सपा नेता आजम खान ने रमा देवी पर विवादित टिप्पणी के लिए आज लोकसभा में माफी मांगी. बता दें, समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने बीजेपी सांसद रमा देवी पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद आज उन्होंने लोकसभा पटल में माफी मांगी.
गौरतलब है कि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आजम खान ने लोकसभा स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनके बयान से किसी को तकलीफ पहुंची है तो वे माफी मांगते हैं.
इसके बाद आज संसद में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव रेप पीड़िता के हादसे का मामला उठा दिया और कहा कि बीजेपी को उसपर भी ध्यान देना चाहिए. वहीं बीजेपी सांसदों ने अखिलेश यादव की टिप्पणी पर आपत्ति जताई.