लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने औरैया जिले में शनिवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में मृतकों के परिवार वालों को मुआवजा देने की घोषणा की है. इसी क्रम में बॉर्डर एरिया के दोनों थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया है. इस बीच हादसे में मारे गए 24 प्रवासी श्रमिकों में 18 नामों की लिस्ट सामने आई है.
हादसे को लेकर की गई कार्रवाई में बॉर्डर एरिया के दोनों थाना प्रभारियों के निलंबन के अलावा संबंधित पुलिस उपाधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक को कठोर चेतावनी दी गई है. मुख्यमंत्री ने घटना पर दोनों जिलों के एसएसपी और आईजी व एडीजी से स्पष्टीकरण तलब किया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये देने के निर्देश दिए हैं.
इस घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि औरैया की दुखद घटना के बाद अब उन्नाव और सागर से भी सड़क दुर्घटना में मजदूरों की मौत की खबर आ रही है. ये त्रासदी बनती जा रही है. इसका हल एक ही है कि सरकार मानवीयता और संवेदना के साथ मजदूरों को उनके घर पहुंचाए.
उन्होंने कहा कि मजदूरों को इन अमानवीय हालातों में छोड़ा नहीं जा सकता. सभी मृतकों के पार्थिव शरीरों को सम्मानपूर्वक उनके परिवारवालों तक पहुंचाया जाए. सभी घायलों का समुचित इलाज हो और इन सबकी आर्थिक मदद की जाए.
मृतक श्रमिकों का राज्य के नाम-पता सहित विवरण-
मृतकों के नाम
1-अर्जुन चौहान पुत्र गोविंद चौहान निवासी,थाना मुंडेरा कमाल गंज।जनपद कुशीनगर।
2-मुकेश पुत्र श्रीधर विश्वकर्मा थाना ओराई संत रविदास नगर
3-नंद किशोर निवासी भटपुरा मऊ रानी झांसी।
4-राकेश पता अज्ञात
5-कीर्ति पता अज्ञात
बिहार के मृत श्रमिकों का पता
1-केदारी यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी बारा चट्टी गया बिहार
2-सतेंद्र पुत्र मोहन निवासी बजौरा जिला गया बिहार
झारखंड के श्रमिकों का पता
1-राहुल सहीस, पुत्र विभूति, ग्राम गोलाल पुर, थाना पिंडरा जोरा जिला बोकारो
2-कनि लाला, पुत्र जीता महोत, निवासी गोलाल पुर, थाना पिंडरा जोरा जिला बोकारो
3-राजा गोश्वामी, निवासी गोपाल पुर, थाना चंदन, क्वारी जिला बोकारो
4-गोवर्धन, पुत्र गोरांगो, निवासी खीरा, बेड़ा थाना पिंडरा जोरा जिला बोकारो
5-उत्तम गोश्वामी, पुत्र सुधीर गोश्वामी, गोपाल पुर, थाना पिंडरा जोरा जिला बोकारो
6-डॉक्टर महतो, पुत्र गोपाल महतो, ग्राम बाबू डीह, थाना पिंडरा, जोरा जिला बोकारो
7-सोमनाथ गोश्वामी, निवासी पिंडरा जोरा जिला बोकारो
पश्चिम बंगाल के मृतकों का विवरण-
1-मिलन बधोकर, निवासी दुम दुमि, थाना जनपद पुरलिहा
2-अजीत महतो, पुत्र अनिल महतो, निवासी उपरावती थाना पुरलिहा
3-चंदन राजभर, पुत्र भिक्ष्कारा राजभर, दुंदुमि पुरलिहा
4-गडेश, पुत्र तरु राजो. दुमदुमि पुरलिहा
इसे भी पढ़ें:- औरैया सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत, कई घायल, पीएम मोदी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में सड़क दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के आदेश पर दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक मालिकों व चालकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर दोनों ट्रक सीज कर दिए गए हैं.
योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि ट्रकों व गैर यात्री वाहनों से श्रमिकों को ढोने वाले वाहन स्वामियों व चालकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में तत्काल मुकदमा दर्ज कर वाहन सीज कर दिए जाएं. श्रमिकों व कामगारों को भोजन पानी देकर बसों से सुरक्षित भिजवाने के लिए सभी जिलों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.