कोलकाता : रात भर हुई मूसलाधार बारिश के कारण एनएच -10 सहित कालिम्पोंग जिले में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है जिसके कारण सिक्किम का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 अवरुद्ध हो गया.
![मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/wb-darj-01-landslide-nh-10-7205425_07072020114015_0707f_1594102215_398_0707newsroom_1594104736_611.jpg)
![रास्ते पर पड़ी दरार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/wb-darj-01-landslide-nh-10-7205425_07072020114015_0707f_1594102215_947_0707newsroom_1594104736_850.jpg)
राष्ट्रीय राजमार्ग 10 सिक्किम की राजधानी गंगटोक को पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग और सिलीगुड़ी से जोड़ता है. सप्ताह भर से हो रहे मूस्लाधार बारिश के बीच कलिम्पोंग के पास 29-मील के पास भूस्खलन हुआ. पूर्वी हिमालय की तलहटी में तेज बारिश के कारण भूस्खलन हुआ था.
![बारिश ने बढ़ाई मुसीबत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/wb-darj-01-landslide-nh-10-7205425_07072020114015_0707f_1594102215_424_0707newsroom_1594104736_168.jpg)
पढ़ें- मूसलाधार बारिश के बाद मुंबई और ठाणे के बाशिंदों को तनिक राहत
सूत्रों के अनुसार स्थानीय प्रशासन वर्तमान में लगे ट्रैफिक को हटाने में व्यस्त है, लेकिन पहाड़ी इलाकों से मलबा हटाने की गति धीमी है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने 9 जुलाई से 12 जुलाई के बीच पश्चिम बंगाल के तीन जिलों दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है, जो उत्तर बंगाल के बड़े इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर सकती है.