ETV Bharat / bharat

LIVE NEWS: भारत संग पूरी दुनिया ने किया योग- पीएम मोदी ने किए आसन

योग दिवस
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 7:25 AM IST

Updated : Jun 21, 2019, 8:18 AM IST

2019-06-21 08:14:05

झारखंड के रांची स्थित प्रभात तारा मैदान में योग करते पीएम मोदी

रांची में योग करते हुए पीएम मोदी.

झारखंड के रांची स्थित प्रभात तारा मैदान में योग करते पीएम मोदी

2019-06-21 08:05:54

लोकसभा स्पीकर ने किया योग

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला योग करते हुए
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला योग करते हुए

नई दिल्ली. लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला सांसदों और संसद के कर्मचारियों के साथ योग किया.

2019-06-21 08:00:22

माइनस 20 डिग्री में योग करते आईटीबीपी के जवान

आईटीबीपी के जवान योग करते हुए

आईटीबीपी के जवान उत्तरी लद्दाख में 18000 फीट की ऊंचाई पर माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में योग करते हुए.

2019-06-21 07:38:25

कौन-कहा कर रहा है योग

कौन कहां कर रहा है योग-

जे.पी नड्डा और हर्षवर्धन- बीजेपी ऑफिस के सामने वाले पार्क में ,राजनाथ सिंह, मीनाक्षी लेखी, उपराज्यपाल अनिल बैजल/जावडेकर- राजपथ, 
अमित शाह- रोहतक, नितिन गडकरी- नागपुर, निर्मला सीतारमण- पूर्वी दिल्ली, नरेंद्र सिंह तोमर- तालकटोरा स्टेडियम
पीयूष गोयल- लोधी गार्डन, मुख्तार अब्बास नकवी- पटेल नगर
हरदीप सिंह पुरी- राजौरी गार्डन, महेश शर्मा- नोएडा सेक्टर 21
नरेला में संजीव बालियान, समयपुर बादली में संतोष गंगवार
मंगोलपुरी में अश्विनी चौबे, पीरागढ़ी में अर्जुनराम मेघवाल, लाडो सराय में अर्जुन मुंडा
राजनगर में स्मृति ईरानी, नजफगढ़ में किरन रिजिजू और अनुराग ठाकुर

आरके पुरम में जी कृष्ण रेड्डी, हौजखास में रविशंकर प्रसाद

करतार नगर में पुरुषोत्तम रूपाला, बुराड़ी में रमेश पोखरियाल 'निशंक'


गुरुग्राम ताऊ देवीलाल स्टेडियम में राव इंद्रजीत सिंह, गाजियाबाद के कवि नगर में वीके सिंह

फरीदाबाद के सेक्टर-12 में कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सांसद डॉ. हर्षवर्धन भाजपा मुख्यालय

दिल्ली के नारायणा लोहमंडी में डॉ. जितेंद्र सिंह, केशोपुर में गिरिराज सिंह
संगम विहार में थावर चंद गहलोत, जैतपुर में महेंद्र नाथ पांडे
शालीमार बाग में गजेंद्र सिंह शेखावत, 20- अशोक विहार में प्रकाश जावेड़कर
 

2019-06-21 07:12:39

LIVE: योग दिवस के कार्यक्रम में पीएम मोदी 21-06-2019

yoga
मोदी योग करते हुए

रांची. विश्वभर  में आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 के लिए थीम क्लाइमेट एक्शन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची से मुख्य कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं.

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं.
  • अपने योग के ज्ञान को फोन के सॉफ्टवेयर की तरह अपडेट करें: पीएम नरेंद्र मोदी
  • प्रधानमंत्री ने पूरे देश और दुनिया को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची के प्रभात तारा मैदान में योग कर रहे हैं. 
  • मोदी ने कहा कि ज हमारे योग को दुनिया अपना रही है तो हमें योग से जुड़ी रीसर्च पर भी जोर देना होगा. इसके लिए जरूरी है कि हम योग को किसी दायरे को बांध कर ना रखें. योग को Medical, Physiotherapy, Artificial Intelligence, इनसे भी जोड़ना होगा.
     

2019-06-21 08:14:05

झारखंड के रांची स्थित प्रभात तारा मैदान में योग करते पीएम मोदी

रांची में योग करते हुए पीएम मोदी.

झारखंड के रांची स्थित प्रभात तारा मैदान में योग करते पीएम मोदी

2019-06-21 08:05:54

लोकसभा स्पीकर ने किया योग

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला योग करते हुए
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला योग करते हुए

नई दिल्ली. लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला सांसदों और संसद के कर्मचारियों के साथ योग किया.

2019-06-21 08:00:22

माइनस 20 डिग्री में योग करते आईटीबीपी के जवान

आईटीबीपी के जवान योग करते हुए

आईटीबीपी के जवान उत्तरी लद्दाख में 18000 फीट की ऊंचाई पर माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में योग करते हुए.

2019-06-21 07:38:25

कौन-कहा कर रहा है योग

कौन कहां कर रहा है योग-

जे.पी नड्डा और हर्षवर्धन- बीजेपी ऑफिस के सामने वाले पार्क में ,राजनाथ सिंह, मीनाक्षी लेखी, उपराज्यपाल अनिल बैजल/जावडेकर- राजपथ, 
अमित शाह- रोहतक, नितिन गडकरी- नागपुर, निर्मला सीतारमण- पूर्वी दिल्ली, नरेंद्र सिंह तोमर- तालकटोरा स्टेडियम
पीयूष गोयल- लोधी गार्डन, मुख्तार अब्बास नकवी- पटेल नगर
हरदीप सिंह पुरी- राजौरी गार्डन, महेश शर्मा- नोएडा सेक्टर 21
नरेला में संजीव बालियान, समयपुर बादली में संतोष गंगवार
मंगोलपुरी में अश्विनी चौबे, पीरागढ़ी में अर्जुनराम मेघवाल, लाडो सराय में अर्जुन मुंडा
राजनगर में स्मृति ईरानी, नजफगढ़ में किरन रिजिजू और अनुराग ठाकुर

आरके पुरम में जी कृष्ण रेड्डी, हौजखास में रविशंकर प्रसाद

करतार नगर में पुरुषोत्तम रूपाला, बुराड़ी में रमेश पोखरियाल 'निशंक'


गुरुग्राम ताऊ देवीलाल स्टेडियम में राव इंद्रजीत सिंह, गाजियाबाद के कवि नगर में वीके सिंह

फरीदाबाद के सेक्टर-12 में कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सांसद डॉ. हर्षवर्धन भाजपा मुख्यालय

दिल्ली के नारायणा लोहमंडी में डॉ. जितेंद्र सिंह, केशोपुर में गिरिराज सिंह
संगम विहार में थावर चंद गहलोत, जैतपुर में महेंद्र नाथ पांडे
शालीमार बाग में गजेंद्र सिंह शेखावत, 20- अशोक विहार में प्रकाश जावेड़कर
 

2019-06-21 07:12:39

LIVE: योग दिवस के कार्यक्रम में पीएम मोदी 21-06-2019

yoga
मोदी योग करते हुए

रांची. विश्वभर  में आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 के लिए थीम क्लाइमेट एक्शन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची से मुख्य कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं.

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं.
  • अपने योग के ज्ञान को फोन के सॉफ्टवेयर की तरह अपडेट करें: पीएम नरेंद्र मोदी
  • प्रधानमंत्री ने पूरे देश और दुनिया को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची के प्रभात तारा मैदान में योग कर रहे हैं. 
  • मोदी ने कहा कि ज हमारे योग को दुनिया अपना रही है तो हमें योग से जुड़ी रीसर्च पर भी जोर देना होगा. इसके लिए जरूरी है कि हम योग को किसी दायरे को बांध कर ना रखें. योग को Medical, Physiotherapy, Artificial Intelligence, इनसे भी जोड़ना होगा.
     
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 21, 2019, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.