मुंबई : कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के नेताओं ने राजभवन में अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान तीनों दलों के नेताओं ने राजभवन में सरकार बनाने के लिए पत्र दिया और कहा कि भाजपा सरकार के पास बहुमत नहीं है.
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, 'हमने राज्यपाल को 162 विधायकों के समर्थन का पत्र दिया है. लोकतंत्र में बहुमत संख्या महत्व रखती है. हम चाहते हैं कि 23 नवंबर को गठित अल्पसंख्यक सरकार को इस्तीफा दे क्योंकि वे बहुमत साबित नहीं कर सकते हैं, जिनके पास बहुमत है उन्हें मौका दिया जाना चाहिए.'
एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने कहा कि उन्होंने आज सुबह 10 बजे एकनाथ शिंदे, बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण, विनायक राउत के साथ मिलकरे तीनों दलों की ओर से राज्यपाल को एक पत्र दिया, जिसमें 162 विधायकों का समर्थन की बात कही गई है.
पाटिल ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में मौजूदा सरकार झूठे कागजात और दस्तावेजों के आधार पर बनाई गई है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस बोली- शिवसेना, NCP अभी भी एकजुट
इससे पहले तीनों दलों के नेताओं ने गठबंधन के विधायकों के समर्थन वाला एक पत्र राजभवन में अधिकारियों को सौंपा. नेताओं ने सरकार बनाने का दावा करते कहा कि वर्तमान सरकार के पास संख्या नहीं है.