ETV Bharat / bharat

CAA पर कांग्रेस का आरोप- दुनिया में भारत की छवि खराब कर रहे मोदी-शाह - CAA पर कांग्रेस का आरोप

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देशभर के विश्वविद्यालयों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई से कई छात्रों के घायल होने की खबर भी है. वस्तुत: सीएए का विभिन्न राजनीतिक पार्टियां भी प्रबल विरोध कर रही हैं. इस क्रम में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी, वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और सपा नेता जावेद अली खान ने ईटीवी भारत से बातचीत में प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं.

ETV BHARAT
राशिदअल्वी, सिब्बल, जावेद अली
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 5:23 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 6:31 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएसए) को लेकर जामिया, अलीगढ़, बनारस और बंगाल की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन जारी है और पुलिस के साथ झड़प में कई छात्रों के घायल होने की भी खबर है. कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली पुलिस द्वारा छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज का पुरजोर विरोध किया है.

कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि देश में जो भी उठापटक चल रही है, उसके पीछे गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं. उनके कारण पूरे विश्व में भारत की छवि खराब हो रही है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह देश की ऐसी तस्वीर बना देना चाहते हैं कि दुनिया के लोग हमसे नफरत करने लगें.'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी.

उन्होंने बीजीपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जामिया यूनिवर्सिटी में जो कुछ भी हुआ, वह बिना अमित शाह की मर्जी के संभव नहीं था. कॉलेज में लड़कियों को मारा गया. लड़कों को कमरों से निकाल कर मारा गया. बसों को आग लगाने का काम पुलिस ने किया है.

राशिद अल्वी ने कहा कि पुलिस यूनिवर्सिटी वीसी की अनुमति के बिना परिसर में घुस कर लोगों को मारा है. यह कृत्य बहुत ही निंदनीय है और इसके लिए पुलिस के साथ-साथ अमित शाह भी जिम्मेदार है.

'मोदी-अमित शाह विवादित बयान देना बंद करें'
जामिया विश्वविद्यालय मामले पर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्‍बल ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों को मारने-पीटने के निर्देश दिए गए थे, इस मामले की जांच होनी चाहिए.'

कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्‍बल.

सिब्बल ने कहा, हमने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि इस मामले की जांच की जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होगी, तब तक हम जांच की शुरुआत नहीं करेंगे.'

उन्होंने कहा, 'मैं यही कहूंगा कि पीएम मोदी और अमित शाह विवादित बयान देना बंद कर दें.'

पुलिस ने अमित शाह के निर्देश पर जामिया के छात्रों से की बदसलूकी
जामिया मामले पर सपा नेता जावेद अली खान ने गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर जामिया के छात्रों के साथ हॉस्टल, लाइब्रेरी में घुसकर बदसलूकी की है.

जावेद अली खान की प्रतिक्रिया.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने छात्रों की जिस तरह से हड्डियां तोड़ी हैं. यह कृत्य निहायत ही निंदनीय है.

बिना जांच के तय नहीं कर सकते कि दौषी कौन है
जामिया विवि मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि इस मामले की जांच हो और बिना जांच के तय नहीं कर सकते कि इस मामले का दोषी कौन है.'

आरजेडी सांसद मनोज झा.

मामले की जांच होनी चाहिए
सीपीआई नेता डी.राजा ने कहा कि पुलिस को जामिया के अंदर घुसने का आदेश किसने दिया, यह किसी को मालूम नहीं है और इसकी जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन यह कह रहा है कि हमने पुलिस को विश्वविद्यालय के अंदर घुसने का अनुमति नहीं दी थी. उन्होंने कहा कि जामिया विश्वविद्यालय में पुलिस द्वारा किया गया कृत्य बहुत ही निंदनीय है और इस मामले की अच्छे तरीके से जांच होनी चाहिए.

सीपीआई नेता डी. राजा की प्रतिक्रया.

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएसए) को लेकर जामिया, अलीगढ़, बनारस और बंगाल की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन जारी है और पुलिस के साथ झड़प में कई छात्रों के घायल होने की भी खबर है. कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली पुलिस द्वारा छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज का पुरजोर विरोध किया है.

कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि देश में जो भी उठापटक चल रही है, उसके पीछे गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं. उनके कारण पूरे विश्व में भारत की छवि खराब हो रही है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह देश की ऐसी तस्वीर बना देना चाहते हैं कि दुनिया के लोग हमसे नफरत करने लगें.'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी.

उन्होंने बीजीपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जामिया यूनिवर्सिटी में जो कुछ भी हुआ, वह बिना अमित शाह की मर्जी के संभव नहीं था. कॉलेज में लड़कियों को मारा गया. लड़कों को कमरों से निकाल कर मारा गया. बसों को आग लगाने का काम पुलिस ने किया है.

राशिद अल्वी ने कहा कि पुलिस यूनिवर्सिटी वीसी की अनुमति के बिना परिसर में घुस कर लोगों को मारा है. यह कृत्य बहुत ही निंदनीय है और इसके लिए पुलिस के साथ-साथ अमित शाह भी जिम्मेदार है.

'मोदी-अमित शाह विवादित बयान देना बंद करें'
जामिया विश्वविद्यालय मामले पर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्‍बल ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों को मारने-पीटने के निर्देश दिए गए थे, इस मामले की जांच होनी चाहिए.'

कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्‍बल.

सिब्बल ने कहा, हमने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि इस मामले की जांच की जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होगी, तब तक हम जांच की शुरुआत नहीं करेंगे.'

उन्होंने कहा, 'मैं यही कहूंगा कि पीएम मोदी और अमित शाह विवादित बयान देना बंद कर दें.'

पुलिस ने अमित शाह के निर्देश पर जामिया के छात्रों से की बदसलूकी
जामिया मामले पर सपा नेता जावेद अली खान ने गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर जामिया के छात्रों के साथ हॉस्टल, लाइब्रेरी में घुसकर बदसलूकी की है.

जावेद अली खान की प्रतिक्रिया.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने छात्रों की जिस तरह से हड्डियां तोड़ी हैं. यह कृत्य निहायत ही निंदनीय है.

बिना जांच के तय नहीं कर सकते कि दौषी कौन है
जामिया विवि मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि इस मामले की जांच हो और बिना जांच के तय नहीं कर सकते कि इस मामले का दोषी कौन है.'

आरजेडी सांसद मनोज झा.

मामले की जांच होनी चाहिए
सीपीआई नेता डी.राजा ने कहा कि पुलिस को जामिया के अंदर घुसने का आदेश किसने दिया, यह किसी को मालूम नहीं है और इसकी जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन यह कह रहा है कि हमने पुलिस को विश्वविद्यालय के अंदर घुसने का अनुमति नहीं दी थी. उन्होंने कहा कि जामिया विश्वविद्यालय में पुलिस द्वारा किया गया कृत्य बहुत ही निंदनीय है और इस मामले की अच्छे तरीके से जांच होनी चाहिए.

सीपीआई नेता डी. राजा की प्रतिक्रया.
Intro:नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन ऐक्ट को ले कर जामिया, अलिगढ़, बनारस और बंगाल की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन जारी है जिसके चलते कई छात्रों के घायल होने की भी खबर है। कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली पुलिस द्वारा छात्रों पर किये गये हमले का पुरजोर विरोध किया है। इस मुद्दे को ले कर भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस ने ये कहा है कि देश में जो भी उठापटक चल रही है उसके पीछे गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार है जिनके कारण पूरे विश्व में भारत की छवि खराब हो रही है।


Body:ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भारत की कैसी तस्वीर बना देना चाहते हैं जिससे पूरा विश्व हमसे नफरत करें। जामिया यूनिवर्सिटी में जो कुछ भी हुआ वह बिना अमित शाह जी की मर्जी के संभव नहीं था कॉलेज में लड़कियों को मारा गया है, बसों को चलाया गया, बहुत निंदनीय है इसके लिए इसके लिये दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अमित शाह भी जिम्मेदार है।"

हालांकि जामिया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल के लिए वहां के लोकल लीडर्स का भी हाथ बताया जा रहा है जिन्होंने छात्रों को भड़काने और तोड़फोड़ करने का काम किया है। " अगर यह बात सच है तो फिर मिली पुलिस को जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र से मारपीट नहीं करनी चाहिए थी। सभी के पास दिल्ली पुलिस द्वारा की गई मारपीट और तोड़फोड़ की वीडियो हैं। जामिया में जो कुछ भी हुआ उस पर छानबीन होनी चाहिए जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए," अलवी ने कहा।


Conclusion:
Last Updated : Dec 16, 2019, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.