ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : लश्कर और जैश के तीन आतंकी गिरफ्तार - जम्मू कश्मीर में आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. प्रदेश पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को हाथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

etvbharat
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 11:56 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला और शोपियां जिलों में अलग-अलग अभियानों में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक विश्वसनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के सद्दाम हुसैन मीर को गिरफ्तार किया गया. वह ब्राथ कलां का रहने वाला है. उसे उत्तरी कश्मीर के सोपोर टाउनशिप में एक गांव से रात भर चले अभियान में गिरफ्तार किया गया.

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया.

वहीं एक अन्य अभियान में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखन वाले तीन आतंकवादियों को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले से गिरफ्तार किया. इनके पास से भी आपत्तिजनक चीजें जब्त हुईं.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला और शोपियां जिलों में अलग-अलग अभियानों में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक विश्वसनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के सद्दाम हुसैन मीर को गिरफ्तार किया गया. वह ब्राथ कलां का रहने वाला है. उसे उत्तरी कश्मीर के सोपोर टाउनशिप में एक गांव से रात भर चले अभियान में गिरफ्तार किया गया.

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया.

वहीं एक अन्य अभियान में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखन वाले तीन आतंकवादियों को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले से गिरफ्तार किया. इनके पास से भी आपत्तिजनक चीजें जब्त हुईं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.SRINAGAR DEL79
JK-LET-LD ARREST
LeT terrorist, three JeM associates arrested in J&K: Police
(Eds: Updates with latest inputs)
         Srinagar, Dec 23 (PTI) A Lashkar-e-Taiba (LeT) terrorist and three terrorist associates of the proscribed Jaish-e-Mohammed (JeM) outfit were arrested in two separate operations in Baramulla and Shopian districts of Jammu and Kashmir, police said on Monday.
         Acting on a credible input, Saddam Hussain Mir, a resident of Brath Kalan and affiliated with the banned LeT outfit, was arrested in an overnight operation from a village in the Sopore township of north Kashmir, a police spokesperson said.
         He added that incriminating material, including arms and ammunition, were recovered from the possession of the active terrorist.
         "All the incriminating material have been taken on record by police in order to probe his complicity in terror crimes," the police spokesperson said, adding that Mir was operating in Sopore and Baramulla.
         In another operation, the police arrested three terrorist associates of proscribed terror outfit JeM from Shopian district of south Kashmir on Monday, the police spokesperson said.
         He identified the arrested persons as Idrees Ahmed Mir, Mudassir Ahmed Tantray, both residents of Waripora village of Kulgam, and Shahid Nazir Wani of Kutpura village of Shopian.
         "Incriminating material have been recovered from their possession.... As per police records, they were involved in providing logistic support and assistance to the JeM terrorists operating in Kulgam and Shopian districts," he added.
         The police spokesperson said a case under the relevant provisions of law was registered in the matter and further investigation was on. PTI SSB TAS
RC
12231930
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.