ETV Bharat / bharat

नोएडा के एनटीपीसी परिसर में घुसा तेंदुआ, लगाए गए कैमरे - तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप

नोएडा के नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन में तेंदुए के घुसने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, हालांकि तेंदुए की घेराबंदी कर ली गई है और जल्द ही पकड़ने का दावा किया जा रहा है.

नोएडा के एनटीपीसी में घुसा तेंदुआ
नोएडा के एनटीपीसी में घुसा तेंदुआ
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 3:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : यूपी के ग्रेटर नोएडा में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) प्लांट के परिसर में तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया है. एनटीपीसी प्लांट की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पास है. ऐसे में तेंदुआ दिखने की सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और वन विभाग अलर्ट हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल और वन विभाग तेंदुए की तलाश में जुटे हुए हैं. तेंदुआ परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.

ट्रैप कैमरे लगाए गए
डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पूरे परिसर में ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं. तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि उससे किसी को कोई खतरा नहीं है. बता दें कि पूरे एनटीपीसी परिसर में जाल लगा दिया गया है. तेंदुए को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. वन विभाग की ओर से आस-पास के इलाकों में अलर्ट भी जारी किया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट..

बता दें कि दो एकड़ में एनटीपीसी प्लांट बना हुआ है, जिसके चलते तेंदुए को पकड़ने में समय लग रहा है. वन विभाग की तरफ से दो टीमें लगाई गई हैं. सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है, तेंदुए के पंजों के निशान की मदद से ट्रैकिंग जारी है. तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में बदमाशों ने महंत को मारी गोली, हालत गंभीर

दो टीमें कर रहीं निगरानी
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए से स्थानीय निवासियों को किसी भी तरह का खतरा नहीं है. सामान्य रूप से तेंदुआ लोगों पर हमला नहीं करता है. वहीं उनका कहना है कि तेंदुआ और इस प्रजाति के जानवर जब तक आदमखोर नहीं होते, लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. भोजन की बहुत ज्यादा कमी के कारण ही होता है. एनटीपीसी परिसर में तेंदुआ सघन वन क्षेत्र में रह रहा है. उसके पास भोजन की कोई कमी नहीं है.

नई दिल्ली/नोएडा : यूपी के ग्रेटर नोएडा में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) प्लांट के परिसर में तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया है. एनटीपीसी प्लांट की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पास है. ऐसे में तेंदुआ दिखने की सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और वन विभाग अलर्ट हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल और वन विभाग तेंदुए की तलाश में जुटे हुए हैं. तेंदुआ परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.

ट्रैप कैमरे लगाए गए
डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पूरे परिसर में ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं. तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि उससे किसी को कोई खतरा नहीं है. बता दें कि पूरे एनटीपीसी परिसर में जाल लगा दिया गया है. तेंदुए को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. वन विभाग की ओर से आस-पास के इलाकों में अलर्ट भी जारी किया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट..

बता दें कि दो एकड़ में एनटीपीसी प्लांट बना हुआ है, जिसके चलते तेंदुए को पकड़ने में समय लग रहा है. वन विभाग की तरफ से दो टीमें लगाई गई हैं. सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है, तेंदुए के पंजों के निशान की मदद से ट्रैकिंग जारी है. तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में बदमाशों ने महंत को मारी गोली, हालत गंभीर

दो टीमें कर रहीं निगरानी
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए से स्थानीय निवासियों को किसी भी तरह का खतरा नहीं है. सामान्य रूप से तेंदुआ लोगों पर हमला नहीं करता है. वहीं उनका कहना है कि तेंदुआ और इस प्रजाति के जानवर जब तक आदमखोर नहीं होते, लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. भोजन की बहुत ज्यादा कमी के कारण ही होता है. एनटीपीसी परिसर में तेंदुआ सघन वन क्षेत्र में रह रहा है. उसके पास भोजन की कोई कमी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.