नई दिल्ली : भारत में अब तक कोरोना वायरस के 84 मामले सामने आए हैं, जिनमें 10 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इन सभी के संपर्क में आने वाले 4000 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने यह जानकारी दी. इस बीच मुंबई में कोरोना वायरस के एक संदिग्घ मरीज की मौत हो गई है. उधर भारत सरकार ने तीन अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित कर दिया है और संसद कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित करने की मांग उठ रही है. इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है.
कोरोना पर नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा एलान किया है. गृह मंत्रालय के मुताबिक मृतकों के परिजनों को मिलेगा चार लाख मुआवजा दिया जाएगा. वहीं भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास ने कोरोना वायरस के मद्देनजर 16 मार्च से वीजा संबंधी प्रक्रियाओं को रद कर दिया है.
अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 'भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास कोविड-19 महामारी को देखते हुए 16 मार्च 2020 और प्रवासी एवं गैर प्रवासी वीजा प्रक्रियाओं को रद कर रहा है. आपकी वीजा प्रक्रिया को रद किया जाता है. जब मिशन इंडिया दूतावास संबंधी नियमित कामकाज शुरू करेगा तो प्रक्रिया शुरू की जाएगी और आपको फिर से समय दिया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष संजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली से अब तक कोरोना वायरस के छह और उत्तर प्रदेश से 11 सत्यापित मामले सामने आए. कर्नाटक में इस रोग के छह, कर्नाटक में 14, लद्दाख में तीन और जम्मू कश्मीर में दो मरीज हैं. इसके अलावा, राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पंजाब से इस रोग के एक एक मामले सामने आए हैं.
केरल में इस बीमारी के 19 मामले सामने आए, जिनमें से तीन मरीजों को संक्रमण से मुक्ति मिलने के बाद पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मंत्रालय के अनुसार कुल 84 मामलों में 17 विदेशी मरीज हैं और उनमें भी 16 इतावली एवं एक कनाडाई हैं.
उन्होंने कहा कि इन 84 लोगों के संपर्क में आए 4000 से अधिक लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है. ऐसी भी स्थितियां सामने आई हैं, जहां लोग संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने के बावजूद पृथक रखे जाने के इच्छुक नहीं हैं.
संजीव कुमार ने कहा कि ईरान से भारतीय यात्रियों को लेकर आ रही महान एअर की उड़ान शनिवार आधी रात को मुम्बई पहुंचेगी. इटली से भारतीय विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान इटली के मिलान भेजी जा रही है. कुमार ने कहा कि सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में सामुदायिक निगरानी, पृथक वार्ड, पर्याप्त पीपीई, प्रशिक्षित श्रमबल और तीव्र कार्रवाई दल जैसी सभी जरूरी सुविधाएं और मजबूत की जा रही हैं.
सरकार कोरोना वायरस की पृष्ठभूमि में मास्क और हैंड सैनेटाइजर जैसी चीजों की कमी और कालाबाजारी के मद्देनजर शुक्रवार को एन 95 समेत मास्कों एवं हैंड सैनेटाइजरों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जरूरी वस्तुएं घोषित कर कर चुकी है.
ये चीजें जून आखिर तक जरूरी वस्तुओं की श्रेणी में होंगी. इस कदम का लक्ष्य उचित दाम पर उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा जमाखारों एवं कालाबाजारियों पर कार्रवाई करना है.
त्रिवेंद्रम में सभी मॉल किए गए बंद
केरल के त्रिवेंद्रम जिले के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के. गोपालकृष्णन ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए त्रिवेंद्रम के सभी मॉल, बीच और लोगों के एकत्र होने की जगहों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.
उत्तराखंड में कोरोना महामारी घोषित
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित किया है. दूसरी तरफ राज्य के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिश ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर सभी स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हाल बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान मेडिकल कॉलेज खुले रहेंगे.
संसद की कार्यवाही स्थगित करने की मांग
भारत सरकार की ओर से कोरोना को आपदा घोषित किए जाने के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की मांग उठने लगी है. भाजपा सांसद विजय गोयल ने ट्वीट कर कहा, 'मैं लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा अध्यक्ष से आग्रह करता हूं कि वह महत्वपूर्ण बिल और बजट पारित करने के बाद कोरोनो वायरस की वजह से संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने पर विचार करें.'