ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में मुठभेड़, सेना ने दो आतंकियों को घेरा

प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Jun 22, 2019, 12:08 AM IST

2019-06-22 00:03:51

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में मुठभेड़, दो आतंकियों के छिपने की सूचना

indian army in jammu kashmir
भारतीय सेना की फाइल फोटो

2019-06-21 20:59:53

मुंबई में भारतीय नौसेना के युद्धपोत में भयंकर आग लगी

अधिकारियों के मुताबिक मुंबई की मझगांव गोदी में भारतीय नौसेना के लिए निर्माणाधीन युद्धपोत में भयंकर आग लगी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

2019-06-21 18:28:21

आंध्र, महाराष्ट्र और तेलंगाना के CM ने GST काउंसिल में भेजे प्रतिनिधि, वित्त मंत्री ने कालेश्वरम परियोजना को बताया अहम

sitharaman after gst council meet
वित्त मंत्री ने कालेश्वरम परियोजना को बताया अहम

2019-06-21 18:22:50

मिजोरम में बजट सत्र के कारण GST काउंसिल की बैठक में नहीं शामिल हो सके CM

sitharaman after gst council meet
जीएसटी काउंसिल मीट के बाद वित्त मंत्री का बयान

2019-06-21 18:20:06

जीएसटी काउंसिल की पहली बैठक में नहीं पहुंचे मिजोरम, कर्नाटक और तेलंगाना के CM

sitharaman after gst council meet
जीएसटी काउंसिल मीट के बाद वित्त मंत्री का बयान

2019-06-21 18:18:43

निर्मला सीतारमण के कार्यकाल में जीएसटी काउंसिल की पहली बैठक के बाद प्रेस वार्ता

2019-06-21 17:44:19

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत के शेरपा होंगे : विदेश मंत्रालय

suresh prabhu sherpa
वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दी जानकारी

2019-06-21 17:16:31

मेडिकल की पढ़ाई में 16 फीसदी मराठा आरक्षण, पास हुआ संशोधन का बिल

maratha reservation
बिल पास होने की सूचना

महाराष्ट्र में पीजी मेडिकल कॉलेजों में मराठी छात्रों को 16 फीसदी आरक्षण मिलने का रास्ता साफ हो गया. राज्य की विधानसभा के अलावा विधान परिषद में भी इस आशय का बिल पास हो गया है.

जानकारी के मुताबिक फडणवीस सरकार सोशली इकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लास (SEBC) कानून में संशोधन करेगी. इसके बाद पीजी की पढ़ाई के लिए मराठी छात्रों को 16 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा.

2019-06-21 17:08:27

सिद्धू के इस्तीफे का उठा सवाल, मोहाली में दिखे पोस्टर

sidhu in mohali
नवजोत सिद्धू के इस्तीफे का सवाल

पंजाब में कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के इस्तीफे की मांग उठने लगी है. दरअसल, मोहाली में कुछ पोस्टर देखे गए हैं, जिन पर सिद्धू के इस्तीफे का सवाल लिखा है. पोस्टर पर लिखा है कि हम आपके वादे के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव- 2019 के दौरान एक चुनावी रैली में सिद्धू ने राहुल गांधी के अमेठी से हारने पर राजनीति छोड़ देने की बात कही थी. मोहाली में देखे गए पोस्टर में सिद्धू के बयान का भी जिक्र है.

2019-06-21 17:03:24

चार सांसदों के BJP में जाने के बाद उपराष्ट्रपति से मिले पांच TDP सांसद

tdp mp meets naidu
नायडू से मिले पांच TDP सांसद

टीडीपी के पांच सांसदों ने आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भेंट की. उन्होंने चार पूर्व TDP सांसदों के बीजेपी में शामिल होने को चुनौती दी है.

नायडू से मिलने वाले सांसदों में दो राज्यसभा सदस्य और तीन लोकसभा सांसद शामिल रहे.

गौरतलब है कि गुरुवार को चार टीडीपी सांसदों ने नायडू को पत्र लिखकर बीजेपी में शामिल होने की सूचना दी थी. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री वाईएस चौधरी भी शामिल थे.

2019-06-21 16:31:08

रामविलास पासवान ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया

  • #WATCH Bihar: Reporters covering Union Minister & LJP chief, Ram Vilas Paswan's filing of nomination for Rajya Sabha as an NDA candidate, at Bihar Legislative Assembly, forced out of Returning Officer's room by security personnel after CM objected to them leaning on the officer. pic.twitter.com/DB93lwVdBL

    — ANI (@ANI) June 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यसभा सदस्य बनने के लिए आज बिहार विधानसभा में नामांकन दाखिल किया. पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया.

इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में मीडियाकर्मियों का जमावड़ा देखा गया. हालांकि, CM नीतीश के निर्देश पर सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों को कमरे से जबरन बाहर निकाल दिया.

2019-06-21 14:37:21

कालेश्वरम परियोजना पर बोले- फडणवीस- बदल जाएगा तेलंगाना का चेहरा

fadnavis
देवेंद्र फडणवीस (सीएम, महाराष्ट्र)

कालेश्वरम परियोजना का उद्घाटन हो चुका है. अब तीनों राज्यों में जल संकट का काफी हद तक समाधान किया जा सकता है. इस पर बोलते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा यह तेलंगाना के लोगों को महाराष्ट्र की ओर से उपहार है.
उन्होंने कहा कि तेलंगाना ने इस परियोजना को रिकॉर्ड गति से पूरा किया है. इस परियोजना से तेलंगाना का चेहरा बदल जाएगा. 

2019-06-21 12:29:31

कानून मंत्री ने लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश किया

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश किया

2019-06-21 09:15:35

LIVE NEWS- 21-06-2019: एयरफोर्स के AN-32 दुर्घटना में जान गंवाने 13 शहीदों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि दी

rajnath singh
राजनाथ सिंह ने शहदों क श्रद्धांजलि दी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना के एएन-32  विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले 13 शहीदों को पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी. 

2019-06-22 00:03:51

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में मुठभेड़, दो आतंकियों के छिपने की सूचना

indian army in jammu kashmir
भारतीय सेना की फाइल फोटो

2019-06-21 20:59:53

मुंबई में भारतीय नौसेना के युद्धपोत में भयंकर आग लगी

अधिकारियों के मुताबिक मुंबई की मझगांव गोदी में भारतीय नौसेना के लिए निर्माणाधीन युद्धपोत में भयंकर आग लगी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

2019-06-21 18:28:21

आंध्र, महाराष्ट्र और तेलंगाना के CM ने GST काउंसिल में भेजे प्रतिनिधि, वित्त मंत्री ने कालेश्वरम परियोजना को बताया अहम

sitharaman after gst council meet
वित्त मंत्री ने कालेश्वरम परियोजना को बताया अहम

2019-06-21 18:22:50

मिजोरम में बजट सत्र के कारण GST काउंसिल की बैठक में नहीं शामिल हो सके CM

sitharaman after gst council meet
जीएसटी काउंसिल मीट के बाद वित्त मंत्री का बयान

2019-06-21 18:20:06

जीएसटी काउंसिल की पहली बैठक में नहीं पहुंचे मिजोरम, कर्नाटक और तेलंगाना के CM

sitharaman after gst council meet
जीएसटी काउंसिल मीट के बाद वित्त मंत्री का बयान

2019-06-21 18:18:43

निर्मला सीतारमण के कार्यकाल में जीएसटी काउंसिल की पहली बैठक के बाद प्रेस वार्ता

2019-06-21 17:44:19

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत के शेरपा होंगे : विदेश मंत्रालय

suresh prabhu sherpa
वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दी जानकारी

2019-06-21 17:16:31

मेडिकल की पढ़ाई में 16 फीसदी मराठा आरक्षण, पास हुआ संशोधन का बिल

maratha reservation
बिल पास होने की सूचना

महाराष्ट्र में पीजी मेडिकल कॉलेजों में मराठी छात्रों को 16 फीसदी आरक्षण मिलने का रास्ता साफ हो गया. राज्य की विधानसभा के अलावा विधान परिषद में भी इस आशय का बिल पास हो गया है.

जानकारी के मुताबिक फडणवीस सरकार सोशली इकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लास (SEBC) कानून में संशोधन करेगी. इसके बाद पीजी की पढ़ाई के लिए मराठी छात्रों को 16 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा.

2019-06-21 17:08:27

सिद्धू के इस्तीफे का उठा सवाल, मोहाली में दिखे पोस्टर

sidhu in mohali
नवजोत सिद्धू के इस्तीफे का सवाल

पंजाब में कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के इस्तीफे की मांग उठने लगी है. दरअसल, मोहाली में कुछ पोस्टर देखे गए हैं, जिन पर सिद्धू के इस्तीफे का सवाल लिखा है. पोस्टर पर लिखा है कि हम आपके वादे के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव- 2019 के दौरान एक चुनावी रैली में सिद्धू ने राहुल गांधी के अमेठी से हारने पर राजनीति छोड़ देने की बात कही थी. मोहाली में देखे गए पोस्टर में सिद्धू के बयान का भी जिक्र है.

2019-06-21 17:03:24

चार सांसदों के BJP में जाने के बाद उपराष्ट्रपति से मिले पांच TDP सांसद

tdp mp meets naidu
नायडू से मिले पांच TDP सांसद

टीडीपी के पांच सांसदों ने आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भेंट की. उन्होंने चार पूर्व TDP सांसदों के बीजेपी में शामिल होने को चुनौती दी है.

नायडू से मिलने वाले सांसदों में दो राज्यसभा सदस्य और तीन लोकसभा सांसद शामिल रहे.

गौरतलब है कि गुरुवार को चार टीडीपी सांसदों ने नायडू को पत्र लिखकर बीजेपी में शामिल होने की सूचना दी थी. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री वाईएस चौधरी भी शामिल थे.

2019-06-21 16:31:08

रामविलास पासवान ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया

  • #WATCH Bihar: Reporters covering Union Minister & LJP chief, Ram Vilas Paswan's filing of nomination for Rajya Sabha as an NDA candidate, at Bihar Legislative Assembly, forced out of Returning Officer's room by security personnel after CM objected to them leaning on the officer. pic.twitter.com/DB93lwVdBL

    — ANI (@ANI) June 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यसभा सदस्य बनने के लिए आज बिहार विधानसभा में नामांकन दाखिल किया. पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया.

इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में मीडियाकर्मियों का जमावड़ा देखा गया. हालांकि, CM नीतीश के निर्देश पर सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों को कमरे से जबरन बाहर निकाल दिया.

2019-06-21 14:37:21

कालेश्वरम परियोजना पर बोले- फडणवीस- बदल जाएगा तेलंगाना का चेहरा

fadnavis
देवेंद्र फडणवीस (सीएम, महाराष्ट्र)

कालेश्वरम परियोजना का उद्घाटन हो चुका है. अब तीनों राज्यों में जल संकट का काफी हद तक समाधान किया जा सकता है. इस पर बोलते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा यह तेलंगाना के लोगों को महाराष्ट्र की ओर से उपहार है.
उन्होंने कहा कि तेलंगाना ने इस परियोजना को रिकॉर्ड गति से पूरा किया है. इस परियोजना से तेलंगाना का चेहरा बदल जाएगा. 

2019-06-21 12:29:31

कानून मंत्री ने लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश किया

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश किया

2019-06-21 09:15:35

LIVE NEWS- 21-06-2019: एयरफोर्स के AN-32 दुर्घटना में जान गंवाने 13 शहीदों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि दी

rajnath singh
राजनाथ सिंह ने शहदों क श्रद्धांजलि दी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना के एएन-32  विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले 13 शहीदों को पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी. 

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 22, 2019, 12:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.