ETV Bharat / bharat

देखें वीडियो : चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया कुएं में गिरा तेंदुआ - तेंदुआ का बचाव अभियान

केरल के वायनाड जिले में एक तेंदुआ कुंए में गिर गया. स्थानीय लोगों के अनुसार जब उन्होंने सुबह में तेंदुए की आवाज सुनी तो वन अधिकारियों को सूचित किया. बचाव अभियान सुबह सात बजे शुरू हुआ और चार घंटे तक चला. काफी जद्दोजहद के बाद अग्निशमन कर्मी, वन रक्षक और स्थानीय निवासी ने गहरे कुएं से तेंदुए को निकाला. जानें विस्तार से...

leopard-falls-into-well-in-wayanad-of-kerala
कुंए में गिरा तेंदुआ
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 6:01 PM IST

वायनाड : केरल के वायनाड जिले में जद्दोजहद के बाद कुएं में गिरे एक तेंदुए को बचा लिया गया. दरअसल शुक्रवार को एक तेंदुआ कुंए में गिर गया, जिसके बाद अग्निशमन कर्मी, वन रक्षक और स्थानीय निवासियों ने गहरे कुएं से निकाला.

हालांकि बाहर निकालने से पहले तेंदुए को बेहोश करना पड़ा.

कुंए में गिरा तेंदुआ, जद्दोजहद के बाद हुआ बचाव कार्य

स्थानीय लोगों के अनुसार तेंदुआ रात में ही कुएं में गिर गया था. जब लोगों ने तेंदुए की आवाज सुनी तो वन अधिकारियों को सूचित किया. बचाव अभियान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और 4 घंटे तक चला.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान : बाघ-बाघिन में भीषण संघर्ष, एक की मौत

बहरहाल तेंदुए को जाल में फंसाकर निकाल लिया गया है और राहत कार्य के दौरान लगी चोट का उपचार किया जा रहा है.

वायनाड : केरल के वायनाड जिले में जद्दोजहद के बाद कुएं में गिरे एक तेंदुए को बचा लिया गया. दरअसल शुक्रवार को एक तेंदुआ कुंए में गिर गया, जिसके बाद अग्निशमन कर्मी, वन रक्षक और स्थानीय निवासियों ने गहरे कुएं से निकाला.

हालांकि बाहर निकालने से पहले तेंदुए को बेहोश करना पड़ा.

कुंए में गिरा तेंदुआ, जद्दोजहद के बाद हुआ बचाव कार्य

स्थानीय लोगों के अनुसार तेंदुआ रात में ही कुएं में गिर गया था. जब लोगों ने तेंदुए की आवाज सुनी तो वन अधिकारियों को सूचित किया. बचाव अभियान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और 4 घंटे तक चला.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान : बाघ-बाघिन में भीषण संघर्ष, एक की मौत

बहरहाल तेंदुए को जाल में फंसाकर निकाल लिया गया है और राहत कार्य के दौरान लगी चोट का उपचार किया जा रहा है.

Intro:
വയനാട്ടലെ വൈത്തിരിയിൽ കിണറ്റിൽ വീണ പുലിയെ മണിക്കൂറുകൾ നീണ്ട ശ്രമത്തിനൊടുവിൽ രക്ഷപ്പെടുത്തി. വൈത്തിരി വട്ടവയൽ സ്വദേശി ഗോപിയുടെ വീട്ടിന് മുന്നിലെ കിണറ്റിലാണ് puli വീണത്.


രാത്രി പന്തരണ്ടരയോടെയാണ് പുള്ളിപുലി കിണറ്റിൽ വീണത്.
രാവിലെ ശബ്ദം കേട്ട് വീട്ടുകാർ ചെന്നു നോക്കിയപ്പോഴാണ് പുലിയെ കണ്ടത്. തുടർന്ന് വനംവകുപ്പധികൃതരെ വിവരമറിയിച്ചു. ഏഴരയോടെ തുടങ്ങിയ രക്ഷാപ്രവർത്തനം 4 മണിക്കൂർ നീണ്ടുനിന്നു. വലയിൽ കുരുക്കിയ പുലിയെ വെടിവച്ചു മയക്കിയശേഷമാണ് പുറത്തെത്തിച്ചത്.

ഹോൾഡ് ..

ബൈറ്റ് .. ഹാഷിം ഫോറസ്റ്റ് റേഞ്ച് ഓഫീസർ

വിവരമറിഞ്ഞു നൂറുകണക്കിനാളുകളാണ് പുലിയ കാണാൻ പ്രദേശത്തെത്തിയത്.
.............Body:.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.