ETV Bharat / bharat

देश में कोरोना वायरस के 84 मामले, महाराष्ट्र में संदिग्ध संक्रमित की मौत

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 9:50 PM IST

20:29 March 14

गोवा में कैसिनो, पब, सार्वजनिक स्थान बंद रहे

गोवा सरकार ने शनिवार को देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों, कैसिनो, स्वीमिंग पूल, पब सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को 31 मार्च तक बंद करने की घोषणा की.

यह आदेश रविवार (15 मार्च) की मध्यरात्रि से लागू होगा. गोवा में अब तक कोरोना संक्रमण के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है.

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की अध्यक्षता में शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक के बाद सावंत ने निवारक उपायों के बारे में घोषणा की.

उन्होंने कहा कि स्कूल और अन्य शैक्षणिक प्रतिष्ठान 31 मार्च तक बंद रहेंगे जबकि 10 वीं और 12 वीं की गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी.

20:25 March 14

हरियाणा निवासी पृथक वार्ड से भागा, बाद में ढूंढ निकाला गया

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में तिरूवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती हरियाणा का रहने वाला एक 56 वर्षीय व्यक्ति वार्ड से भाग निकला. हालांकि बाद में उसे ढूंढ लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति जर्मनी से आया था और उसे शनिवार को दोपहर बाद 12.40 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ देर बाद वह लापता मिला.

पुलिस के अनुसार उसे खोजने के लिए अभियान शुरू हुआ और वह बाद में शहर के एक होटल में मिला. 

20:22 March 14

राजस्थान में कोरोना का नया मामला

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जयपुर में स्पेन से लौटे एक 24 वर्षीय व्यक्ति में पॉजीटिव कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ कोरोना के कुल पॉजीटिव मामलों की संख्या चार हो गई है. 

19:46 March 14

महाराष्ट्र में कोरोना के 26 मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 26 मामले हो गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी. 

19:33 March 14

बॉम्बे हाईकोर्ट में सिर्फ जरूरी मामलों पर सुनवाई

etvbharat
महाराष्ट्र सरकार

बम्बई उच्च न्यायालय ने शनिवार को कहा कि कोरोना प्रकोप के मद्देनजर अदालत का कामकाज 16 मार्च से एक सप्ताह तक जरूरी मामलों की सुनवाई तक ही सीमित होगा. अदालत ने कहा कि इस अवधि के दौरान अस्थायी एवं अंतरिम राहत आदेश देना जारी रहेगा. 

महाराष्ट्र के यवतमाल जिला कलेक्टर एम. डी. सिंह ने बताया कि दो व्यक्तियों की कोरोना से संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों दुबई से लौटे थे. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण इस साल होने वाली गुड़ी पड़वा उत्सव रैली पर रोक लगाने का फैसला लिया.

वहीं राज्य में सभी स्कूल और कॉलेज को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है. 

19:25 March 14

नई दिल्ली : भारत में अब तक कोरोना वायरस के 84 मामले सामने आए हैं, जिनमें 10 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इन सभी के संपर्क में आने वाले 4000 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने यह जानकारी दी.  इस बीच मुंबई में कोरोना वायरस के एक संदिग्घ मरीज की मौत हो गई है.  उधर भारत सरकार ने तीन अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित कर दिया है और संसद कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित करने की मांग उठ रही है. इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है.

कोरोना पर नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा एलान किया है. गृह मंत्रालय के मुताबिक मृतकों के परिजनों को मिलेगा चार लाख मुआवजा दिया जाएगा. वहीं भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास ने कोरोना वायरस के मद्देनजर 16 मार्च से वीजा संबंधी प्रक्रियाओं को रद कर दिया है.

अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 'भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास कोविड-19 महामारी को देखते हुए 16 मार्च 2020 और प्रवासी एवं गैर प्रवासी वीजा प्रक्रियाओं को रद कर रहा है. आपकी वीजा प्रक्रिया को रद किया जाता है. जब मिशन इंडिया दूतावास संबंधी नियमित कामकाज शुरू करेगा तो प्रक्रिया शुरू की जाएगी और आपको फिर से समय दिया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष संजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली से अब तक कोरोना वायरस के छह और उत्तर प्रदेश से 11 सत्यापित मामले सामने आए. कर्नाटक में इस रोग के छह, कर्नाटक में 14, लद्दाख में तीन और जम्मू कश्मीर में दो मरीज हैं. इसके अलावा, राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पंजाब से इस रोग के एक एक मामले सामने आए हैं.

केरल में इस बीमारी के 19 मामले सामने आए, जिनमें से तीन मरीजों को संक्रमण से मुक्ति मिलने के बाद पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मंत्रालय के अनुसार कुल 84 मामलों में 17 विदेशी मरीज हैं और उनमें भी 16 इतावली एवं एक कनाडाई हैं. 

उन्होंने कहा कि इन 84 लोगों के संपर्क में आए 4000 से अधिक लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है. ऐसी भी स्थितियां सामने आई हैं, जहां लोग संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने के बावजूद पृथक रखे जाने के इच्छुक नहीं हैं.

संजीव कुमार ने कहा कि ईरान से भारतीय यात्रियों को लेकर आ रही महान एअर की उड़ान शनिवार आधी रात को मुम्बई पहुंचेगी. इटली से भारतीय विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान इटली के मिलान भेजी जा रही है. कुमार ने कहा कि सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में सामुदायिक निगरानी, पृथक वार्ड, पर्याप्त पीपीई, प्रशिक्षित श्रमबल और तीव्र कार्रवाई दल जैसी सभी जरूरी सुविधाएं और मजबूत की जा रही हैं.

सरकार कोरोना वायरस की पृष्ठभूमि में मास्क और हैंड सैनेटाइजर जैसी चीजों की कमी और कालाबाजारी के मद्देनजर शुक्रवार को एन 95 समेत मास्कों एवं हैंड सैनेटाइजरों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जरूरी वस्तुएं घोषित कर कर चुकी है.

ये चीजें जून आखिर तक जरूरी वस्तुओं की श्रेणी में होंगी. इस कदम का लक्ष्य उचित दाम पर उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा जमाखारों एवं कालाबाजारियों पर कार्रवाई करना है.

त्रिवेंद्रम में सभी मॉल किए गए बंद
केरल के त्रिवेंद्रम जिले के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के. गोपालकृष्णन ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए त्रिवेंद्रम के सभी मॉल, बीच और लोगों के एकत्र होने की जगहों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

उत्तराखंड में कोरोना महामारी घोषित
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित किया है. दूसरी तरफ राज्य के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिश ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर सभी स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हाल बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान मेडिकल कॉलेज खुले रहेंगे.

संसद की कार्यवाही स्थगित करने की मांग
भारत सरकार की ओर से कोरोना को आपदा घोषित किए जाने के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की मांग उठने लगी है. भाजपा सांसद विजय गोयल ने ट्वीट कर कहा, 'मैं लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा अध्यक्ष से आग्रह करता हूं कि वह महत्वपूर्ण बिल और बजट पारित करने के बाद कोरोनो वायरस की वजह से संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने पर विचार करें.'

20:29 March 14

गोवा में कैसिनो, पब, सार्वजनिक स्थान बंद रहे

गोवा सरकार ने शनिवार को देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों, कैसिनो, स्वीमिंग पूल, पब सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को 31 मार्च तक बंद करने की घोषणा की.

यह आदेश रविवार (15 मार्च) की मध्यरात्रि से लागू होगा. गोवा में अब तक कोरोना संक्रमण के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है.

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की अध्यक्षता में शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक के बाद सावंत ने निवारक उपायों के बारे में घोषणा की.

उन्होंने कहा कि स्कूल और अन्य शैक्षणिक प्रतिष्ठान 31 मार्च तक बंद रहेंगे जबकि 10 वीं और 12 वीं की गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी.

20:25 March 14

हरियाणा निवासी पृथक वार्ड से भागा, बाद में ढूंढ निकाला गया

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में तिरूवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती हरियाणा का रहने वाला एक 56 वर्षीय व्यक्ति वार्ड से भाग निकला. हालांकि बाद में उसे ढूंढ लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति जर्मनी से आया था और उसे शनिवार को दोपहर बाद 12.40 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ देर बाद वह लापता मिला.

पुलिस के अनुसार उसे खोजने के लिए अभियान शुरू हुआ और वह बाद में शहर के एक होटल में मिला. 

20:22 March 14

राजस्थान में कोरोना का नया मामला

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जयपुर में स्पेन से लौटे एक 24 वर्षीय व्यक्ति में पॉजीटिव कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ कोरोना के कुल पॉजीटिव मामलों की संख्या चार हो गई है. 

19:46 March 14

महाराष्ट्र में कोरोना के 26 मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 26 मामले हो गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी. 

19:33 March 14

बॉम्बे हाईकोर्ट में सिर्फ जरूरी मामलों पर सुनवाई

etvbharat
महाराष्ट्र सरकार

बम्बई उच्च न्यायालय ने शनिवार को कहा कि कोरोना प्रकोप के मद्देनजर अदालत का कामकाज 16 मार्च से एक सप्ताह तक जरूरी मामलों की सुनवाई तक ही सीमित होगा. अदालत ने कहा कि इस अवधि के दौरान अस्थायी एवं अंतरिम राहत आदेश देना जारी रहेगा. 

महाराष्ट्र के यवतमाल जिला कलेक्टर एम. डी. सिंह ने बताया कि दो व्यक्तियों की कोरोना से संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों दुबई से लौटे थे. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण इस साल होने वाली गुड़ी पड़वा उत्सव रैली पर रोक लगाने का फैसला लिया.

वहीं राज्य में सभी स्कूल और कॉलेज को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है. 

19:25 March 14

नई दिल्ली : भारत में अब तक कोरोना वायरस के 84 मामले सामने आए हैं, जिनमें 10 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इन सभी के संपर्क में आने वाले 4000 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने यह जानकारी दी.  इस बीच मुंबई में कोरोना वायरस के एक संदिग्घ मरीज की मौत हो गई है.  उधर भारत सरकार ने तीन अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित कर दिया है और संसद कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित करने की मांग उठ रही है. इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है.

कोरोना पर नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा एलान किया है. गृह मंत्रालय के मुताबिक मृतकों के परिजनों को मिलेगा चार लाख मुआवजा दिया जाएगा. वहीं भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास ने कोरोना वायरस के मद्देनजर 16 मार्च से वीजा संबंधी प्रक्रियाओं को रद कर दिया है.

अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 'भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास कोविड-19 महामारी को देखते हुए 16 मार्च 2020 और प्रवासी एवं गैर प्रवासी वीजा प्रक्रियाओं को रद कर रहा है. आपकी वीजा प्रक्रिया को रद किया जाता है. जब मिशन इंडिया दूतावास संबंधी नियमित कामकाज शुरू करेगा तो प्रक्रिया शुरू की जाएगी और आपको फिर से समय दिया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष संजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली से अब तक कोरोना वायरस के छह और उत्तर प्रदेश से 11 सत्यापित मामले सामने आए. कर्नाटक में इस रोग के छह, कर्नाटक में 14, लद्दाख में तीन और जम्मू कश्मीर में दो मरीज हैं. इसके अलावा, राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पंजाब से इस रोग के एक एक मामले सामने आए हैं.

केरल में इस बीमारी के 19 मामले सामने आए, जिनमें से तीन मरीजों को संक्रमण से मुक्ति मिलने के बाद पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मंत्रालय के अनुसार कुल 84 मामलों में 17 विदेशी मरीज हैं और उनमें भी 16 इतावली एवं एक कनाडाई हैं. 

उन्होंने कहा कि इन 84 लोगों के संपर्क में आए 4000 से अधिक लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है. ऐसी भी स्थितियां सामने आई हैं, जहां लोग संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने के बावजूद पृथक रखे जाने के इच्छुक नहीं हैं.

संजीव कुमार ने कहा कि ईरान से भारतीय यात्रियों को लेकर आ रही महान एअर की उड़ान शनिवार आधी रात को मुम्बई पहुंचेगी. इटली से भारतीय विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान इटली के मिलान भेजी जा रही है. कुमार ने कहा कि सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में सामुदायिक निगरानी, पृथक वार्ड, पर्याप्त पीपीई, प्रशिक्षित श्रमबल और तीव्र कार्रवाई दल जैसी सभी जरूरी सुविधाएं और मजबूत की जा रही हैं.

सरकार कोरोना वायरस की पृष्ठभूमि में मास्क और हैंड सैनेटाइजर जैसी चीजों की कमी और कालाबाजारी के मद्देनजर शुक्रवार को एन 95 समेत मास्कों एवं हैंड सैनेटाइजरों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जरूरी वस्तुएं घोषित कर कर चुकी है.

ये चीजें जून आखिर तक जरूरी वस्तुओं की श्रेणी में होंगी. इस कदम का लक्ष्य उचित दाम पर उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा जमाखारों एवं कालाबाजारियों पर कार्रवाई करना है.

त्रिवेंद्रम में सभी मॉल किए गए बंद
केरल के त्रिवेंद्रम जिले के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के. गोपालकृष्णन ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए त्रिवेंद्रम के सभी मॉल, बीच और लोगों के एकत्र होने की जगहों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

उत्तराखंड में कोरोना महामारी घोषित
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित किया है. दूसरी तरफ राज्य के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिश ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर सभी स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हाल बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान मेडिकल कॉलेज खुले रहेंगे.

संसद की कार्यवाही स्थगित करने की मांग
भारत सरकार की ओर से कोरोना को आपदा घोषित किए जाने के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की मांग उठने लगी है. भाजपा सांसद विजय गोयल ने ट्वीट कर कहा, 'मैं लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा अध्यक्ष से आग्रह करता हूं कि वह महत्वपूर्ण बिल और बजट पारित करने के बाद कोरोनो वायरस की वजह से संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने पर विचार करें.'

Last Updated : Mar 14, 2020, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.