भोपाल : मध्य प्रदेश हाईवे पर मक्सी से शाजापुर के बीच में ट्रक कटिंग यानि चलते लोडिंग वाहनों और कंटेनर ट्रक से चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को एक बार फिर हाईवे पर सक्रिय कंजर गिरोह ने एक ट्रेवलर गाड़ी को अपना निशाना बनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शाजापुर हाईवे पर मक्सी से लेकर उकावता पुलिस चौकी तक कई बार ट्रक कटिंग की वारदात सामने आई है, लेकिन ट्रक कटिंग करने वाले बदमाशों पर पुलिस अभी तक लगाम नहीं लगा पाई है. यही वजह है कि बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वह दिनदहाड़े ही गाड़ियों पर चढ़कर ट्रक कटिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक चलते ट्रक पर चढ़कर चोरी कर रहा है और बाकी के दो अन्य युवक उसके पीछे-पीछे बाइक से चल रहे हैं. उसी दौरान एक कार पिछे से आती है और उसमें बैठ लोग इस घटना का वीडियो बनने लगते हैं. तब एक बाइक सवार युवक कार सवार को आगे जाने का इशारा करता है, जिसके बाद कार सवार ने ट्रक चालक को बताया कि ट्रक से कुछ युवक चोरी कर रहे हैं.
पढ़ें - चिराग के तेवर पर बोले CM नीतीश, कहा- इसमें कोई खास बात नहीं
यह वीडियो मक्सी से शाजापुर के बीच का बताया जा रहा है, हालांकि मक्सी और लालघाटी थाने पर किसी भी प्रकार की कोई ट्रक कटिंग की वारदात की सूचना नहीं है और ना ही कोई फरियादी ट्रक कटिंग की शिकायत करने थाने पर पहुंचा. वायरल वीडियो के मामले में जब पुलिस के आला अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने भी इस मामले में कुछ भी करने से इंकार कर दिया. बता दें कि शाजापुर हाईवे पर मक्सी से लेकर उकावता पुलिस चौकी तक कंजर गिरोह का बोलबाला है और आए दिन ट्रक कटिंग की घटनाएं होती हैं, लेकिन कोई भी फरियादी सामने नहीं आने के कारण मामला दर्ज नहीं हो पाते हैं.