दिव्यांग लोगों को सेना से मिलने वाले पेंशन पर एक अहम बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि इसके तहत अपंगता के लिए मिलने वाली मुआवजा राशि, टैक्स के दायरे से बाहर होती है.
सेना का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में इस अपंगता के दावों में बढ़त देखी गई है. इसमें आम बीमारियों (lifestyle disease) के आधार पर भी अपंगता का दावा किया जाता है.
सेना ने कहा है कि इस प्रवृत्ति के जारी रहने पर सेना की चिंता बढ़ सकती है. सेना का कहना है कि हम बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को नहीं रख सकते जो मेडिकल आधार पर दिव्यांग (अपंग) हों. (personnel with medical disabilities).
सेना ने इसका कारण देश के सामने बढ़ रही सुरक्षा चिंताओं को बताया है.