बेंगलुरु : प्रसिद्ध आलोचक एवं लेखक डॉ. जीएस अमूर का सोमवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयु संबंधी बीमारियों के चलते निधन हो गया. वह 95 साल के थे. उनके पारवारिक सूत्रों ने बताया कि अमूर ने सोमवार को अपने आवास में अंतिम सांस ली.
अमूर को कन्नड़ और अंग्रेजी साहित्य में दक्षता के लिए जाना जाता है. उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार, राज्योत्सव पुरस्कार और भारतीय भाषा पुरस्कार सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अमूर के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा अमूर ने 'द कांसेप्ट ऑफ कॉमेडी: ए री-स्टेटमेंट' पर अपनी थीसिस के लिए डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की थी.
यह भी पढ़ें- असम की एकमात्र महिला सीएम रहीं सैयदा अनवारा तैमूर का निधन
उन्होंने कहा अमूर अंग्रेजी और कन्नड़ में समान रूप से दक्ष थे. वह आधुनिक कन्नड़ साहित्य से जुड़े अग्रणी आलोचक थे.