ETV Bharat / bharat

लालू के परिवार का विवाद फिर आया सामने, चंद्रिका राय ने बेटी का सामान लेने से इंकार किया - ऐश्वर्या राय

लालू प्रसाद यादव के परिवार का विवाद फिर सामने आया है. तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या का सामान वापस उनके घर भेज दिया था, लेकिन उनके ससुर चंद्रिका राय ने सामान उतारने से मना कर दिया. इसके बाद फिर से लालू के परिवार का मामला चर्चा में आ गया है. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
लालू प्रसाद.
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 11:47 PM IST

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय का वैवाहिक विवाद एक बार फिर सामने आया है. तेज प्रताप के ससुर तथा राजद विधायक चंद्रिका राय ने अपनी बेटी का सामान गाड़ी से उतरवाने से इस आशंका में मना कर दिया कि उनके परिवार को फंसाने के लिए उसमें कोई आपत्तिजनक चीज हो सकती है.

राजद विधायक चंद्रिका राय ने शास्त्री नगर पुलिस थाने में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई है. राय ने जोर देकर कहा कि कल रात जो सामान उनके घर भेजा गया उसे वह तभी लेंगे जब वहां प्रसाद के परिवार का कोई सदस्य और इसकी निगरानी के लिए कोई मजिस्ट्रेट उपस्थित हों.

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी बहू ऐश्वर्या को पिछले हफ्ते अपने घर से कथित रूप से निकाल दिया. ऐश्वर्या का ससुराल और मायका कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है.

शास्त्री नगर के एसएचओ विमलेंदु कुमार ने बताया कि चंद्रिका राय ने राबड़ी देवी के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, वह कोई संज्ञेय अपराध नहीं है, इसलिए हमलोग प्रारंभिक जांच कर रहे हैं और बाद में अगर जरूरत पड़ती है तो हम संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करेंगे.

यह हाई वोल्टेज ड्रामा गुरूवार देर रात शुरू हुआ जब दो पिक अप वाहन ऐश्वर्या का सामान लेकर चंद्रिका राय के आवास पर पहुंचे जहां ऐश्वर्या एक हफ्ते से रह रही हैं. इन दोनों वाहनों में राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले से सामान लोड किया गया था.

विधायक के सुरक्षा गार्डों ने जब उन्हें इसकी जानकारी दी तो वह अत्यंत नाराज हो गए. राय के पिता दारोगा प्रसाद राय 1970 के दशक में बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

राय ने मौके पर मौजूद संवाददाताओं से कहा, हमें इसकी जानकारी नहीं है कि इसमें क्या क्या सामान है. हमने केवल अपनी बेटी का मोबाइल फोन, आभूषण और उसके पास मौजूद कुछ नकदी की मांग की थी. मुझे लगता है कि उन्होंने उन सामान को अपने पास रखा है और हमारे पास कूड़े का यह ढेर भेज दिया है.

पढ़ें : बिहार : ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

उन्होंने कहा, हम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति के बिना इन सामान को उतरवाने की अनुमति नहीं दे सकते हैं. उनके (प्रसाद के परिवार के) चरित्र को देखते हुए हो सकता है कि इसमें उन्होंने शराब की बोतलें अथवा कुछ अन्य अवैध सामान हमें फंसाने के लिए भेज दिया हो. उनके परिवार का कोई व्यक्ति यहां क्यों नहीं मौजूद है जो कानूनी तौर पर जरूरी है.

लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा, उनका (राय का) यह आरोप घिनौना है कि हमने नकदी और आभूषण अपने पास रख लिये हैं... वह सामान उतारने की अनुमति क्यों नहीं देते हैं. वह उसकी वीडियोग्राफी करा सकते हैं.

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय का वैवाहिक विवाद एक बार फिर सामने आया है. तेज प्रताप के ससुर तथा राजद विधायक चंद्रिका राय ने अपनी बेटी का सामान गाड़ी से उतरवाने से इस आशंका में मना कर दिया कि उनके परिवार को फंसाने के लिए उसमें कोई आपत्तिजनक चीज हो सकती है.

राजद विधायक चंद्रिका राय ने शास्त्री नगर पुलिस थाने में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई है. राय ने जोर देकर कहा कि कल रात जो सामान उनके घर भेजा गया उसे वह तभी लेंगे जब वहां प्रसाद के परिवार का कोई सदस्य और इसकी निगरानी के लिए कोई मजिस्ट्रेट उपस्थित हों.

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी बहू ऐश्वर्या को पिछले हफ्ते अपने घर से कथित रूप से निकाल दिया. ऐश्वर्या का ससुराल और मायका कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है.

शास्त्री नगर के एसएचओ विमलेंदु कुमार ने बताया कि चंद्रिका राय ने राबड़ी देवी के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, वह कोई संज्ञेय अपराध नहीं है, इसलिए हमलोग प्रारंभिक जांच कर रहे हैं और बाद में अगर जरूरत पड़ती है तो हम संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करेंगे.

यह हाई वोल्टेज ड्रामा गुरूवार देर रात शुरू हुआ जब दो पिक अप वाहन ऐश्वर्या का सामान लेकर चंद्रिका राय के आवास पर पहुंचे जहां ऐश्वर्या एक हफ्ते से रह रही हैं. इन दोनों वाहनों में राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले से सामान लोड किया गया था.

विधायक के सुरक्षा गार्डों ने जब उन्हें इसकी जानकारी दी तो वह अत्यंत नाराज हो गए. राय के पिता दारोगा प्रसाद राय 1970 के दशक में बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

राय ने मौके पर मौजूद संवाददाताओं से कहा, हमें इसकी जानकारी नहीं है कि इसमें क्या क्या सामान है. हमने केवल अपनी बेटी का मोबाइल फोन, आभूषण और उसके पास मौजूद कुछ नकदी की मांग की थी. मुझे लगता है कि उन्होंने उन सामान को अपने पास रखा है और हमारे पास कूड़े का यह ढेर भेज दिया है.

पढ़ें : बिहार : ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

उन्होंने कहा, हम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति के बिना इन सामान को उतरवाने की अनुमति नहीं दे सकते हैं. उनके (प्रसाद के परिवार के) चरित्र को देखते हुए हो सकता है कि इसमें उन्होंने शराब की बोतलें अथवा कुछ अन्य अवैध सामान हमें फंसाने के लिए भेज दिया हो. उनके परिवार का कोई व्यक्ति यहां क्यों नहीं मौजूद है जो कानूनी तौर पर जरूरी है.

लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा, उनका (राय का) यह आरोप घिनौना है कि हमने नकदी और आभूषण अपने पास रख लिये हैं... वह सामान उतारने की अनुमति क्यों नहीं देते हैं. वह उसकी वीडियोग्राफी करा सकते हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.PATNA CAL18
BH-LALU AISHWARYA (R)
Lalu Prasads family drama touches a new low
         (Eds: Adding some words in the intro)
         Patna, Dec 27 (PTI) The marital dispute between Lalu
Prasad's elder son Tej Pratap Yadav and Aishwarya Roy touched
a new low on Friday with her father, RJD MLA Chandrika Roy
refusing to allow unloading of vehicles laden with her
personal belongings for fear that incriminating objects might
have been concealed in it to frame his family in a false case.
         Roy also lodged a complaint with the Shastri Nagar
police station in the city insisting that the goods sent to
his home last night cannot be unloaded without the presence of
any member of Prasad's family and with no magistrate in
attendance to supervise the process.
         Aishwarya Roy had been allegedly driven out of her
marital home, a few hundred meters away from her parents'
house, by her mother-in-law, former chief minister Rabri Devi
last week.
         The allegations leveled by Chandrika Roy against
Rabri Devi do not amount to any cognizable offence. Hence we
are conducting a preliminary inquiry. If at a later stage a
need arises, we may register an FIR under relevant sections,
Shastri Nagar SHO Vimalendu Kumar told PTI.
         The drama began late Thursday night when two pick-up
vans carrying Aishwaryas personal items, which were loaded at
Rabri Devis 10, Circular Road bungalow, reached Roy's
residence where his daughter has been staying for the past one
week.
         The MLA, whose late father Daroga Prasad Rai was a
chief minister of Bihar in the 1970s, got furious when his
security personnel informed him about it.
         Standing guard outside his residence in the biting
cold, Roy told reporters who had gathered at the spot We do
not know what items they have sent. We had only sought our
daughters mobile phone, jewellery and some cash that she was
in possession of. I think they have sent this heap of trash
keeping those items in their custody.
         We cannot allow unloading of these items in the
absence of a magistrate. Going by their (Prasads family)
conduct, they might conceal bottles of liquor or some other
illegal item to get us framed. And why is no member of their
family present, which is a legal requirement, Roy asked.
         Prasads eldest daughter Misa Bharti, who has been
accused alongside Rabri Devi of domestic violence by Aishwarya
Roy in an FIR she had lodged on Monday last, told news
channels I am right now in Delhi and appalled at the lowly
conduct of Chandrika Roy.
         "His (Roy's) charge that we might have concealed
illegal items, keeping cash jewelry etc. with ourselves is
disgusting. Why does he not allow unloading ? He can get
videography done.
         Bharti said We are in possession of a letter written
by Aishwaryas mother to womens help line demanding her
belongings. So we decided to return even all those items which
were received as gifts during the wedding. Hence such a large
volume. But Chandrika Roy wants to gain publicity out of
this.
         Aishwarya and Tej Pratap had tied the knot in May last
year at a glittering ceremony which was attended by Lalu
Prasad, who had come from Ranchi on parole since he is serving
sentences in the fodder scam cases.
         Tej Pratap, mercurial with an earthy demeanor in
contrast to his soft-spoken and urbane wife, filed a divorce
petition six months later.
         While Tej Pratap, MLA and former minister, stays in a
separate house allotted by the Bihar government, Aishwarya had
chosen to stay at Rabri Devis house in an attempt to save her
failed marriage until the bridges were burnt last week.
         The drivers of the vans were heard muttering under
their breath, We were hired for a few hours and we have ended
up spending the night hungry, awake and shivering in the cold.
Poor people like us are being made to suffer on account of
issues the rich families are having with each other. PTI NAC
KK
RG
RG
12272143
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.