ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2019: शाम 8 बजे तक 65.40 फीसदी मतदान

निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 7:04 AM IST

Updated : Apr 23, 2019, 8:36 PM IST

2019-04-23 20:29:54

मंगलवार शाम आठ बजे तक का मतदान प्रतिशत

voter turnout till 8 pm
शाम आठ बजे तक मतदान प्रतिशत

निर्वाचन आयोग के ऐप वोटर टर्नआउट के मुताबिक शाम आठ बजे तक 65.27 फीसदी वोटिंग हुई है.

2019-04-23 19:39:38

शाम सात बजे तक ओवरऑल मत प्रतिशत 64.80 फीसदी है. जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग दर्ज की गई

third phase of polling
प्रेस वार्ता में निर्वाचन आयोग के अधिकारी

शाम सात बजे तक ओवरऑल 64.80 फीसदी मतदान होने की सूचना है. सबसे ज्यादा मतदान असम और पश्चिम बंगाल में हुए हैं.

अंतिम आंकड़ों में आंशिक बदलाव हो सकते हैं.

2019-04-23 19:28:00

निर्वाचन आयोग के तीन अधिकारियों ने प्रेस वार्ता में शिरकत की

press conference of ec after third phase of polling
प्रेस वार्ता में डॉ संदीप सक्सेना, उमेश सिन्हा और सुदीप जैन

प्रेस वार्ता में डॉ संदीप सक्सेना, उमेश सिन्हा और सुदीप जैन ने अलग अलग राज्यों से आने वाले आंकड़ों का ब्यौरा पेश किया.

राज्यवार मतदान प्रतिशत:

  • असम- 80.74
  • बिहार- 59.97
  • गोवा- 71.45
  • गुजरात- 62.36 
  • जम्मू-कश्मीर- 12.86
  • कर्नाटक-66.31
  • केरल- 70.44
  • महाराष्ट्र- 57.56
  • ओडिशा- 58.18
  • त्रिपुरा- 78.67
  • उत्तर प्रदेश- 60.22
  • पश्चिम बंगाल- 79.36
  • छत्तीसगढ़- 68.25
  • दादर और नगर हवेली- 71.43
  • दमन और दीव- 65.34

NOTE- मत प्रतिशत का श्रोत निर्वाचन आयोग का वोटर टर्नआउट ऐप है.

2019-04-23 18:46:19

Lok Sabha Election: शाम 6 बजे तक 62.86 प्रतिशत हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए शाम 6 बजे तक 62.86 फीसदी मतदान हुआ है. आज देशभर के 116 सीटों के लिए मतदान हुआ. 

2019-04-23 18:23:30

शाम पांच बजे तक 61.53 प्रतिशत हुआ मतदान

poll 2019
शाम पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत.

देशभर में 5:30 बजे तक तीसरे चरण के लिए 61.53 फीसद मतदान हुआ है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज तीसरे चरण का मतदान हुआ. आज देश के 116 लोकसभा सीटों के लिए 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव कराए गए.
 

2019-04-23 17:16:44

छत्तीसगढ़: दूल्हा-दुल्हन मतदान करने पहुंचे

chattishgarh poll
छत्तीसगढ़: दूल्हा-दुल्हन मतदान करने पहुंचे

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आदर्श मतदान केंद्र तेंदू मुंडी में दूल्हा दुल्हन पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान हो रहा है.

2019-04-23 17:01:35

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम पोलिंग बूथ पर मतदान करते लोग

jammu kashmir poll
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मतदान

दरअसल यह सीट काफी संवेदनशील है. यही वजह है कि यहां तीन चरण में मतदान कराए जाएंगे ताकी सब कुछ शांति से हो जाए। बीते दिनों चुनाव आयोग की एक टीम ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए इस क्षेत्र का दौरा किया था. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान हो रहा है.

2019-04-23 16:56:13

तीसरे चरण का मतदान: त्रिपुरा में वोटिंग के इंतजार में लंबी लाईन.

thrid phase of polling in tripura
त्रिपुरा में तीसरे चरण का मतदान

पूरे देश में तीसरे चरण के मतदान जोर-शोर से चल रहा है. त्रिपुरा में वोटिंग के इंतजार में लंबी लाईन. 

2019-04-23 16:40:07

गुजरात: कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने किया मतदान

congress leader
अहमद पटेल ने किया मतदान

गुजरात: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने भरूच के पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर मतदान किया. 
 

2019-04-23 16:19:00

देशभर में 4 बजे तक 51.47 प्रतिशत हुआ मतदान

third phase of poll
4 बजे तक का मतदान प्रतिशत.

देश के कई राज्यों में तीसरे चरण का आज मतदान हो रहा है. 4 बजे तक 51.47 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

2019-04-23 15:31:57

दोपहर तीन बजे तक ओवरऑल 51.15 प्रतिशत मतदान

voting percentage in third phase
निर्वाचन आयोग के ऐप वोटर टर्नआउट पर जारी मतप्रतिशत

राज्यवार मतदान प्रतिशत:

  • असम- 62.13
  • बिहार- 46.94
  • गोवा- 58.39
  • गुजरात-50.35 
  • जम्मू-कश्मीर- 10.64
  • कर्नाटक-49.96
  • केरल- 55.01
  • महाराष्ट्र- 44.70
  • ओडिशा- 46.29
  • त्रिपुरा- 61.21
  • उत्तर प्रदेश- 46.99
  • पश्चिम बंगाल- 67.52
  • छत्तीसगढ़- 55.29
  • दादर और नगर हवेली- 56.81
  • दमन और दीव- 55.02

2019-04-23 15:19:46

गुजरात में 103 वर्षीय कांताबेन शाह ने दिया अपना वोट

lok sabha polls third phase etv bharat
वोट डालकर बाहर आती हुई कांताबेन शाह. (सौ. @airnewsalerts)

2019-04-23 15:10:02

पूर्व प्रधानमंत्री ने किया मतदान

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने दिसपुर मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.
 

2019-04-23 14:34:01

महबूबा ने किया मतदान

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग जिले के बिजबेहारा इलाके में अपना वोट डाला. उन्होंने पोलिंग बूथ नंबर -37 डी पर अपना मतदान दिया.
 

2019-04-23 13:54:19

जेटली ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने अहमदाबाद में किया अपना मतदान.
 

2019-04-23 13:31:00

लालकृष्ण आडवाणी ने डाला वोट

भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी बेटी के साथ वोट दिया. उन्होंने अहमदाबाद के शाहपुर हिंदी स्कूल के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.
 

2019-04-23 13:26:53

1 बजे तक वोट प्रतिशत

बिहार- 37.05%
कर्नाटक- 36.74%
केरल- 39.89%
उत्तर प्रदेश- 29.76%
पश्चिम बंगाल-  52.40%
जम्मू-कश्मीर- 9.3%
महाराष्ट्र- 31.99%
ओडिशा- 32.82%
त्रिपुरा- 44.66%
असम- 6.61%
छत्तीसगढ़- 42.97%
दादरा और नगर हवेली- 37.20%
दमन और दीव- 42.99%
गोवा- 45.78%
गुजरात- 39.34%

2019-04-23 13:13:53

विवाह से पहले किया मतदान

मतदान करते हुए दूल्हा-दुल्हन. (सौ. @DDNewsLive)

2019-04-23 13:10:09

राजकोट के राजकुमार ने पत्नी संग दिया वोट

राजकुमार मंधाता सिंह जडेजा. (सौ. @DDNewsLive)

राजकोट के राजकुमार मंधाता सिंह जडेजा ने अपनी पत्नी के साथ राजकोट में वोट डाला.
 

2019-04-23 12:52:19

गोवा CM ने दिया वोट

  • Goa Chief Minister Pramod Sawant and wife Sulakshana Sawant cast their votes at polling booth no. 47 in Sankhali Lok Sabha constituency. pic.twitter.com/uv0pVH5cBy

    — ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपनी पत्नी सुलक्षणा सावंत के साथ वोट दिया.

2019-04-23 12:42:58

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने दिया अपना वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन मोदी ने अपना वोट दिया. उन्होंने कहा कि वह अपने पति नरेंद्र मोदी का समर्थन करती हैं.

2019-04-23 12:26:01

महिलाओं ने मनाया देश का महा त्योहार, देखें

लोक गीत गाती हुई महिलाएं. (सौ. @airnewsalerts)

बिहार में महिलाओं ने लोकतंत्र के महाउत्सव को जोर-शोर से मनाया. महिलाएं मतदान केंद्र तक पहुंचते हुए रास्ते भर उत्साह से गाती हुई गईं.
 

2019-04-23 12:19:14

गुजरात राज्यपाल ने किया मतदान

गुजरात के राज्यपाल ओ.पी.कोहली ने गांधीनगर में दिया अपना वोट.
 

2019-04-23 12:14:38

पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता ने किया मतदान

पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता बाबासाहेब पुरंदरे ने पुणे में अपना मतदान किया.
 

2019-04-23 12:13:01

12 बजे तक मतदान प्रतिशत

केरल- 29%
बिहार- 26.19%
कर्नाटक- 23.91
छत्तीसगढ़- 27.29%

2019-04-23 11:48:39

मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया अपना मतदान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुलबर्गा के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना वोट डाला. 

2019-04-23 11:41:18

छत्तीसगढ़ में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों ने दिया वोट

lok sabha polls third phase etv bharat
वोट के बाद अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए दिव्यांग महिला. (सौ. @PIB_India)

2019-04-23 11:32:44

हार्दिक पटेल ने डाला वोट

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने सुरेंद्रनगर निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग बूथ में अपना मतदान दिया.
 

2019-04-23 11:24:36

11 बजे तक वोट प्रतिशत

उत्तरप्रदेश- 10.88%
केरल- 20%
कर्नाटक- 8.99%
बिहार- 19.38%
गुजरात- 15%
छत्तीसगढ़- 20.42%
ओडिशा- 18%
महाराष्ट्र-16.5%
पश्चिम बंगाल- 34.87%
असम- 28.64%
गोवा- 22.89%
दादरा और नगर हवेली- 17.20%
दमन और दीव- 23.27%
त्रिपुरा- 19.50%
जम्मू-कश्मीर- 4.74%

2019-04-23 11:15:07

पहली बार मतदान कर साझा किया अपना अनुभव

अपना अनुभव साझा करती मतदाता. (सौ. @DDNewsLive)

2019-04-23 11:03:08

भाजपा कार्यकर्ताओं ने की चुनाव अधिकारी की पिटाई, देखें

  • #WATCH Moradabad: BJP workers beat an Election Official at booth number 231 alleging he was asking voters to press the 'cycle' symbol of Samajwadi party pic.twitter.com/FokdXCAJ1z

    — ANI UP (@ANINewsUP) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुरादाबाद में बूथ संख्या 231 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक चुनाव अधिकारी को जमकर पीट दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अधिकारी मतदाताओं से समाजवादी पार्टी के चिन्ह 'साइकल' को दबाने के लिए कह रहा था.
 

2019-04-23 10:59:06

अन्ना हजारे ने दिया वोट

महाराष्ट्र में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिया अपना वोट. 
 

2019-04-23 10:54:26

JK के विशेष मतदान केंद्र में कश्मीरी पंडितों ने डाला वोट

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग संसदीय क्षेत्र लिए मतदान किया गया. इस दौरान कश्मीरी पंडितों ने उधमपुर के विशेष मतदान केंद्र में अपना वोट डाला
 

2019-04-23 10:41:49

वोट डालने के लिए छाता लेकर इंतजार करते लोग

त्रिपुरा पूर्व लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. अपने मतदान की बारी का इंतजार करते लोग.
 

2019-04-23 10:27:23

PM की मां ने दिया अपना वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने दिया अपना वोट.
 

2019-04-23 10:21:07

शशि थरूर ने दिया अपना वोट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से उम्मीदवार शशि थरूर ने अपना वोट डाला. आपको बता दें, वह भाजपा के कुम्मनम राजसेकरन और एलडीएफ के सी दिवाकरन के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं.
 

2019-04-23 10:13:12

आज के मतदान से संबंधित जानकारी

lok sabha polls third phase etv bharat
PIB द्वारा जारी किये गए आंकड़े. (सौ. @PIB_India)

2019-04-23 10:07:29

10 बजे तक वोट प्रतिशत

केरल- 12.34%
उत्तरप्रदेश- 10.36%
कर्नाटक- 7.49%
बिहार- 13.58%

2019-04-23 09:58:51

मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई पहुंचे मतदान के लिए

मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभय सिंह यादव ने मैनपुरी के सैफई मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.

2019-04-23 09:50:51

9 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • #LokSabhaElections2019 Polling percentage recorded in Assam-12.36%, Bihar-12.60%,Goa-2.29%,Guj-1.35%, J&K-0.00%, K'taka-1.75%, Kerala-2.48%, M'rashtra-0.99%, Odisha-1.32%, Tripura-1.56%, UP-6.84%, WB-10.97%, Chhattisgarh-2.24%, Dadra&Nagar Haveli-0.00%, Daman& Diu-5.83%,till 9am pic.twitter.com/zQtTMTohjn

    — ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार- 12.60%
गुजरात- 13%
उत्तरप्रदेश- 8.87%
कर्नाटक- 6.94%
केरल- 10%
छत्तीसगढ़- 12.08%
असम- 12.36%
गोवा- 2.29%
महाराष्ट्र- 0.99%
ओडिशा- 1.32%
त्रिपुरा- 1.56%
पश्चिम बंगाल- 10.97%
दमन और दीव- 5.83%

2019-04-23 09:37:37

मां को गोद में उठाकर मतदान केंद्र पहुंचा बेटा

पश्चिम बंगाल के मालदा में अपनी 87 वर्षीय मां को मतदान केंद्र लेकर पहुंचा व्यक्ति. यहां बुजुर्ग महिला ने अपना मतदान किया.
 

2019-04-23 09:31:47

पत्नी के साथ दिया अमित शाह ने अपना वोट

  • Gujarat: BJP President Amit Shah and his wife Sonal Shah cast their votes at polling booth in Naranpura Sub-Zonal office in Ahmedabad pic.twitter.com/0lNdyv0XDp

    — ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह ने अहमदाबाद के नारनपुरा सब-जोनल कार्यालय के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-04-23 09:17:45

पति संग गोवा राज्यपाल ने किया अपना मतदान

गोवा राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने अपने पति राम कृपाल सिन्हा के साथ डोना पाउला में वोट डाला.
 

2019-04-23 09:13:29

साधुओं का समुह भी पहुंचा मतदान के लिए

स्वामी नारायण संप्रदाय के साधु बड़ी संख्या में अपना वोट डालने के लिए वडोदरा पहुंचे.
 

2019-04-23 09:07:38

गुजरात CM ने किया मतदान

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और पत्नी अंजलि ने राजकोट के अनिल ज्ञान मंदिर स्कूल के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.
 

2019-04-23 08:41:43

वोट डालने की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए PM

2019-04-23 08:38:25

मतदान के बाद बोले PM...

  • PM Modi: Today third phase of polling is underway, I am fortunate that I also got the opportunity to fulfill my duty in my home state of Gujarat. Like you feel pure after a holy dip in Kumbh, one feels pure after casting vote in this festival of democracy pic.twitter.com/yzjBd3Kpfz

    — ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपना मतदान करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे अपने गृह राज्य गुजरात में अपना कर्तव्य पूरा करने का अवसर मिला.
उन्होंने कहा कि जैसे कुंभ में पवित्र स्नान के बाद आप पवित्र महसूस करते हैं. ठीक उसी तरह से लोकतंत्र के इस त्योहार में वोट डालने के बाद शुद्ध महसूस होता है.
 

2019-04-23 08:32:40

PM मोदी का मतदान

lok sabha polls third phase etv bharat
अपना वोट डालने के बाद PM मोदी.

2019-04-23 08:28:10

प्रधानमंत्री ने दिया अपना वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के रानिप मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

2019-04-23 08:23:58

वोट डालने मोदी संग पहुंचे शाह

  • Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives to cast his vote at polling booth in Nishan Higher Secondary School in Ranip, Ahmedabad; BJP President Amit Shah also present pic.twitter.com/wu3Y5EopRF

    — ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के रानिप में निशान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद हैं. यहां दोनों अपना वोट डालने वाले हैं.
 

2019-04-23 08:12:13

अहमदाबाद पहुंचे शाह

  • Gujarat: BJP President and party's candidate from Gandhinagar Parliamentary constituency Amit Shah, near the polling booth at Nishan Higher Secondary School in Ranip, Ahmedabad. PM Narendra Modi will cast his vote at the polling booth, shortly. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/rSn96OTbiJ

    — ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा अध्यक्ष और गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार अमित शाह भी अहमदाबाद पहुंचे. शाह रानिप में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पोलिंग बूथ के बाहर अपने मतदान का इंतजार करते हुए.
 

2019-04-23 08:05:58

मां से लिया PM ने आशीर्वाद

2019-04-23 08:03:43

वोट की कतार में मुख्यमंत्री

केरल के कन्नूर जिले में वोट डालने पहुंचे मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन.

2019-04-23 07:59:25

प्रधानमंत्री ने की अपनी मां से मुलाकात

  • Gujarat: Prime Minister Narendra Modi met his mother at her residence in Gandhinagar today. He will cast his vote in Ahmedabad, shortly. pic.twitter.com/CUncTSpBTt

    — ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने निवास पर अपनी मां से मुलाकात की.
 

2019-04-23 07:52:49

PM ने की लोगों से मुलाकात

  • Gujarat: Prime Minister Narendra Modi meets people outside his mother's residence in Gandhinagar. He will cast his vote in Ahmedabad, shortly. pic.twitter.com/HhjPyB1c5F

    — ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में लोगों से मुलाकात की. यहां वे अपनी मां के आवास के बाहर लोगों से मिले. 
 

2019-04-23 07:47:43

PM के इंतजार में लगी लोगों की कतार

PM के इंतजार में खड़े लोग. (सौ. @DDNewsLive)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के रानिप के निशान स्कूल में अपना मतदान देने वाले हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री के इंतजार में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. 
 

2019-04-23 07:36:08

मां से मिलने घर पहुंचे मोदी

2019-04-23 07:30:33

गांधीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री

  • Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives at his mother's residence in Gandhinagar. He will cast his vote in Ahmedabad, shortly. pic.twitter.com/Ik9cDksSr4

    — ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में अपनी मां के निवास पर पहुंच गए हैं. वह थोड़ी ही देर में अहमदाबाद में अपना वोट डालेंगे.
 

2019-04-23 07:28:15

मतदान करने पहुंचे वरिष्ठ नागरिक

महाराष्ट्र के 14 संसदीय क्षेत्रों के लिए आज मतदान किया जा रहा है. इस दौरान वोट देने के लिए पहुंचे एक वरिष्ठ नागरिक की सुरक्षा कर्मियों ने मदद की. 
 

2019-04-23 07:24:50

थोड़ी देर में प्रधानमंत्री देंगे अपना वोट

  • Urging all those voting in today’s Third Phase of the 2019 Lok Sabha elections to do so in record numbers. Your vote is precious and will shape the direction our nation takes in the years to come.

    I’ll be voting in Ahmedabad in a short while from now.

    — Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि आपका वोट अनमोल है और आने वाले वर्षों में हमारे राष्ट्र की दिशा को निर्धारित करेगा.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह अभी थोड़ी देर में गुजरात के अहमदाबाद में मतदान करेंगे.
 

2019-04-23 07:20:17

असम में लोगों की लंबी कतार

असम के धुबरी में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी कतार. राज्य के चार संसदीय क्षेत्रों के लिए आज मतदान हो रहे हैं.

2019-04-23 07:14:54

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण से जुड़ी जानकारी

lok sabha polls third phase etv bharat
PIB द्वारा जारी आंकड़े. (सौ. @PIBHindi)

2019-04-23 07:11:35

मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान शुरू

2019-04-23 06:57:08

आम चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज

third phase of polling
मतदान होने वाले राज्यों की ग्राफिक्स (साभार- @spokespersoneci)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज को देशभर की 116 सीटों पर मतदान हुआ. इसमें गुजरात और केरल की सभी सीटें शामिल हैं. सीटों के लिहाज से ये सात चरणों में से सबसे बड़ा चरण था. अभी तक 62.86 प्रतिशत मतदान होने की खबर है.

इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. तीसरे चरण के मतदान में करीब 18.56 करोड़ मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं. चुनाव आयोग ने इसके लिए 2.10 लाख मतदान केंद्र बनाये हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

सभी 116 सीटें 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. 2014 के चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 66 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने 27 पर जीत हासिल की. बाकी सीटें अन्य विपक्षी दलों और निर्दलियों के खातों में गयीं थीं.

इस चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में 14-14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो और दादर नगर हवेली, दमन दीव तथा त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं.

2019-04-23 20:29:54

मंगलवार शाम आठ बजे तक का मतदान प्रतिशत

voter turnout till 8 pm
शाम आठ बजे तक मतदान प्रतिशत

निर्वाचन आयोग के ऐप वोटर टर्नआउट के मुताबिक शाम आठ बजे तक 65.27 फीसदी वोटिंग हुई है.

2019-04-23 19:39:38

शाम सात बजे तक ओवरऑल मत प्रतिशत 64.80 फीसदी है. जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग दर्ज की गई

third phase of polling
प्रेस वार्ता में निर्वाचन आयोग के अधिकारी

शाम सात बजे तक ओवरऑल 64.80 फीसदी मतदान होने की सूचना है. सबसे ज्यादा मतदान असम और पश्चिम बंगाल में हुए हैं.

अंतिम आंकड़ों में आंशिक बदलाव हो सकते हैं.

2019-04-23 19:28:00

निर्वाचन आयोग के तीन अधिकारियों ने प्रेस वार्ता में शिरकत की

press conference of ec after third phase of polling
प्रेस वार्ता में डॉ संदीप सक्सेना, उमेश सिन्हा और सुदीप जैन

प्रेस वार्ता में डॉ संदीप सक्सेना, उमेश सिन्हा और सुदीप जैन ने अलग अलग राज्यों से आने वाले आंकड़ों का ब्यौरा पेश किया.

राज्यवार मतदान प्रतिशत:

  • असम- 80.74
  • बिहार- 59.97
  • गोवा- 71.45
  • गुजरात- 62.36 
  • जम्मू-कश्मीर- 12.86
  • कर्नाटक-66.31
  • केरल- 70.44
  • महाराष्ट्र- 57.56
  • ओडिशा- 58.18
  • त्रिपुरा- 78.67
  • उत्तर प्रदेश- 60.22
  • पश्चिम बंगाल- 79.36
  • छत्तीसगढ़- 68.25
  • दादर और नगर हवेली- 71.43
  • दमन और दीव- 65.34

NOTE- मत प्रतिशत का श्रोत निर्वाचन आयोग का वोटर टर्नआउट ऐप है.

2019-04-23 18:46:19

Lok Sabha Election: शाम 6 बजे तक 62.86 प्रतिशत हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए शाम 6 बजे तक 62.86 फीसदी मतदान हुआ है. आज देशभर के 116 सीटों के लिए मतदान हुआ. 

2019-04-23 18:23:30

शाम पांच बजे तक 61.53 प्रतिशत हुआ मतदान

poll 2019
शाम पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत.

देशभर में 5:30 बजे तक तीसरे चरण के लिए 61.53 फीसद मतदान हुआ है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज तीसरे चरण का मतदान हुआ. आज देश के 116 लोकसभा सीटों के लिए 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव कराए गए.
 

2019-04-23 17:16:44

छत्तीसगढ़: दूल्हा-दुल्हन मतदान करने पहुंचे

chattishgarh poll
छत्तीसगढ़: दूल्हा-दुल्हन मतदान करने पहुंचे

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आदर्श मतदान केंद्र तेंदू मुंडी में दूल्हा दुल्हन पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान हो रहा है.

2019-04-23 17:01:35

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम पोलिंग बूथ पर मतदान करते लोग

jammu kashmir poll
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मतदान

दरअसल यह सीट काफी संवेदनशील है. यही वजह है कि यहां तीन चरण में मतदान कराए जाएंगे ताकी सब कुछ शांति से हो जाए। बीते दिनों चुनाव आयोग की एक टीम ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए इस क्षेत्र का दौरा किया था. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान हो रहा है.

2019-04-23 16:56:13

तीसरे चरण का मतदान: त्रिपुरा में वोटिंग के इंतजार में लंबी लाईन.

thrid phase of polling in tripura
त्रिपुरा में तीसरे चरण का मतदान

पूरे देश में तीसरे चरण के मतदान जोर-शोर से चल रहा है. त्रिपुरा में वोटिंग के इंतजार में लंबी लाईन. 

2019-04-23 16:40:07

गुजरात: कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने किया मतदान

congress leader
अहमद पटेल ने किया मतदान

गुजरात: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने भरूच के पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर मतदान किया. 
 

2019-04-23 16:19:00

देशभर में 4 बजे तक 51.47 प्रतिशत हुआ मतदान

third phase of poll
4 बजे तक का मतदान प्रतिशत.

देश के कई राज्यों में तीसरे चरण का आज मतदान हो रहा है. 4 बजे तक 51.47 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

2019-04-23 15:31:57

दोपहर तीन बजे तक ओवरऑल 51.15 प्रतिशत मतदान

voting percentage in third phase
निर्वाचन आयोग के ऐप वोटर टर्नआउट पर जारी मतप्रतिशत

राज्यवार मतदान प्रतिशत:

  • असम- 62.13
  • बिहार- 46.94
  • गोवा- 58.39
  • गुजरात-50.35 
  • जम्मू-कश्मीर- 10.64
  • कर्नाटक-49.96
  • केरल- 55.01
  • महाराष्ट्र- 44.70
  • ओडिशा- 46.29
  • त्रिपुरा- 61.21
  • उत्तर प्रदेश- 46.99
  • पश्चिम बंगाल- 67.52
  • छत्तीसगढ़- 55.29
  • दादर और नगर हवेली- 56.81
  • दमन और दीव- 55.02

2019-04-23 15:19:46

गुजरात में 103 वर्षीय कांताबेन शाह ने दिया अपना वोट

lok sabha polls third phase etv bharat
वोट डालकर बाहर आती हुई कांताबेन शाह. (सौ. @airnewsalerts)

2019-04-23 15:10:02

पूर्व प्रधानमंत्री ने किया मतदान

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने दिसपुर मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.
 

2019-04-23 14:34:01

महबूबा ने किया मतदान

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग जिले के बिजबेहारा इलाके में अपना वोट डाला. उन्होंने पोलिंग बूथ नंबर -37 डी पर अपना मतदान दिया.
 

2019-04-23 13:54:19

जेटली ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने अहमदाबाद में किया अपना मतदान.
 

2019-04-23 13:31:00

लालकृष्ण आडवाणी ने डाला वोट

भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी बेटी के साथ वोट दिया. उन्होंने अहमदाबाद के शाहपुर हिंदी स्कूल के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.
 

2019-04-23 13:26:53

1 बजे तक वोट प्रतिशत

बिहार- 37.05%
कर्नाटक- 36.74%
केरल- 39.89%
उत्तर प्रदेश- 29.76%
पश्चिम बंगाल-  52.40%
जम्मू-कश्मीर- 9.3%
महाराष्ट्र- 31.99%
ओडिशा- 32.82%
त्रिपुरा- 44.66%
असम- 6.61%
छत्तीसगढ़- 42.97%
दादरा और नगर हवेली- 37.20%
दमन और दीव- 42.99%
गोवा- 45.78%
गुजरात- 39.34%

2019-04-23 13:13:53

विवाह से पहले किया मतदान

मतदान करते हुए दूल्हा-दुल्हन. (सौ. @DDNewsLive)

2019-04-23 13:10:09

राजकोट के राजकुमार ने पत्नी संग दिया वोट

राजकुमार मंधाता सिंह जडेजा. (सौ. @DDNewsLive)

राजकोट के राजकुमार मंधाता सिंह जडेजा ने अपनी पत्नी के साथ राजकोट में वोट डाला.
 

2019-04-23 12:52:19

गोवा CM ने दिया वोट

  • Goa Chief Minister Pramod Sawant and wife Sulakshana Sawant cast their votes at polling booth no. 47 in Sankhali Lok Sabha constituency. pic.twitter.com/uv0pVH5cBy

    — ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपनी पत्नी सुलक्षणा सावंत के साथ वोट दिया.

2019-04-23 12:42:58

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने दिया अपना वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन मोदी ने अपना वोट दिया. उन्होंने कहा कि वह अपने पति नरेंद्र मोदी का समर्थन करती हैं.

2019-04-23 12:26:01

महिलाओं ने मनाया देश का महा त्योहार, देखें

लोक गीत गाती हुई महिलाएं. (सौ. @airnewsalerts)

बिहार में महिलाओं ने लोकतंत्र के महाउत्सव को जोर-शोर से मनाया. महिलाएं मतदान केंद्र तक पहुंचते हुए रास्ते भर उत्साह से गाती हुई गईं.
 

2019-04-23 12:19:14

गुजरात राज्यपाल ने किया मतदान

गुजरात के राज्यपाल ओ.पी.कोहली ने गांधीनगर में दिया अपना वोट.
 

2019-04-23 12:14:38

पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता ने किया मतदान

पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता बाबासाहेब पुरंदरे ने पुणे में अपना मतदान किया.
 

2019-04-23 12:13:01

12 बजे तक मतदान प्रतिशत

केरल- 29%
बिहार- 26.19%
कर्नाटक- 23.91
छत्तीसगढ़- 27.29%

2019-04-23 11:48:39

मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया अपना मतदान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुलबर्गा के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना वोट डाला. 

2019-04-23 11:41:18

छत्तीसगढ़ में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों ने दिया वोट

lok sabha polls third phase etv bharat
वोट के बाद अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए दिव्यांग महिला. (सौ. @PIB_India)

2019-04-23 11:32:44

हार्दिक पटेल ने डाला वोट

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने सुरेंद्रनगर निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग बूथ में अपना मतदान दिया.
 

2019-04-23 11:24:36

11 बजे तक वोट प्रतिशत

उत्तरप्रदेश- 10.88%
केरल- 20%
कर्नाटक- 8.99%
बिहार- 19.38%
गुजरात- 15%
छत्तीसगढ़- 20.42%
ओडिशा- 18%
महाराष्ट्र-16.5%
पश्चिम बंगाल- 34.87%
असम- 28.64%
गोवा- 22.89%
दादरा और नगर हवेली- 17.20%
दमन और दीव- 23.27%
त्रिपुरा- 19.50%
जम्मू-कश्मीर- 4.74%

2019-04-23 11:15:07

पहली बार मतदान कर साझा किया अपना अनुभव

अपना अनुभव साझा करती मतदाता. (सौ. @DDNewsLive)

2019-04-23 11:03:08

भाजपा कार्यकर्ताओं ने की चुनाव अधिकारी की पिटाई, देखें

  • #WATCH Moradabad: BJP workers beat an Election Official at booth number 231 alleging he was asking voters to press the 'cycle' symbol of Samajwadi party pic.twitter.com/FokdXCAJ1z

    — ANI UP (@ANINewsUP) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुरादाबाद में बूथ संख्या 231 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक चुनाव अधिकारी को जमकर पीट दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अधिकारी मतदाताओं से समाजवादी पार्टी के चिन्ह 'साइकल' को दबाने के लिए कह रहा था.
 

2019-04-23 10:59:06

अन्ना हजारे ने दिया वोट

महाराष्ट्र में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिया अपना वोट. 
 

2019-04-23 10:54:26

JK के विशेष मतदान केंद्र में कश्मीरी पंडितों ने डाला वोट

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग संसदीय क्षेत्र लिए मतदान किया गया. इस दौरान कश्मीरी पंडितों ने उधमपुर के विशेष मतदान केंद्र में अपना वोट डाला
 

2019-04-23 10:41:49

वोट डालने के लिए छाता लेकर इंतजार करते लोग

त्रिपुरा पूर्व लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. अपने मतदान की बारी का इंतजार करते लोग.
 

2019-04-23 10:27:23

PM की मां ने दिया अपना वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने दिया अपना वोट.
 

2019-04-23 10:21:07

शशि थरूर ने दिया अपना वोट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से उम्मीदवार शशि थरूर ने अपना वोट डाला. आपको बता दें, वह भाजपा के कुम्मनम राजसेकरन और एलडीएफ के सी दिवाकरन के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं.
 

2019-04-23 10:13:12

आज के मतदान से संबंधित जानकारी

lok sabha polls third phase etv bharat
PIB द्वारा जारी किये गए आंकड़े. (सौ. @PIB_India)

2019-04-23 10:07:29

10 बजे तक वोट प्रतिशत

केरल- 12.34%
उत्तरप्रदेश- 10.36%
कर्नाटक- 7.49%
बिहार- 13.58%

2019-04-23 09:58:51

मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई पहुंचे मतदान के लिए

मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभय सिंह यादव ने मैनपुरी के सैफई मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.

2019-04-23 09:50:51

9 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • #LokSabhaElections2019 Polling percentage recorded in Assam-12.36%, Bihar-12.60%,Goa-2.29%,Guj-1.35%, J&K-0.00%, K'taka-1.75%, Kerala-2.48%, M'rashtra-0.99%, Odisha-1.32%, Tripura-1.56%, UP-6.84%, WB-10.97%, Chhattisgarh-2.24%, Dadra&Nagar Haveli-0.00%, Daman& Diu-5.83%,till 9am pic.twitter.com/zQtTMTohjn

    — ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार- 12.60%
गुजरात- 13%
उत्तरप्रदेश- 8.87%
कर्नाटक- 6.94%
केरल- 10%
छत्तीसगढ़- 12.08%
असम- 12.36%
गोवा- 2.29%
महाराष्ट्र- 0.99%
ओडिशा- 1.32%
त्रिपुरा- 1.56%
पश्चिम बंगाल- 10.97%
दमन और दीव- 5.83%

2019-04-23 09:37:37

मां को गोद में उठाकर मतदान केंद्र पहुंचा बेटा

पश्चिम बंगाल के मालदा में अपनी 87 वर्षीय मां को मतदान केंद्र लेकर पहुंचा व्यक्ति. यहां बुजुर्ग महिला ने अपना मतदान किया.
 

2019-04-23 09:31:47

पत्नी के साथ दिया अमित शाह ने अपना वोट

  • Gujarat: BJP President Amit Shah and his wife Sonal Shah cast their votes at polling booth in Naranpura Sub-Zonal office in Ahmedabad pic.twitter.com/0lNdyv0XDp

    — ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह ने अहमदाबाद के नारनपुरा सब-जोनल कार्यालय के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-04-23 09:17:45

पति संग गोवा राज्यपाल ने किया अपना मतदान

गोवा राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने अपने पति राम कृपाल सिन्हा के साथ डोना पाउला में वोट डाला.
 

2019-04-23 09:13:29

साधुओं का समुह भी पहुंचा मतदान के लिए

स्वामी नारायण संप्रदाय के साधु बड़ी संख्या में अपना वोट डालने के लिए वडोदरा पहुंचे.
 

2019-04-23 09:07:38

गुजरात CM ने किया मतदान

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और पत्नी अंजलि ने राजकोट के अनिल ज्ञान मंदिर स्कूल के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.
 

2019-04-23 08:41:43

वोट डालने की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए PM

2019-04-23 08:38:25

मतदान के बाद बोले PM...

  • PM Modi: Today third phase of polling is underway, I am fortunate that I also got the opportunity to fulfill my duty in my home state of Gujarat. Like you feel pure after a holy dip in Kumbh, one feels pure after casting vote in this festival of democracy pic.twitter.com/yzjBd3Kpfz

    — ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपना मतदान करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे अपने गृह राज्य गुजरात में अपना कर्तव्य पूरा करने का अवसर मिला.
उन्होंने कहा कि जैसे कुंभ में पवित्र स्नान के बाद आप पवित्र महसूस करते हैं. ठीक उसी तरह से लोकतंत्र के इस त्योहार में वोट डालने के बाद शुद्ध महसूस होता है.
 

2019-04-23 08:32:40

PM मोदी का मतदान

lok sabha polls third phase etv bharat
अपना वोट डालने के बाद PM मोदी.

2019-04-23 08:28:10

प्रधानमंत्री ने दिया अपना वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के रानिप मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

2019-04-23 08:23:58

वोट डालने मोदी संग पहुंचे शाह

  • Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives to cast his vote at polling booth in Nishan Higher Secondary School in Ranip, Ahmedabad; BJP President Amit Shah also present pic.twitter.com/wu3Y5EopRF

    — ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के रानिप में निशान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद हैं. यहां दोनों अपना वोट डालने वाले हैं.
 

2019-04-23 08:12:13

अहमदाबाद पहुंचे शाह

  • Gujarat: BJP President and party's candidate from Gandhinagar Parliamentary constituency Amit Shah, near the polling booth at Nishan Higher Secondary School in Ranip, Ahmedabad. PM Narendra Modi will cast his vote at the polling booth, shortly. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/rSn96OTbiJ

    — ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा अध्यक्ष और गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार अमित शाह भी अहमदाबाद पहुंचे. शाह रानिप में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पोलिंग बूथ के बाहर अपने मतदान का इंतजार करते हुए.
 

2019-04-23 08:05:58

मां से लिया PM ने आशीर्वाद

2019-04-23 08:03:43

वोट की कतार में मुख्यमंत्री

केरल के कन्नूर जिले में वोट डालने पहुंचे मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन.

2019-04-23 07:59:25

प्रधानमंत्री ने की अपनी मां से मुलाकात

  • Gujarat: Prime Minister Narendra Modi met his mother at her residence in Gandhinagar today. He will cast his vote in Ahmedabad, shortly. pic.twitter.com/CUncTSpBTt

    — ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने निवास पर अपनी मां से मुलाकात की.
 

2019-04-23 07:52:49

PM ने की लोगों से मुलाकात

  • Gujarat: Prime Minister Narendra Modi meets people outside his mother's residence in Gandhinagar. He will cast his vote in Ahmedabad, shortly. pic.twitter.com/HhjPyB1c5F

    — ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में लोगों से मुलाकात की. यहां वे अपनी मां के आवास के बाहर लोगों से मिले. 
 

2019-04-23 07:47:43

PM के इंतजार में लगी लोगों की कतार

PM के इंतजार में खड़े लोग. (सौ. @DDNewsLive)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के रानिप के निशान स्कूल में अपना मतदान देने वाले हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री के इंतजार में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. 
 

2019-04-23 07:36:08

मां से मिलने घर पहुंचे मोदी

2019-04-23 07:30:33

गांधीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री

  • Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives at his mother's residence in Gandhinagar. He will cast his vote in Ahmedabad, shortly. pic.twitter.com/Ik9cDksSr4

    — ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में अपनी मां के निवास पर पहुंच गए हैं. वह थोड़ी ही देर में अहमदाबाद में अपना वोट डालेंगे.
 

2019-04-23 07:28:15

मतदान करने पहुंचे वरिष्ठ नागरिक

महाराष्ट्र के 14 संसदीय क्षेत्रों के लिए आज मतदान किया जा रहा है. इस दौरान वोट देने के लिए पहुंचे एक वरिष्ठ नागरिक की सुरक्षा कर्मियों ने मदद की. 
 

2019-04-23 07:24:50

थोड़ी देर में प्रधानमंत्री देंगे अपना वोट

  • Urging all those voting in today’s Third Phase of the 2019 Lok Sabha elections to do so in record numbers. Your vote is precious and will shape the direction our nation takes in the years to come.

    I’ll be voting in Ahmedabad in a short while from now.

    — Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि आपका वोट अनमोल है और आने वाले वर्षों में हमारे राष्ट्र की दिशा को निर्धारित करेगा.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह अभी थोड़ी देर में गुजरात के अहमदाबाद में मतदान करेंगे.
 

2019-04-23 07:20:17

असम में लोगों की लंबी कतार

असम के धुबरी में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी कतार. राज्य के चार संसदीय क्षेत्रों के लिए आज मतदान हो रहे हैं.

2019-04-23 07:14:54

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण से जुड़ी जानकारी

lok sabha polls third phase etv bharat
PIB द्वारा जारी आंकड़े. (सौ. @PIBHindi)

2019-04-23 07:11:35

मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान शुरू

2019-04-23 06:57:08

आम चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज

third phase of polling
मतदान होने वाले राज्यों की ग्राफिक्स (साभार- @spokespersoneci)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज को देशभर की 116 सीटों पर मतदान हुआ. इसमें गुजरात और केरल की सभी सीटें शामिल हैं. सीटों के लिहाज से ये सात चरणों में से सबसे बड़ा चरण था. अभी तक 62.86 प्रतिशत मतदान होने की खबर है.

इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. तीसरे चरण के मतदान में करीब 18.56 करोड़ मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं. चुनाव आयोग ने इसके लिए 2.10 लाख मतदान केंद्र बनाये हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

सभी 116 सीटें 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. 2014 के चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 66 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने 27 पर जीत हासिल की. बाकी सीटें अन्य विपक्षी दलों और निर्दलियों के खातों में गयीं थीं.

इस चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में 14-14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो और दादर नगर हवेली, दमन दीव तथा त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं.

Intro:Body:

live updates of 3rd phase of lok sabha elections 2019


Conclusion:
Last Updated : Apr 23, 2019, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.