मुंबई : कोरोना संकट के बीच देशभर में अनलॉक 2.0 लागू कर दिया गया है. वही महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उद्धव ठाकरे सरकार ने कुछ इलाकों 12 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.
मुंबई से लगे ठाणे, कल्याण व डोम्बिवली में संक्रमण के ज्यादा मामलों को देखते हुए 12 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान अत्यावश्यक सेवा छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी.
बता दें कि ऑटो रिक्शा, टैक्सी सेवा भी बंद कर दी गई है. सब्जी मंडी सुबह 7 से 11 बजे तक ही खुली रहेगी. इसके अलावा रेड जोन एरिया जैसे भिवंडी, अंबरनाथ, नासिक में लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाएगा.