बेंगलुरूः देश के कई इलाके भारी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह ग्रस्त हैं. जिसके चलते बचाव दल राहत कार्यों में जुटे हुए हैं. इसी बीच कर्नाटक के बेलगावी से ऐसी तस्वीरें सामने आई, जिसे देखकर आप सोचने पर मजबूर अवश्य हो जाएंगे.
दरअसल बेलगावी के कई इलाके बाढ़ से बुरे हालातों का सामना कर रहे हैं. बहुत सी जगहें ऐसी भी हैं जहां बाढ़ के पानी के चलते रास्ते पानी से लबालब हैं, ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाढ़ के पानी से डूबे नेशनल हाइवे पर लोग नाचते झूमते नजर आ रहे हैं.
नाचते गाते इन लोगों को देख कर ऐसा लग ही नहीं रहा मानो इलाके में बाढ़ आई हुई हो. मुश्किल हालातों में भी खुशी के मंजर का यह वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है.
पढ़ेंः देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से अलर्ट जारी, जानें किस राज्य का क्या है हाल
बता दें सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर हो रहा है.
नाचते झूमते इन लोगों के जोश को खूब सराहा जा रहा है. साथ ही लोगों को इससे सीख मिल रही है कि कैसे मुसीबत में भी खुश रहा जा सकता है.
आपको बता दें इस समय देश में बाढ़ और बारिश से बुरे हालात हैं. ऐसे में यह वीडियो लोगों में खूब जोश भर रहा है.