों की बढ़त हासिल की है.

जम्मू लोकसभा सीट पर बीजेपी के जुगल किशोर शर्मा को 57 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त मिल गई है.

2019-05-23 12:01:36

जम्मू-कश्मीर की दो लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने बढ़त हासिल की

bjp leading in jammu kashmir
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को मिली बढ़त

उत्तरी गोवा संसदीय सीट से बीजेपी कैंडिडेट श्रीपाद यशो नाइक को शुरुआती बढ़त मिली है. वे लगभग 16 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 

2019-05-23 12:00:13

उत्तर गोवा में बीजेपी कैंडिडेट को मिली बढ़त

shripad yesho naik
गोवा में बीजेपी कैंडिडेट ने बढ़त हासिल की

लोकसभा चुनाव-2019 के साथ गुजरात की ऊंझा, धारंगधरा, मनवादर और जामनगर ग्रामीण विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी कराए गए हैं. इन सभी चार सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है.

2019-05-23 11:58:22

गुजरात विधानसभा उपचुनाव: सभी चार सीटों पर BJP को मिली लीड

bjp leading in gujarat by poll
गुजरात में विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी आगे

NDA कैंडिडेट केजे अल्फोंस केरल की एर्नाकुलम सीट से पीछे चल रहे हैं. वे केंद्रीय पर्यटन मंत्री रह चुके हैं.

2019-05-23 11:56:53

केरल में NDA कैंडिडेट पिछड़े, रह चुके हैं केंद्रीय मंत्री

kj alphons trailing
केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस पीछे

2019-05-23 11:38:55

केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा और मेनका गांधी पिछड़े, मतगणना जारी

manoj sinha maneka gandhi
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा और मेनका गांधी पीछे

केरल की तिरुवनंतपुरम संसदीय सीट से कांग्रेस नेता शशि थरूर को 13 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त मिली है.

2019-05-23 11:27:25

कांग्रेस नेता शशि थरूर तिरुवनंतपुरम को सीट से मिली बढ़त

shashi tharoor leading
शशि थरूर ने बनाई बढ़त

डीएमके को तमिलनाडु की 39 संसदीय सीटों में से 22 पर बढ़त मिली है. समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है. आतिशबाजी करते देखे जा सकते हैं. 

2019-05-23 11:21:07

तमिलनाडु में डीएमके को 22 सीटों पर बढ़त, पार्टी मुख्यालय के बाहर जश्न

dmk celebrates in tamil nadu
तमिलनाडु में डीएमके को बड़ी बढ़त

लोकसभा चुनाव-2019 में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में बीजेपी को 17 सीटों पर बढ़त मिली है. तृणमूल कांग्रेस को 24 सीटों पर बढ़त मिली है. कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.

2019-05-23 11:16:48

पश्चिम बंगाल : ममता के गढ़ में बीजेपी ने लगाई सेंध, 17 सीटों पर बढ़त

bjp leading in bengal
पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में 17 पर बीजेपी को बढ़त

लोकसभा चुनाव-2019 में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में बीजेपी को 17 सीटों पर बढ़त मिली है. तृणमूल कांग्रेस को 24 सीटों पर बढ़त मिली है. कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.

2019-05-23 10:52:11

कर्नाटक की तुमकुर संसदीय सीट से एचडी देवेगौड़ा पिछड़े

h d devegowda etvbharat
पूर्व PM एचडी देवेगौड़ा (फाइल फोटो)

2019-05-23 10:50:59

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को 1.25 लाख वोटों से ज्यादा की बढ़त

amit shah leading
अमित शाह को एक लाख वोटों से ज्यादा की बढ़त

2019-05-23 10:50:27

शेयर बाजार में भारी उछाल, 40 हजार के पार गया सूचकांक

boom in sensex during counting
सेंसेक्स 40 हजार से ऊपर, 600 अंकों से ज्यादा की उछाल

2019-05-23 10:49:57

छत्तीसगढ़ में नौ सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी, मुंबई में शिवसेना आगे

mumbai and chhattisgarh counting
छत्तीसगढ़ और मुंबई की सीटों का आंकड़ा

2019-05-23 10:49:18

बेंगलुरू में मतगणना के शुरुआती आंकड़ों के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह

bjp celebration in bengaluru
बेंगलुरु में शुरू हुआ बीजेपी का जश्न

2019-05-23 10:48:44

CM कुमारस्वामी के बेटे से आगे निकलीं निर्दलीय कैंडिडेट सुमालता

sumalatha ambreesh mandya
मांड्या सीट से सुमालता अंबरीश को बढ़त

बाड़मेर संसदीय सीट से कांग्रेस कैंडिडेट मानवेंद्र सिंह पीछे चल रहे हैं.

जयपुर ग्रामीण सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौर को बढ़त मिली है.

2019-05-23 10:45:47

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार से पिछड़ीं पूर्व CM महबूबा

mehbooba trailing
तीसरे नंबर पर चल रही हैं महबूबा मुफ्ती

पंजाब में कांग्रेस को आठ सीटों पर बढ़त. बीजेपी और शिरोमणी अकाली दल को दो सीटों पर बढ़त मिली है. आम आदमी पार्टी को एक सीट पर बढ़त मिली है.

2019-05-23 10:25:32

राजस्थान में राज्यवर्धन आगे, कांग्रेस कैंडिडेट पिछड़े

rajyawardhan leads
राजस्थान में मतगणना के दौरान राज्यवर्धन को मिली बढ़त

शुरुआती मतगणना में ओडिशा की 146 विधानसभा सीटों पर बीजू जनता दल (BJD) को 16 सीटों पर बढ़त मिली है. बीजेपी को पांच सीटों पर बढ़त मिली है.

अरुणाचल में बीजेपी को सात सीटों पर बढ़त मिली है.

2019-05-23 10:24:32

पंजाब में कांग्रेस को शुरुआती बढ़त

counting in punjab
पंजाब में मतगणना की स्थिति

शुरुआती रूझानों में गुजरात की अहमदाबाद संसदीय सीट से अमित शाह को 50 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त हासिल हुई है. उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट पर नरेंद्र मोदी 20 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

2019-05-23 10:19:16

अरुणाचल में बीजेपी को सात सीटों पर बढ़त, ओडिशा में BJD 16 सीटों पर आगे

odisha and arunachal assembly poll
ओडिशा और अरुणाचल विधानसभा चुनाव के आंकड़े

शुरुआती रूझानों के मुताबिक आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस बड़ी बढ़त बनाती दिख रही है. सत्तारूढ़ तेलगु देशम पार्टी छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राज्य में 175 विधानसभा सीटें हैं.

2019-05-23 10:00:08

नरेंद्र मोदी 20 हजार वोटों से आगे, अमित शाह को भी बढ़त

modi shah leading
नरेंद्र मोदी और अमित शाह आगे

पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से अभिषेक बनर्जी आगे चल रहे हैं. अभिषेक प्रदेश की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे हैं.

2019-05-23 09:58:47

ap assembly election
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के आंकड़े

शुरुआती रूझानों में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ऊधमपुर संसदीय सीट से आगे चल रहे हैं. वे बीजेपी कैंडिडेट हैं.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर सीट से लीड कर रहे हैं. वे नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार हैं.

2019-05-23 09:49:37

बंगाल की डायमंड हार्बर सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार आगे

abhishek banerjee leading
ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी आगे

शुरुआती रुझानों में बीजेपी 229 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 56 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

2019-05-23 09:49:30

जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट से फारुक अब्दुल्ला आगे

counting in election jammu kashmir
जम्मू-कश्मीर में लीड कर रहे हैं फारूक अब्दुल्ला और जितेंद्र सिंह

लोकसभा चुनाव-2019 की मतगणना जारी है. इसी बीच शेयर बाजार से भी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं. शुरुआती रूझानों के बाद बाजार में 600 से ज्यादा अंकों की उछाल देखा गया है.

बता दें कि इससे पहले गत 19 मई को सामने आए एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में 1400 से ज्यादा अंकों का उछाल देखा गया था. साल 2009 के बाद एक दिन में ये सबसे बड़ी उछाल थी.

2019-05-23 09:39:37

पुडुचेरी सीट से कांग्रेस आगे, डिंडिगुल और कुडलगोर में DMK आगे

counting after election
निर्वाचन आयोग का आधिकारिक आंकड़ा

2019-05-23 09:23:19

मतगणना के दिन झूमा शेयर बाजार, 600 से ज्यादा अंकों की उछाल

share market in green on counting day
शुरुआती रूझानों के बाद शेयर बाजार में तेजी

शुरुआती रुझानों के मुताबिक पंजाब में सनी देओल आगे चल रहे हैं. इसके अलावा आनंदपुर साहिब सीट पर कांग्रेस के मनीष तिवारी आगे चल रहे हैं.

अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला आगे चल रहे हैं. बठिंडा सीट से हरसिमरत कौर बादल आगे चल रहे हैं.

2019-05-23 09:18:38

शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 162 सीटों पर बढ़त

counting for lok sabha election
निर्वाचन आयोग का आंकड़ा

शुरुआती रूझानों के मुताबिक बीजेपी कैंडिडेट प्रज्ञा ठाकुर भोपाल संसदीय सीट से लीड कर रही हैं. कांग्रेसी दिग्गज दिग्विजय सिंह पीछे चल रहे हैं.

2019-05-23 09:11:18

बीजेपी कैंडिडेट सनी देओल को बढ़त, कांग्रेस के मनीष तिवारी आगे

initial counting punjab
पंजाब की सीटों के शुरुआती रूझान

गुरदासपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के सुनील जाखड़ और बीजेपी के सनी देओल के बीच मुकाबला हो रहा है.

शुरुआती रूझानों में आम आदमी पार्टी के भगवंत मान को भी बढ़त मिलने की सूचना है.

2019-05-23 09:08:00

भोपाल से पिछड़े दिग्विजय सिंह, प्रज्ञा ठाकुर आगे

counting in bhopal
मध्यप्रदेश के भोपाल में मतगणना

गुरदासपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के सुनील जाखड़ और बीजेपी के सनी देओल के बीच मुकाबला हो रहा है.

शुरुआती रूझानों में आम आदमी पार्टी के भगवंत मान को भी बढ़त मिलने की सूचना है.

2019-05-23 09:04:22

पंजाब के गुरदासपुर में मतगणना के दौरान मौजूद अधिकारी

counting in gurdaspur
पंजाब के गुरदासपुर में मतगणना केंद्र

गुरदासपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के सुनील जाखड़ और बीजेपी के सनी देओल के बीच मुकाबला हो रहा है.

शुरुआती रूझानों में आम आदमी पार्टी के भगवंत मान को भी बढ़त मिलने की सूचना है.

2019-05-23 08:50:08

आधिकारिक आंकड़ों में बीजेपी को नौ सीटों पर बढ़त, कांग्रेस-JDS को चार

official stats from election commission
निर्वाचन आयोग का आधिकारिक आंकड़ा

2019-05-23 08:48:03

राहुल गांधी पिछड़े, स्मृति इरानी के साथ कांटे की टक्कर

rahul trailing from amethi
शुरुआती मतगणना में राहुल गांधी पिछड़े

2019-05-23 08:36:13

चंडीगढ़ में मतगणना केंद्र का नजारा

counting in chandigarh
चंडीगढ़ में मतगणना के दौरान मौजूद लोग

लोकसभा चुनाव-2019 के साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी कराए गए हैं. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश में भी 175 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं. 

2019-05-23 08:27:20

बेंगलुरू में मतगणना केंद्र के भीतर का नजारा

counting in mount carmel college
बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज में शुरू हुई मतगणना

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. पहली बार ईवीएम और वीवीपैट से काउंटिंग हो रही है.

चुनाव आयोग के सूत्रों मुताबिक आधिकारिक नतीजे आने में रात 10 से 11 बजे तक का समय लग सकता है. हालांकि रुझान इससे काफी पहले मिल जाएंगे.

2019-05-23 08:25:11

नई दिल्ली में मतगणना केंद्र पर मौजूद लोग

counting in siri fort delhi
नई दिल्ली के सिरी फोर्ट कॉम्पलेक्स में मतगणना

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. पहली बार ईवीएम और वीवीपैट से काउंटिंग हो रही है.

चुनाव आयोग के सूत्रों मुताबिक आधिकारिक नतीजे आने में रात 10 से 11 बजे तक का समय लग सकता है. हालांकि रुझान इससे काफी पहले मिल जाएंगे.

2019-05-23 08:16:26

आंध्र विधानसभा में बीजेपी 5, जबकि कांग्रेस चार सीटों पर आगे

ap assembly election counting
आंध्र प्रदेश विधानसभा की मतगणना

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. पहली बार ईवीएम और वीवीपैट से काउंटिंग हो रही है.

चुनाव आयोग के सूत्रों मुताबिक आधिकारिक नतीजे आने में रात 10 से 11 बजे तक का समय लग सकता है. हालांकि रुझान इससे काफी पहले मिल जाएंगे.

2019-05-23 08:08:48

देशभर में शुरू हुई मतगणना

counting begins
मतगणना शुरू होने की सूचना

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. पहली बार ईवीएम और वीवीपैट से काउंटिंग हो रही है.

चुनाव आयोग के सूत्रों मुताबिक आधिकारिक नतीजे आने में रात 10 से 11 बजे तक का समय लग सकता है. हालांकि रुझान इससे काफी पहले मिल जाएंगे.

2019-05-23 07:57:24

उत्तराखंड के देहरादून में भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

counting in uttarakhand
उत्तराखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

2019-05-23 07:56:43

केरल की वायनाड सीट पर राहुल हैं उम्मीदवार, मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

counting in wayanad
केरल की वायनाड सीट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

2019-05-23 07:53:50

पश्चिम बंगाल में काउंटिंग सेंटर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पश्चिम बंगाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

2019-05-23 07:19:24

तिरुवरूर के मतगणना केंद्र के बाहर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम

secutiry in thiruvarur
तुिरुवरूर में कॉलेज के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आज आने वाला है. देशभर के अलग-अलग स्ट्रॉन्ग रूम में मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

आज कुल 8040 चुनावी कैंडिडेट के भाग्य का फैसला होगा.

2019-05-23 07:16:08

पंजाब में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

counting in punjab
पंजाब में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आज आने वाला है. देशभर के अलग-अलग स्ट्रॉन्ग रूम में मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

आज कुल 8040 चुनावी कैंडिडेट के भाग्य का फैसला होगा.

2019-05-23 07:10:45

बिहार के चंपारण में मतगणना केंद्र के बाहर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम

counting in champaran
बिहार के चंपारण में मतगणना केंद्र के बाहर का नजारा

लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आज आने वाला है. देशभर के अलग-अलग स्ट्रॉन्ग रूम में मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

आज कुल 8040 चुनावी कैंडिडेट के भाग्य का फैसला होगा.

2019-05-23 05:50:14

23-05-2019: लोकसभा चुनाव परिणाम LIVE- थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी

counting after lok sabha election 2019
हैदराबाद में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आज आने वाला है. देशभर के अलग-अलग स्ट्रॉन्ग रूम में मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

आज कुल 8040 चुनावी कैंडिडेट के भाग्य का फैसला होगा.

2019-05-23 17:29:53

पाकिस्तान से भी मिली PM मोदी को बधाई

imran wished modi on victory
इमरान खान ने ट्वीट कर PM मोदी को दी बधाई

इमरान खान ने पीएम मोदी और बीजेपी के सहयोगियों को अपना बधाई संदेश दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे दक्षिण एशिया में शांति और समृद्धि के लिए काम करेंगे.

2019-05-23 16:40:14

ओडिशा में जीत के लिए नवीन बाबू को बधाई, आंध्र में YS जगन को भविष्य की शुभकामनाएं

pm wished jagan and cm patnaik
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और आंध्र में जीत दर्ज करने वाले वाईएस जगनमोहन रेड्डी को पीएम का संदेश

चुनाव परिणाम आने के बाद पीएम मोदी ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को बधाई दी. उन्होंने अगले कार्यकाल के लिए पटनायक ोक शुभकामनाएं भी दी.

आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ तेलगु देशम पार्टी (TDP) को मात देने के बाद पीएम मोदी ने वाईएस जगन मोहन रेड्डी को भी बधाई दी. पीएम ने ट्विटर पर लिखा 'एक सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.'

2019-05-23 16:38:00

पीएम मोदी को रूस, जापान और भूटान से मिले बधाई संदेश

congratulations to modi
पीएम मोदी को मिले बधाई संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के राष्ट्रपति ने बधाई दी है. भूटान नरेश जिग्मे केएन वांगचुक ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है.

जापान के समकक्ष शिंजो आबे ने पीएम मोदी को फोन कर चुनावी सफलता पर बधाई दी.

2019-05-23 16:36:40

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 350 प्लस का भरोसा जताया

yogi wished modi
बीजेपी की सफलता पर सीएम योगी ने पीएम मोदी को बधाई दी

योगी ने कहा कि वे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और नरेंद्र मोदी को इस सफलता के लिए बधाई देते हैं.

2019-05-23 16:34:49

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने भी पीएम मोदी को दी बधाई

ghani congratulates modi
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति का बधाई संदेश

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को एक मजबूत जनादेश की बधाई. गनी ने कहा कि उनके देश के लोग और अफगान सरकार, दोनों लोकतंत्र के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर आशावादी है.

2019-05-23 16:33:41

नेपाल के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को भेजा बधाई संदेश

kp sharma oli wished modi on victory
पीएम को नेपाल से भी बधाई मिली

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार ने कहा है कि वे जनादेश को स्वीकार करते हैं. हालांकि पवार ने ईवीएम को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि जनता के मन में अभी भी कई संदेह हैं.

2019-05-23 16:31:43

जनादेश स्वीकार, लेकिन लोगों के मन में EVM को लेकर संदेह अब भी हैं : NCP

pawar on evm and election result
शरद पवार ने ईवीएम को लेकर उठाए सवाल. जीत की बधाई भी दी.

वाराणसी संसदीय सीट पर पीएम मोदी ने तीन लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. अमित शाह को भी गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से जीत हासिल हुई है. शाह के पक्ष में लगभग पांच लाख से ज्यादा वोट पड़े  हैं.

2019-05-23 16:28:25

वाराणसी सीट पर पीएम मोदी, और गुजरात में अमित शाह को मिली जीत

modi and amit shah
पीएम मोदी और अमित शाह (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी के स्वामी साक्षी जी महाराज ने जीत दर्ज की है.

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर सीट पर बीजेपी के जितेंद्र कुमार, जबकि श्रीनगर संसदीय सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने जीत दर्ज की है.

केरल की दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. राज्य में कुल 20 लोकसभा सीटें हैं.

हिमाचल की कांगड़ा सीट से बीजेपी के किशन कपूर ने जीत दर्ज की है. लुधियाना संसदीय सीट से कांग्रेस की रवनीत बिट्टू विजयी हुई हैं.

बिहार की वाल्मिकी नगर संसदीय सीट से जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने जीत दर्ज की है. दरभंगा संसदीय सीट से बीजेपी कैंडिडेट गोपालजी ठाकुर को विजयी घोषित किया गया है.

हरियाणा की हिसार संसदीय सीट से बीजेपी कैंडिडेट बृजेंद्र सिंह को सफलता मिली है.

कोलकाता दक्षिण संसदीय सीट पर तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार माला रॉय सफल हुई हैं.

2019-05-23 15:05:54

दोपहर तीन बजे तक बीजेपी के 82 कैंडिडेट जीते, कांग्रेस के 11 को मिली जीत

bjp celebrates
बीजेपी मुख्यालय में जश्न मनाने जुटे समर्थक

नेतन्याहू ने लिखा 'मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं. हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे. बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त.'

बता दें कि पिछले दिनों नेतन्याहू ने भी इजरायल के आम चुनाव में जीत दर्ज की है.

2019-05-23 15:05:02

इजरायल के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को दी बधाई

netnyahu wished modi on victory
PM नेतन्याहू ने नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी है.

2019-05-23 15:03:53

PM मोदी को चीन से भी मिली बधाई

xi jinping wished modi
चीन के राष्ट्रपति ने दी पीएम मोदी को शुभकामनाएं

श्रीलंका में पीएम मोदी के समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने भविष्य में साथ काम करने की उम्मीद जताई है.

2019-05-23 15:02:18

चुनावी नतीजे सामने आने पर श्रीलंका से मिली PM मोदी को बधाई

pm of sri lanka congratulates modi
श्रीलंका के पीएम ने पीएम मोदी को दी बधाई

गुजरात में बीजेपी के 10 कैंडिडेट सफल हुए हैं. राज्य में कुल 26 संसदीय सीटें हैं.

2019-05-23 15:01:33

गुजरात में बीजेपी के आठ उम्मीदवारों की जीत

election result of gujarat
गुजरात के चुनाव परिणाम

राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में बीजेपी ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की है.

2019-05-23 15:00:03

राजस्थान में क्लीन स्वीप की ओर बीजेपी, अब तक 15 कैंडिडेट जीते

election result in rajasthan
राजस्थान के चुनाव परिणाम

2019-05-23 14:59:12

जेडीएस-कांग्रेस के किले में BJP ने लगाई सेंध, कर्नाटक में जीते 10 कैंडिडेट

election result in karnataka
कर्नाटक के चुनाव परिणाम

2019-05-23 14:58:31

उत्तराखंड में बीजेपी ने परचम लहराया

election result in uttrakhand
उत्तराखंड के चुनाव परिणाम

तेलंगाना में महबूबनगर संसदीय सीट समेत सत्तारूढ़ पार्टी TRS के चार उम्मीदवार सफल हुए हैं. 

2019-05-23 14:57:41

तेलंगाना में चार सीटों पर TRS की फतह

election result in telangana
तेलंगाना के चुनाव परिणाम

2019-05-23 14:56:49

तेलंगाना में निजामाबाद सीट से CM की बेटी पिछड़ीं, BJP को मिली लीड

k kavitha trailing in telangana
CM केसी राव की बेटी पिछड़ीं

2019-05-23 14:56:01

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद को 1.44 लाख वोटों से ज्यादा की बढ़त

shatrughna sinha trailing
पटनासाहिब सीट पर पिछड़े 'बिहारीबाबू' शत्रुघ्न सिन्हा

महाराष्ट्र की औरंगाबाद सीट से AIMIM प्रत्याशी इम्तियाज जलील लीड कर रहे हैं.

2019-05-23 14:54:01

महाराष्ट्र में AIMIM के प्रत्याशी को मिली बढ़त

aimim leads in maharashtra
महाराष्ट्र में AIMIM प्रत्याशी को बढ़त

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राफेल मुद्दे पर केंद्रित रहने के लिए 'चौकीदार चोर है' का नारा सही था, लेकिन कई बेरोजगारी और आर्थिक मंदी जैसे अन्य मुद्दों पर भी काम किया जा सकता था.

2019-05-23 14:47:52

कई मुद्दों पर कर सकते थे बेहतर काम, चुनावी नतीजे के बाद बोले उमर अब्दुल्ला

omar abdullah on election result
चुनावी नतीजे पर उमर अब्दुल्ला का बयान

आंध्रप्रदेश- में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी को बड़ी जीत की ओर बढ़ गई है. वह 30 मई को वह सीएम पद की शपथ ल सकते हैं. 

2019-05-23 13:03:36

30 मई को आंध्रप्रदेश के CM पद की शपथ ले सकते हैं जगन मोहन रेड्डी

ysrcp sweeps andhra pradesh
आंध्र में वाईएसआर कांग्रेस बना सकती है सरकार

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले बीजेपी समर्थक चुनाव परिणाम के शुरुआती आंकड़ों से काफी उत्साहित देखे गए.

2019-05-23 12:29:06

चुनाव परिणाम से ऑस्ट्रेलिया तक उत्साह, जश्न का माहौल

celebration in australia after election result
ऑस्ट्रेलिया में जश्न मनाते भारतीय लोग

आज शाम बीजेपी संसदीय दल की बैठक आयोजित की जा सकती है. पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी कार्यकर्ताओं से मिल सकते हैं.

2019-05-23 12:24:11

आज शाम बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिल सकते हैं PM मोदी

modi etv bharat
पीएम मोदी की डिजाइन फोटो

हिमाचल की हमीरपुर संसदीय सीट पर बीजेपी के अनुराग ठाकुर ने जीत दर्ज की है. मतों का अंतर अभी घोषित नहीं किया गया है.

बीजेपी कैंडिडेट लालू भाई पटेल ने दमन और दीव संसदीय सीट से जीत दर्ज की है.

गुजरात के राजकोट संसदीय सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मोहनभाई कुंडारिया ने जीत दर्ज की है.

2019-05-23 12:11:08

बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की, हिमाचल से फिर चुने गए अनुराग ठाकुर

anurag thakur wins in himachal
बीजेपी कैंडिडेट अनुराग ठाकुर को मिली जीत

लद्दाख संसदीय सीट के बीजेपी कैंडिडेट जामयांग तेश्रृंग नामग्याल ने छठे चरण की मतगणना के बाद बढ़त बना ली है. उन्हें 2000 से ज्यादा मतों की बढ़त मिली है.

2019-05-23 12:03:44

छठे चरण की मतगणना के बाद लद्दाख में BJP को बढ़त

counting for ladakh seat
लद्दाख संसदीय सीट से बीजेपी कैंडिडेट को बढ़त

जम्मू-कश्मीर की ऊधमपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट डॉ जितेंद्र सिंह ने 1.13 लाख से ज्यादा वोटों की बढ़त हासिल की है.

जम्मू लोकसभा सीट पर बीजेपी के जुगल किशोर शर्मा को 57 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त मिल गई है.

2019-05-23 12:01:36

जम्मू-कश्मीर की दो लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने बढ़त हासिल की

bjp leading in jammu kashmir
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को मिली बढ़त

उत्तरी गोवा संसदीय सीट से बीजेपी कैंडिडेट श्रीपाद यशो नाइक को शुरुआती बढ़त मिली है. वे लगभग 16 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 

2019-05-23 12:00:13

उत्तर गोवा में बीजेपी कैंडिडेट को मिली बढ़त

shripad yesho naik
गोवा में बीजेपी कैंडिडेट ने बढ़त हासिल की

लोकसभा चुनाव-2019 के साथ गुजरात की ऊंझा, धारंगधरा, मनवादर और जामनगर ग्रामीण विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी कराए गए हैं. इन सभी चार सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है.

2019-05-23 11:58:22

गुजरात विधानसभा उपचुनाव: सभी चार सीटों पर BJP को मिली लीड

bjp leading in gujarat by poll
गुजरात में विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी आगे

NDA कैंडिडेट केजे अल्फोंस केरल की एर्नाकुलम सीट से पीछे चल रहे हैं. वे केंद्रीय पर्यटन मंत्री रह चुके हैं.

2019-05-23 11:56:53

केरल में NDA कैंडिडेट पिछड़े, रह चुके हैं केंद्रीय मंत्री

kj alphons trailing
केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस पीछे

2019-05-23 11:38:55

केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा और मेनका गांधी पिछड़े, मतगणना जारी

manoj sinha maneka gandhi
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा और मेनका गांधी पीछे

केरल की तिरुवनंतपुरम संसदीय सीट से कांग्रेस नेता शशि थरूर को 13 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त मिली है.

2019-05-23 11:27:25

कांग्रेस नेता शशि थरूर तिरुवनंतपुरम को सीट से मिली बढ़त

shashi tharoor leading
शशि थरूर ने बनाई बढ़त

डीएमके को तमिलनाडु की 39 संसदीय सीटों में से 22 पर बढ़त मिली है. समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है. आतिशबाजी करते देखे जा सकते हैं. 

2019-05-23 11:21:07

तमिलनाडु में डीएमके को 22 सीटों पर बढ़त, पार्टी मुख्यालय के बाहर जश्न

dmk celebrates in tamil nadu
तमिलनाडु में डीएमके को बड़ी बढ़त

लोकसभा चुनाव-2019 में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में बीजेपी को 17 सीटों पर बढ़त मिली है. तृणमूल कांग्रेस को 24 सीटों पर बढ़त मिली है. कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.

2019-05-23 11:16:48

पश्चिम बंगाल : ममता के गढ़ में बीजेपी ने लगाई सेंध, 17 सीटों पर बढ़त

bjp leading in bengal
पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में 17 पर बीजेपी को बढ़त

लोकसभा चुनाव-2019 में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में बीजेपी को 17 सीटों पर बढ़त मिली है. तृणमूल कांग्रेस को 24 सीटों पर बढ़त मिली है. कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.

2019-05-23 10:52:11

कर्नाटक की तुमकुर संसदीय सीट से एचडी देवेगौड़ा पिछड़े

h d devegowda etvbharat
पूर्व PM एचडी देवेगौड़ा (फाइल फोटो)

2019-05-23 10:50:59

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को 1.25 लाख वोटों से ज्यादा की बढ़त

amit shah leading
अमित शाह को एक लाख वोटों से ज्यादा की बढ़त

2019-05-23 10:50:27

शेयर बाजार में भारी उछाल, 40 हजार के पार गया सूचकांक

boom in sensex during counting
सेंसेक्स 40 हजार से ऊपर, 600 अंकों से ज्यादा की उछाल

2019-05-23 10:49:57

छत्तीसगढ़ में नौ सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी, मुंबई में शिवसेना आगे

mumbai and chhattisgarh counting
छत्तीसगढ़ और मुंबई की सीटों का आंकड़ा

2019-05-23 10:49:18

बेंगलुरू में मतगणना के शुरुआती आंकड़ों के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह

bjp celebration in bengaluru
बेंगलुरु में शुरू हुआ बीजेपी का जश्न

2019-05-23 10:48:44

CM कुमारस्वामी के बेटे से आगे निकलीं निर्दलीय कैंडिडेट सुमालता

sumalatha ambreesh mandya
मांड्या सीट से सुमालता अंबरीश को बढ़त

बाड़मेर संसदीय सीट से कांग्रेस कैंडिडेट मानवेंद्र सिंह पीछे चल रहे हैं.

जयपुर ग्रामीण सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौर को बढ़त मिली है.

2019-05-23 10:45:47

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार से पिछड़ीं पूर्व CM महबूबा

mehbooba trailing
तीसरे नंबर पर चल रही हैं महबूबा मुफ्ती

पंजाब में कांग्रेस को आठ सीटों पर बढ़त. बीजेपी और शिरोमणी अकाली दल को दो सीटों पर बढ़त मिली है. आम आदमी पार्टी को एक सीट पर बढ़त मिली है.

2019-05-23 10:25:32

राजस्थान में राज्यवर्धन आगे, कांग्रेस कैंडिडेट पिछड़े

rajyawardhan leads
राजस्थान में मतगणना के दौरान राज्यवर्धन को मिली बढ़त

शुरुआती मतगणना में ओडिशा की 146 विधानसभा सीटों पर बीजू जनता दल (BJD) को 16 सीटों पर बढ़त मिली है. बीजेपी को पांच सीटों पर बढ़त मिली है.

अरुणाचल में बीजेपी को सात सीटों पर बढ़त मिली है.

2019-05-23 10:24:32

पंजाब में कांग्रेस को शुरुआती बढ़त

counting in punjab
पंजाब में मतगणना की स्थिति

शुरुआती रूझानों में गुजरात की अहमदाबाद संसदीय सीट से अमित शाह को 50 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त हासिल हुई है. उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट पर नरेंद्र मोदी 20 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

2019-05-23 10:19:16

अरुणाचल में बीजेपी को सात सीटों पर बढ़त, ओडिशा में BJD 16 सीटों पर आगे

odisha and arunachal assembly poll
ओडिशा और अरुणाचल विधानसभा चुनाव के आंकड़े

शुरुआती रूझानों के मुताबिक आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस बड़ी बढ़त बनाती दिख रही है. सत्तारूढ़ तेलगु देशम पार्टी छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राज्य में 175 विधानसभा सीटें हैं.

2019-05-23 10:00:08

नरेंद्र मोदी 20 हजार वोटों से आगे, अमित शाह को भी बढ़त

modi shah leading
नरेंद्र मोदी और अमित शाह आगे

पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से अभिषेक बनर्जी आगे चल रहे हैं. अभिषेक प्रदेश की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे हैं.

2019-05-23 09:58:47

ap assembly election
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के आंकड़े

शुरुआती रूझानों में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ऊधमपुर संसदीय सीट से आगे चल रहे हैं. वे बीजेपी कैंडिडेट हैं.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर सीट से लीड कर रहे हैं. वे नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार हैं.

2019-05-23 09:49:37

बंगाल की डायमंड हार्बर सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार आगे

abhishek banerjee leading
ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी आगे

शुरुआती रुझानों में बीजेपी 229 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 56 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

2019-05-23 09:49:30

जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट से फारुक अब्दुल्ला आगे

counting in election jammu kashmir
जम्मू-कश्मीर में लीड कर रहे हैं फारूक अब्दुल्ला और जितेंद्र सिंह

लोकसभा चुनाव-2019 की मतगणना जारी है. इसी बीच शेयर बाजार से भी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं. शुरुआती रूझानों के बाद बाजार में 600 से ज्यादा अंकों की उछाल देखा गया है.

बता दें कि इससे पहले गत 19 मई को सामने आए एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में 1400 से ज्यादा अंकों का उछाल देखा गया था. साल 2009 के बाद एक दिन में ये सबसे बड़ी उछाल थी.

2019-05-23 09:39:37

पुडुचेरी सीट से कांग्रेस आगे, डिंडिगुल और कुडलगोर में DMK आगे

counting after election
निर्वाचन आयोग का आधिकारिक आंकड़ा

2019-05-23 09:23:19

मतगणना के दिन झूमा शेयर बाजार, 600 से ज्यादा अंकों की उछाल

share market in green on counting day
शुरुआती रूझानों के बाद शेयर बाजार में तेजी

शुरुआती रुझानों के मुताबिक पंजाब में सनी देओल आगे चल रहे हैं. इसके अलावा आनंदपुर साहिब सीट पर कांग्रेस के मनीष तिवारी आगे चल रहे हैं.

अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला आगे चल रहे हैं. बठिंडा सीट से हरसिमरत कौर बादल आगे चल रहे हैं.

2019-05-23 09:18:38

शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 162 सीटों पर बढ़त

counting for lok sabha election
निर्वाचन आयोग का आंकड़ा

शुरुआती रूझानों के मुताबिक बीजेपी कैंडिडेट प्रज्ञा ठाकुर भोपाल संसदीय सीट से लीड कर रही हैं. कांग्रेसी दिग्गज दिग्विजय सिंह पीछे चल रहे हैं.

2019-05-23 09:11:18

बीजेपी कैंडिडेट सनी देओल को बढ़त, कांग्रेस के मनीष तिवारी आगे

initial counting punjab
पंजाब की सीटों के शुरुआती रूझान

गुरदासपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के सुनील जाखड़ और बीजेपी के सनी देओल के बीच मुकाबला हो रहा है.

शुरुआती रूझानों में आम आदमी पार्टी के भगवंत मान को भी बढ़त मिलने की सूचना है.

2019-05-23 09:08:00

भोपाल से पिछड़े दिग्विजय सिंह, प्रज्ञा ठाकुर आगे

counting in bhopal
मध्यप्रदेश के भोपाल में मतगणना

गुरदासपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के सुनील जाखड़ और बीजेपी के सनी देओल के बीच मुकाबला हो रहा है.

शुरुआती रूझानों में आम आदमी पार्टी के भगवंत मान को भी बढ़त मिलने की सूचना है.

2019-05-23 09:04:22

पंजाब के गुरदासपुर में मतगणना के दौरान मौजूद अधिकारी

counting in gurdaspur
पंजाब के गुरदासपुर में मतगणना केंद्र

गुरदासपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के सुनील जाखड़ और बीजेपी के सनी देओल के बीच मुकाबला हो रहा है.

शुरुआती रूझानों में आम आदमी पार्टी के भगवंत मान को भी बढ़त मिलने की सूचना है.

2019-05-23 08:50:08

आधिकारिक आंकड़ों में बीजेपी को नौ सीटों पर बढ़त, कांग्रेस-JDS को चार

official stats from election commission
निर्वाचन आयोग का आधिकारिक आंकड़ा

2019-05-23 08:48:03

राहुल गांधी पिछड़े, स्मृति इरानी के साथ कांटे की टक्कर

rahul trailing from amethi
शुरुआती मतगणना में राहुल गांधी पिछड़े

2019-05-23 08:36:13

चंडीगढ़ में मतगणना केंद्र का नजारा

counting in chandigarh
चंडीगढ़ में मतगणना के दौरान मौजूद लोग

लोकसभा चुनाव-2019 के साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी कराए गए हैं. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश में भी 175 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं. 

2019-05-23 08:27:20

बेंगलुरू में मतगणना केंद्र के भीतर का नजारा

counting in mount carmel college
बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज में शुरू हुई मतगणना

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. पहली बार ईवीएम और वीवीपैट से काउंटिंग हो रही है.

चुनाव आयोग के सूत्रों मुताबिक आधिकारिक नतीजे आने में रात 10 से 11 बजे तक का समय लग सकता है. हालांकि रुझान इससे काफी पहले मिल जाएंगे.

2019-05-23 08:25:11

नई दिल्ली में मतगणना केंद्र पर मौजूद लोग

counting in siri fort delhi
नई दिल्ली के सिरी फोर्ट कॉम्पलेक्स में मतगणना

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. पहली बार ईवीएम और वीवीपैट से काउंटिंग हो रही है.

चुनाव आयोग के सूत्रों मुताबिक आधिकारिक नतीजे आने में रात 10 से 11 बजे तक का समय लग सकता है. हालांकि रुझान इससे काफी पहले मिल जाएंगे.

2019-05-23 08:16:26

आंध्र विधानसभा में बीजेपी 5, जबकि कांग्रेस चार सीटों पर आगे

ap assembly election counting
आंध्र प्रदेश विधानसभा की मतगणना

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. पहली बार ईवीएम और वीवीपैट से काउंटिंग हो रही है.

चुनाव आयोग के सूत्रों मुताबिक आधिकारिक नतीजे आने में रात 10 से 11 बजे तक का समय लग सकता है. हालांकि रुझान इससे काफी पहले मिल जाएंगे.

2019-05-23 08:08:48

देशभर में शुरू हुई मतगणना

counting begins
मतगणना शुरू होने की सूचना

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. पहली बार ईवीएम और वीवीपैट से काउंटिंग हो रही है.

चुनाव आयोग के सूत्रों मुताबिक आधिकारिक नतीजे आने में रात 10 से 11 बजे तक का समय लग सकता है. हालांकि रुझान इससे काफी पहले मिल जाएंगे.

2019-05-23 07:57:24

उत्तराखंड के देहरादून में भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

counting in uttarakhand
उत्तराखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

2019-05-23 07:56:43

केरल की वायनाड सीट पर राहुल हैं उम्मीदवार, मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

counting in wayanad
केरल की वायनाड सीट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

2019-05-23 07:53:50

पश्चिम बंगाल में काउंटिंग सेंटर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पश्चिम बंगाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

2019-05-23 07:19:24

तिरुवरूर के मतगणना केंद्र के बाहर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम

secutiry in thiruvarur
तुिरुवरूर में कॉलेज के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आज आने वाला है. देशभर के अलग-अलग स्ट्रॉन्ग रूम में मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

आज कुल 8040 चुनावी कैंडिडेट के भाग्य का फैसला होगा.

2019-05-23 07:16:08

पंजाब में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

counting in punjab
पंजाब में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आज आने वाला है. देशभर के अलग-अलग स्ट्रॉन्ग रूम में मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

आज कुल 8040 चुनावी कैंडिडेट के भाग्य का फैसला होगा.

2019-05-23 07:10:45

बिहार के चंपारण में मतगणना केंद्र के बाहर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम

counting in champaran
बिहार के चंपारण में मतगणना केंद्र के बाहर का नजारा

लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आज आने वाला है. देशभर के अलग-अलग स्ट्रॉन्ग रूम में मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

आज कुल 8040 चुनावी कैंडिडेट के भाग्य का फैसला होगा.

2019-05-23 05:50:14

23-05-2019: लोकसभा चुनाव परिणाम LIVE- थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी

counting after lok sabha election 2019
हैदराबाद में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आज आने वाला है. देशभर के अलग-अलग स्ट्रॉन्ग रूम में मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

आज कुल 8040 चुनावी कैंडिडेट के भाग्य का फैसला होगा.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 23, 2019, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.