श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात पर चर्चा करने के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित राज भवन पहुंचे. यहां वे राज्यपाल सत्यपाल मलिक से सूबे के ताजा हालात पर चर्चा करेंगे.
इससे पूर्व जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शुक्रवार रात को कहा कि अमरनाथ यात्रा को बीच में रोकने को अन्य मुद्दों के साथ जोड़कर 'अनावश्यक भय' पैदा किया जा रहा है. उन्होंने राजनीतिक नेताओं से अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने तथा 'अतिशयोक्तिपूर्ण अफवाहों' पर भरोसा ना करने के लिए कहने का अनुरोध किया.
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के प्रमुख शाह फैसल और पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन तथा इमरान रजा अंसारी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की.