चुनाव आयोग ने ट्विटर इंडिया को एक्जिट पोल से जुड़े सभी ट्वीट हटाने का निर्देश दिया है. आयोग का निर्देश लोकसभा चुनाव-2019 के संदर्भ में दिया गया है.
लोकसभा चुनाव: ट्विटर से हटाए जाएंगे एक्जिट पोल से जुड़े ट्वीट, EC ने सुनाया फरमान
2019-05-15 23:00:44
ट्विटर से हटाए जाएंगे एक्जिट पोल से जुड़े ट्वीट, EC ने सुनाया फरमान
2019-05-15 21:50:09
अमित शाह की सुरक्षा के लिए उपराष्ट्रपति से मिला BJP नेताओं का दल
मंगलवार को कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के मुद्दे पर प्रकाश जावड़ेकर, मुख्तार अब्बास नकवी और जीवीएल नरसिम्हा समेत कई अन्य बीजेपी नेताओं ने उपराष्ट्रपति से भेंट की.
मुलाकात के बाद जावड़ेकर ने बताया कि राज्यसभा सदस्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी सदन और सभापति की होती है.
उन्होंने बताया कि एस संबंध में उपराष्ट्रपति को एक ज्ञापन दिया गया है. बीजेपी ने उपराष्ट्रपति से इस घटना की रिपोर्ट मांगने और उचित कार्रवाई करने की अपील की है.
2019-05-15 21:47:26
चुनाव आयोग ने निष्पक्षता से कार्रवाई नहीं की : ममता
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को उनकी रैलियां खत्म करने का समय दिया है. उन्होंने चुनाव प्रचार को खत्म करने के फैसले को अनैतिक, राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण और गलत करार दिया है.
2019-05-15 21:01:41
चार साल से एक ही पद पर जमे थे देवेन भारती
नियमों के मुताबिक, कोई पुलिस अधिकारी एक पद पर तीन साल से अधिक समय तक नहीं रह सकता. भारती पिछले चार साल से मुंबई में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
यह संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) पर किसी अधिकारी का सबसे बड़ा कार्यकाल है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग ने तीन महीने पहले राज्य सरकार को तबादले के निर्देश दिए थे. निर्देशों के मुताबिक आयोग ने एक पद पर तीन साल से तैनात पुलिस वालों को दूसरी जगह भेजे जाने की बात कही थी.
2019-05-15 20:57:30
देवेन भारती बने महाराष्ट्र के ATS चीफ
मुंबई के संयुक्त पुलिस कमिश्नर देवेन भारती का प्रोमोशन किया गया है. भारती अब एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस का पदभार संभालेंगे.
देवेन भारती महाराष्ट्र की आतंक निरोधक दस्ते (ATS) की अगुवाई भी करेंगे.
2019-05-15 20:19:29
गुवाहाटी में ग्रेनेड हमला, छह लोग घायल
गुवाहाटी के जू रोड पर बने सेंट्रल मॉल के पास धमाका होने की सूचना है. घटना का समय शाम के सात बजे का है. इस धमाके में छह लोगों के घायल होने की सूचना मिली है.
एक घायल शख्स को गंभीर हालत में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
2019-05-15 18:09:19
प. बंगाल में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, प्रधान सचिव और होम सचिव की छुट्टी
प. बंगाल में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, प्रधान सचिव और होम सचिव की छुट्टी.
2019-05-15 18:00:55
कोलकाता में बवाल के बाद ममता बनर्जी का विरोध मार्च
-
#WATCH Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee holds a march from Beliaghata to Shyambazar. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/3p2GYk5VAl
— ANI (@ANI) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee holds a march from Beliaghata to Shyambazar. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/3p2GYk5VAl
— ANI (@ANI) May 15, 2019#WATCH Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee holds a march from Beliaghata to Shyambazar. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/3p2GYk5VAl
— ANI (@ANI) May 15, 2019
मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली में हुए बवाल के बाद तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. बीजेपी के आक्रामक रूख के बाद ममता बनर्जी भी विरोध मार्च कर रही हैं.
ममता का विरोध मार्च बेलियाघाट से श्याम बाजार तक होगा.
2019-05-15 17:42:41
कमांडर अभिनंदन के सम्मान में यूनिफॉर्म पर अंकित हुई वीरता की निशानी
बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था.
उनकी बहादुरी के किस्से आज लगभग ढाई महीनों के बाद भी रोमांचित करते हैं.
ताजा घटनाक्रम में अभिनंदन की इकाई में प्रयोग की जाने वाली वर्दी पर उनकी बहादुरी को अंकित किया गया है.
नए बैच में उनकी बहादुरी के लिए अंग्रेजी में 'फॉल्कन स्लेयर' लिखा गया है. 27 फरवरी को हवा में PAK से हुई भिड़ंत के दौरान अभिनंदन ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था.
नए बदलावों के तहत अभिनंदन के यूनिट का नाम एमरैम डॉजर्स (AMRAAM Dodgers) होगा.
इसका कारण ये है कि अभिनंदन ने मिग-21 विमान से 4-5 AIM-120 AMRAAM मिसाइल दागने की योजना नाकाम कर दी थी.
पाकिस्तान ने कथित तौर से ये मिसाइल एफ-16 से दागने की योजना बनाई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक के पास सिर्फ एफ-16 विमान ही ऐसा है, जिससे AMRAAM मिसाइल दागी जा सकती है. ये पाक को अमेरिका से मिला है.
2019-05-15 16:50:51
बंगाल में मोदी, बोले- दीदी, आपका पत्ता साफ होने वाला है
प. बंगाल के बशीरहाट में पीएम मोदी रैली कर रहे हैं. उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला किया है. मोदी ने कहा कि दीदी, आपका पत्ता साफ होने वाला है. आपने कहा था कि कि हम बदला लेंगे. और सचमुच आपने एक दिन पहले भाजपा और अमित शाह से बदला ले लिया. लेकिन बंगाल की जनता सब देख रही है.
2019-05-15 15:27:54
तजिंदर पाल बग्गा ने अपने ऊपर लगे आरोप खारिज किए
कोलकाता में योगी आदित्यनाथ की होने वाली रैली के लिए जो मंच बनाया गया था, उसे तोड़ दिया गया है. इस पर अमित शाह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. शाह ने कहा कि किसी भी हाल में यह रैली रद्द नहीं होगी. रैली का आयोजन होगा. योगी आदित्यनाथ तीन बजे कोलकाता में मीडिया को संबोधित भी करेंगे.
2019-05-15 13:38:15
कोलकाताः योगी का मंच तोड़ा गया, शाह बोले- इसके बावजूद रैली होगी
मीम विवाद में गिरफ्तार हुईं प्रियंका शर्मा आज रिहा की गईं. कल सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी. शर्मा ने ममता की एक मीम सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसमें प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर पर ममता बनर्जी की तस्वीर लगा दी गई थी. प्रियंका शर्मा बंगाल भाजपा युवा मोर्चा की सदस्य हैं.
2019-05-15 11:48:53
मीम विवादः भाजपा कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा रिहा हुईं
मुझे आशा नहीं है कि चुनाव आयोग कुछ करेगा, चुनाव आयोग शुरू से बंगाल में पक्षपात कर रहा है: शाह
2019-05-15 11:42:24
अमित शाह ने ममता प्रशासन को हिंसा के लिए ठहाराया जिम्मेवार
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. शाह ने कहा मेरे रोड शो में आगजनी और पथराव हुआ.
2019-05-15 11:23:53
प्रेस कॉन्फ्रेंस: शाह बोलें- हिंसा के लिए TMC जिम्मेदार है, BJP नहीं
नई दिल्ली/लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख मायावती ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बसपा को 'बहन जी की संपत्ति पार्टी' कहने से नहीं हिचकते हैं.
मायावती ने कहा कि जो कुछ भी बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास है वह सब शुभचिंतकों और समाज की देन है. सरकार से कुछ भी छिपा नहीं है.
बसपा प्रमुख ने आगे बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे मैं भी उस वक्त उत्तर प्रदेश में सीएम पद पर थी. लेकिन उनकी विरासत बीजेपी और देश की सांप्रदायिकता पर एक दामन में एक काला धब्बा है, जबकि हमारी सरकार में उत्तर प्रदेश दंगों और अराजकता से मुक्त था.
2019-05-15 10:25:57
मायावती का पीएम पर वार: बोलीं- मोदी की विरासत BJP और देश के लिए 'काला धब्बा'
कोलकाता में रोड शो में हुई हिंसा पर अमित शाह करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली. लोकसभा की आखिरी चरण की वोटिंग में मात्र कुछ ही दिन बचे हैं. इन सबके बीच राजनीतिक बयानबाजियां और हिंसक झड़पे भी हुईं. मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हंगामा खड़ा हो गया. पत्थरबाजियां हुईं और वाहनों को आग लगा दी गई.
बीजेपी ने इसके लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है. दूसरी तरफ टीएमसी ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है. खबर के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज इसी सिलसिले में नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.
2019-05-15 08:58:07
कोलकाता में रोड शो में हुई हिंसा पर अमित शाह करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
मुंबई. कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुई झड़प पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है. उनका कहना है कि ममता अपनी हार से डर गईं है, इसलिए वह लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं. मैं चुनाव आयोग से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की अपील करता हूं.
2019-05-15 07:23:42
15-05-19.LIVE NEWS- शाह की रैली में झड़प पर बोले फडणवीस: डर गईं ममता
मुंबई. कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुई झड़प पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है. उनका कहना है कि ममता अपनी हार से डर गईं है, इसलिए वह लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं. मैं चुनाव आयोग से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की अपील करता हूं.
2019-05-15 23:00:44
ट्विटर से हटाए जाएंगे एक्जिट पोल से जुड़े ट्वीट, EC ने सुनाया फरमान
चुनाव आयोग ने ट्विटर इंडिया को एक्जिट पोल से जुड़े सभी ट्वीट हटाने का निर्देश दिया है. आयोग का निर्देश लोकसभा चुनाव-2019 के संदर्भ में दिया गया है.
2019-05-15 21:50:09
अमित शाह की सुरक्षा के लिए उपराष्ट्रपति से मिला BJP नेताओं का दल
मंगलवार को कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के मुद्दे पर प्रकाश जावड़ेकर, मुख्तार अब्बास नकवी और जीवीएल नरसिम्हा समेत कई अन्य बीजेपी नेताओं ने उपराष्ट्रपति से भेंट की.
मुलाकात के बाद जावड़ेकर ने बताया कि राज्यसभा सदस्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी सदन और सभापति की होती है.
उन्होंने बताया कि एस संबंध में उपराष्ट्रपति को एक ज्ञापन दिया गया है. बीजेपी ने उपराष्ट्रपति से इस घटना की रिपोर्ट मांगने और उचित कार्रवाई करने की अपील की है.
2019-05-15 21:47:26
चुनाव आयोग ने निष्पक्षता से कार्रवाई नहीं की : ममता
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को उनकी रैलियां खत्म करने का समय दिया है. उन्होंने चुनाव प्रचार को खत्म करने के फैसले को अनैतिक, राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण और गलत करार दिया है.
2019-05-15 21:01:41
चार साल से एक ही पद पर जमे थे देवेन भारती
नियमों के मुताबिक, कोई पुलिस अधिकारी एक पद पर तीन साल से अधिक समय तक नहीं रह सकता. भारती पिछले चार साल से मुंबई में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
यह संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) पर किसी अधिकारी का सबसे बड़ा कार्यकाल है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग ने तीन महीने पहले राज्य सरकार को तबादले के निर्देश दिए थे. निर्देशों के मुताबिक आयोग ने एक पद पर तीन साल से तैनात पुलिस वालों को दूसरी जगह भेजे जाने की बात कही थी.
2019-05-15 20:57:30
देवेन भारती बने महाराष्ट्र के ATS चीफ
मुंबई के संयुक्त पुलिस कमिश्नर देवेन भारती का प्रोमोशन किया गया है. भारती अब एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस का पदभार संभालेंगे.
देवेन भारती महाराष्ट्र की आतंक निरोधक दस्ते (ATS) की अगुवाई भी करेंगे.
2019-05-15 20:19:29
गुवाहाटी में ग्रेनेड हमला, छह लोग घायल
गुवाहाटी के जू रोड पर बने सेंट्रल मॉल के पास धमाका होने की सूचना है. घटना का समय शाम के सात बजे का है. इस धमाके में छह लोगों के घायल होने की सूचना मिली है.
एक घायल शख्स को गंभीर हालत में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
2019-05-15 18:09:19
प. बंगाल में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, प्रधान सचिव और होम सचिव की छुट्टी
प. बंगाल में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, प्रधान सचिव और होम सचिव की छुट्टी.
2019-05-15 18:00:55
कोलकाता में बवाल के बाद ममता बनर्जी का विरोध मार्च
-
#WATCH Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee holds a march from Beliaghata to Shyambazar. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/3p2GYk5VAl
— ANI (@ANI) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee holds a march from Beliaghata to Shyambazar. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/3p2GYk5VAl
— ANI (@ANI) May 15, 2019#WATCH Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee holds a march from Beliaghata to Shyambazar. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/3p2GYk5VAl
— ANI (@ANI) May 15, 2019
मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली में हुए बवाल के बाद तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. बीजेपी के आक्रामक रूख के बाद ममता बनर्जी भी विरोध मार्च कर रही हैं.
ममता का विरोध मार्च बेलियाघाट से श्याम बाजार तक होगा.
2019-05-15 17:42:41
कमांडर अभिनंदन के सम्मान में यूनिफॉर्म पर अंकित हुई वीरता की निशानी
बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था.
उनकी बहादुरी के किस्से आज लगभग ढाई महीनों के बाद भी रोमांचित करते हैं.
ताजा घटनाक्रम में अभिनंदन की इकाई में प्रयोग की जाने वाली वर्दी पर उनकी बहादुरी को अंकित किया गया है.
नए बैच में उनकी बहादुरी के लिए अंग्रेजी में 'फॉल्कन स्लेयर' लिखा गया है. 27 फरवरी को हवा में PAK से हुई भिड़ंत के दौरान अभिनंदन ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था.
नए बदलावों के तहत अभिनंदन के यूनिट का नाम एमरैम डॉजर्स (AMRAAM Dodgers) होगा.
इसका कारण ये है कि अभिनंदन ने मिग-21 विमान से 4-5 AIM-120 AMRAAM मिसाइल दागने की योजना नाकाम कर दी थी.
पाकिस्तान ने कथित तौर से ये मिसाइल एफ-16 से दागने की योजना बनाई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक के पास सिर्फ एफ-16 विमान ही ऐसा है, जिससे AMRAAM मिसाइल दागी जा सकती है. ये पाक को अमेरिका से मिला है.
2019-05-15 16:50:51
बंगाल में मोदी, बोले- दीदी, आपका पत्ता साफ होने वाला है
प. बंगाल के बशीरहाट में पीएम मोदी रैली कर रहे हैं. उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला किया है. मोदी ने कहा कि दीदी, आपका पत्ता साफ होने वाला है. आपने कहा था कि कि हम बदला लेंगे. और सचमुच आपने एक दिन पहले भाजपा और अमित शाह से बदला ले लिया. लेकिन बंगाल की जनता सब देख रही है.
2019-05-15 15:27:54
तजिंदर पाल बग्गा ने अपने ऊपर लगे आरोप खारिज किए
कोलकाता में योगी आदित्यनाथ की होने वाली रैली के लिए जो मंच बनाया गया था, उसे तोड़ दिया गया है. इस पर अमित शाह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. शाह ने कहा कि किसी भी हाल में यह रैली रद्द नहीं होगी. रैली का आयोजन होगा. योगी आदित्यनाथ तीन बजे कोलकाता में मीडिया को संबोधित भी करेंगे.
2019-05-15 13:38:15
कोलकाताः योगी का मंच तोड़ा गया, शाह बोले- इसके बावजूद रैली होगी
मीम विवाद में गिरफ्तार हुईं प्रियंका शर्मा आज रिहा की गईं. कल सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी. शर्मा ने ममता की एक मीम सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसमें प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर पर ममता बनर्जी की तस्वीर लगा दी गई थी. प्रियंका शर्मा बंगाल भाजपा युवा मोर्चा की सदस्य हैं.
2019-05-15 11:48:53
मीम विवादः भाजपा कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा रिहा हुईं
मुझे आशा नहीं है कि चुनाव आयोग कुछ करेगा, चुनाव आयोग शुरू से बंगाल में पक्षपात कर रहा है: शाह
2019-05-15 11:42:24
अमित शाह ने ममता प्रशासन को हिंसा के लिए ठहाराया जिम्मेवार
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. शाह ने कहा मेरे रोड शो में आगजनी और पथराव हुआ.
2019-05-15 11:23:53
प्रेस कॉन्फ्रेंस: शाह बोलें- हिंसा के लिए TMC जिम्मेदार है, BJP नहीं
नई दिल्ली/लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख मायावती ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बसपा को 'बहन जी की संपत्ति पार्टी' कहने से नहीं हिचकते हैं.
मायावती ने कहा कि जो कुछ भी बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास है वह सब शुभचिंतकों और समाज की देन है. सरकार से कुछ भी छिपा नहीं है.
बसपा प्रमुख ने आगे बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे मैं भी उस वक्त उत्तर प्रदेश में सीएम पद पर थी. लेकिन उनकी विरासत बीजेपी और देश की सांप्रदायिकता पर एक दामन में एक काला धब्बा है, जबकि हमारी सरकार में उत्तर प्रदेश दंगों और अराजकता से मुक्त था.
2019-05-15 10:25:57
मायावती का पीएम पर वार: बोलीं- मोदी की विरासत BJP और देश के लिए 'काला धब्बा'
कोलकाता में रोड शो में हुई हिंसा पर अमित शाह करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली. लोकसभा की आखिरी चरण की वोटिंग में मात्र कुछ ही दिन बचे हैं. इन सबके बीच राजनीतिक बयानबाजियां और हिंसक झड़पे भी हुईं. मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हंगामा खड़ा हो गया. पत्थरबाजियां हुईं और वाहनों को आग लगा दी गई.
बीजेपी ने इसके लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है. दूसरी तरफ टीएमसी ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है. खबर के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज इसी सिलसिले में नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.
2019-05-15 08:58:07
कोलकाता में रोड शो में हुई हिंसा पर अमित शाह करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
मुंबई. कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुई झड़प पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है. उनका कहना है कि ममता अपनी हार से डर गईं है, इसलिए वह लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं. मैं चुनाव आयोग से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की अपील करता हूं.
2019-05-15 07:23:42
15-05-19.LIVE NEWS- शाह की रैली में झड़प पर बोले फडणवीस: डर गईं ममता
मुंबई. कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुई झड़प पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है. उनका कहना है कि ममता अपनी हार से डर गईं है, इसलिए वह लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं. मैं चुनाव आयोग से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की अपील करता हूं.